India vs South Africa 2nd Test Day 5 Live Score: 'गंभीर युग' में भारत ने घर में फिर झेला क्लीन स्वीप, दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
IND vs SA 2nd Test Day 5 Live: दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीतने के बाद, गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया, जो रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार है।

India vs South Africa 2nd Test Day 5 Live Score: पांचवें दिन का खेल आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd Test Day 5 Live Score: 25 साल बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में आकर भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात दी। मौजूदा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया। इस सीरीज में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम का विनिंग फॉर्म बरकरार रहा। टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर से टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने यहां आकर 13 महीने पहले 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी तो विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हार का स्वाद चखाया है। कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत हासिल की थी और फिर गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से मात दी। इस तरह भारत की ये टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।