Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ: भारत ने 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, T20 सीरीज में जीत से किया आगाज

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 03:48 PM (IST)

    Ind vs NZ 1st T20 Match Live ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

    Ind vs NZ: भारत ने 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, T20 सीरीज में जीत से किया आगाज

    नई दिल्ली, जेएनएन। India vs New Zealand 1st T20I Match Report: ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर रविवार 26 जनवरी को खेला जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। इस तरह 204 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाई। 

    कीवी टीम की ओर से ओपनर कोलिन मुनरो ने 59 रन, कप्तान केन विलियमसन ने तूफानी 51 रन की पारी खेली, जबकि रोस टेलर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया। वहीं, भारत की ओर से श्रेयस अय्यर 58 और मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 56 रन की तूफानी पारी खेली। 

    India vs New Zealand 1st T20I Match Scorecard

    भारत की पारी, केएल राहुल की फिफ्टी

    204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 6 गेंदों में 7 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर रोस टेलर के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद विराट और राहुल के बीच ताबड़तोड़ 99 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, केएल राहुल 27 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर ईश सोढ़ी का शिकार बने। राहुल का कैच साउदी ने पकड़ा।

    कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। कोहली 45 रन बनाकर टिकनेर की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट हुए। शिवम दुबे के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। दुबे 13 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर साउदी के हाथों कैच आउट हुए।   

    न्यूजीलैंड की पारी, मुनरो और विलियमसन की फिफ्टी

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने की। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम के खाते में बिना विकेट खोए 68 रन जोड़े। वहीं, 30 रन निजी स्कोर पर मार्टिन गप्टिल शिवम दुबे की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह कीवी टीम को पहला झटका लगा।

    कोलिन मुनरो ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 42वीं गेंद पर 59 रन की पारी खेलकर वे शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चहल के हाथों कैच आउट हो गए। अगले ही ओवर में कोलिन डिग्रैंडहोम बिना खाता खोले रवींद्र जडेजा की गेंद पर शिवम के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन ने 25 गेंदों में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला अर्धशतक जड़ा, लेकिन चहल की अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए।  

    मेजबान टीम को पांचवां झटका टिम साइफर्ट के रूप में लगा जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 1 रन बनाकर अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, रोस टेलर 54 और मिचेल सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 53 रन खर्च किए। 

    10 साल बाद किया T20I डेब्यू

    न्यूजीलैंड की टीम के लिए गेंदबाज Hamish Bennett ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। साल 2010 में भारत के खिलाफ टेस्ट और उसी साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हमिश ने 2020 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। 

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

    मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट(विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर

    भारतीय टीम इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है। कीवी टीम ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को मामूली अंतर से हराया था। हालांकि, कप्तान कोहली न्यूजीलैंड की टीम से बदला नहीं चाहते।

    T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने भारत पस्त 

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन दर्जनभर मुकाबलों में सिर्फ 3 बार भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, दोनों देशों के बीच एक मुकाबला रद रहा है। इसके अलावा साल 2016 से अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम ही ऐसी है, जिसने भारत को 3 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है। ऐसे में विराट आर्मी को कीवी टीम के खिलाफ सतर्क रहना होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner