Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ WTC Final:तीसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर बनाए 101 रन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jun 2021 11:14 PM (IST)

    Ind vs NZ WTC Final भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत ने 217 रन बनाए। तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए थे।

    Hero Image
    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली व केन विलियमसन (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs NZ WTC Final आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने के वक्त कप्तान केन विलियमन 12 और रॉस टेलर 0 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड की पहली पारी, दो विकेट गिरे। 

    भारत के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और डोवेन कॉनवे ने सधी शुरुआत की है। दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 70 रन की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई जब 30 रन पर खेल रहे लेथम को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने कॉनवे को 54 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच करवाया भारत को दिलाया। 

    टीम इंडिया का पहली पारी, कोहली व रहाणे अर्धशतक से चूके

    भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका नील वैगनर ने दिया। उन्होंने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पगबाधा आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया।

    भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली ने 132 गेंदों पर 44 रन बनाए। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत अपना दम पहली पारी में नहीं दिखा पाए और वो 4 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हो गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें नील वैगनर ने कैच आउट करवा दिया। आर अश्विन की पारी का अंत टिम साउथी ने दिया और उन्होंने टीम के लिए 22 रन की पारी खेली। इशांत शर्मा 4 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। रवींद्र जडेजा को 15 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में जैमीसन ने 5, वैगनर व बोल्ट ने दो-दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया। 

    भारत की प्लेइंग इलेवन-

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

    डेवोन कोनवे, टाम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, ।

    भारत या न्यूजीलैंड, कौन बनेगा पहला टेस्ट चैंपियन

    टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार इस फाइनल मैच जीतने वाली टीम को ना सिर्फ ट्रॉफी मिलेगी बल्कि ये टीम दुनिया का पहला टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी। जो टीम चैंपियन बनेगी उसे पुरस्कार स्वरूप 12 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी जबकि उप-विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा भी दी जाएगी और अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में विजेता व उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी और दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच एक अगस्त 2019 को खेला गया था और फाइनल इस चैंपियनशिप का 60वां मुकाबला होगा।