IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से धोया, आखिरी टेस्ट में दी एक पारी और 64 रन से मात
IND vs ENG 5th Test Day-3:भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी। धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test Day 3: भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी। धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।
इंग्लैंड दूसरी पारी में 194 रन ही बना सकी। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन का योगदान दिया। आर अश्विन ने पांच विकेट चटकाए। कुलदीप और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय टीम शनिवार को अपनी पारी 473/8 के स्कोर से आगे बढ़ाएगी। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 255 रन की बढ़त बना ली थी और उसकी कोशिश इसे 300 रन तक पहुंचाने की होगी। पता हो कि इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई थी।
ध्यान दिला दें कि भारतीय टीम पहले ही सीरीज 3-1 से अपने कब्जे में कर चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड को मौजूदा टेस्ट सीरीज में 4-1 से पटखनी देने की है। भारत ने हैदराबाद टेस्ट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले तीनों टेस्ट लगातार जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।
भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में इंंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया। कुलदीप ने जो रूट को आउट कर भारत को 4-1 से सीरीज जीतने में मदद की। आर अश्विन ने पांच विकेट चटकाए। रूट ने 84 रन की पारी खेली।
जडेजा ने जो रूट और शोएब बशीर की साझेदारी तोड़ इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। बशीर ने 13 रन बनाए। इंग्लैंड अभी भी 70 रन पीछे हैं। रूट 78 रन बनाकर लड़ाई लड़ रहे।
46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 189/9
रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई। बुमराह ने पहले टॉम हार्टली को LBW किया। उसके बाद सटीक यार्कर से मार्क वुड को चलता किया। इंग्लैंड ने आठ विकेट गंवा दिया है। अभी वह 114 रन पीछे है।
रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 27वें ओवर में चौथी गेंद पर बेन फोक्स (8) को क्लीन बोल्ड करके अपना पांचवां शिकार पूरा किया। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 35वीं बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 34 बार यह कमाल किया था। बेन फोक्स 17 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
30 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 128/6। जो रूट 40* और टॉम हार्टले 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। कुलदीप यादव ने लंच के बाद पहला ओवर डाला, जिसमें जो रूट और बेन फोक्स ने एक-एक सिंगल लिया। इस ओवर में 2 रन बने।
24 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 105/5। जो रूट 35* और बेन फोक्स 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने जीत की तैयारी कर ली है। धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड की बैंड बजाते उसकी दूसरी पारी में पांच विकेट गिरा दिए हैं। बेन स्टोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड करके अपना चौथा शिकार किया। बेन स्टोक्स 10 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम पारी और विशाल अंतर से जीतने के मौके को हर हाल में भुनाना चाहेगी।
लंच तक इंग्लैंड ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जो रूट 34* रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत के स्कोर से 156 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम की दूसरी पारी के 21 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा कर लिया है, लेकिन उसने चार विकेट गंवा दिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट संघर्ष कर रहे हैं। भारतीय टीम की कोशिश लंच से पहले इंग्लैंड को एक और झटका देने की होगी।
21 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 101/4। जो रूट 32* और बेन स्टोक्स 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव ने गेंदबाजी आक्रमण पर आते ही कमाल दिखाया। अपने पहले ही ओवर में चाइनामैन ने चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जॉनी बेयरस्टो अपने 100वें टेस्ट की दूसरी पारी में 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने टेस्ट में तीसरी बार बेयरस्टो का शिकार किया। बेयरस्टो के आउट होने पर बेन स्टोक्स क्रीज पर आए।
18 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 94/4। जो रूट 26* और बेन स्टोक्स 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद आक्रामक रुख अख्तियार किया और तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। बेयरस्टो ने अश्विन को निशाना बनाया और उनकी गेंदों पर तीन छक्के जड़े। जो रूट और बेयरस्टो दोनों अब तक तीन-तीन बाउंड्री जमा चुके हैं। भारतीय टीम इस समय रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के साथ चौथे विकेट की तलाश में जुटी हुई है।
17 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 90/3। जो रूट 24* और जॉनी बेयरस्टो 38* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं। अश्विन ने ओली पोप को अपना तीसरा शिकार बनाया। अश्विन ने टेस्ट में सातवीं बार पोप को आउट किया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन द्वारा किए पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोप ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर स्क्वायर लेग की दिशा में गई। यशस्वी जायसवाल ने वहां कैच लपका। ओली पोप ने 23 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 41/3। जो रूट 12* और जॉनी बेयरस्टो 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की शुरुआत खराब कर दी है। ऑफ स्पिनर ने पारी के छठे ओवर में इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को शॉर्ट लेग पर सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराया। क्रॉली ने 16 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने पांचवीं बार जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया। जो रूट क्रीज पर आए।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 23/2। ओली पोप 17* और जो रूट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत बिगाड़ दी है। पारी का दूसरा ओवर करने आए अश्विन ने पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया। बेन डकेट महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार बेन डकेट को अपना शिकार बनाया।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर 2/1। जैक क्रॉली 0* और ओली पोप 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया। भारत की पहली पारी 124.1 ओवर में 477 रन पर ऑलआउट हुई। जसप्रीत बुमराह ने 64 गेंदों में दो चौके की मदद से 20 रन बनाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए यह टेस्ट खास बन गया, जहां उन्होंने अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए। वहीं, शोएब बशीर ने सीरीज में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। जल्द ही इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू होगी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गजब की उपलब्धि। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 शिकार पूरे किए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुलदीप यादव को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर अपना 700वां टेस्ट विकेट पूरा किया। टीम के साथियों ने जेम्स एंडरसन को इस कीर्तिमान पर बधाई दी। एंडरसन ने दर्शकों को गेंद दिखाकर अपनी उपलब्धि का अभिवादन किया और फिर अंपायर को गेंद सौंपी। कुलदीप यादव ने 69 गेंदों में दो चौके की मदद से 30 रन बनाए। कुलदीप के बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए।
124 ओवर के बाद भारत का स्कोर 477/9। जसप्रीत बुमराह 20* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 259 रन की हो चुकी है।
जेम्स एंडरसन ने दिन का दूसरा ओवर डाला, जिसमें एक रन खर्च किया। एंडरसन के 699 विकेट हो चुके हैं और उन्हें एक विकेट की तलाश है। भारतीय टीम 300 रन की बढ़त हासिल करने पर ध्यान दे रही है। बुमराह और कुलदीप संभलकर खेलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
122 ओवर के बाद भारत का स्कोर 476/8। कुलदीप यादव 29* और जसप्रीत बुमराह 20* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 258 रन की हुई।
शोएब बशीर ने तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। पारी का 121वां ओवर करने आए बशीर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। फिर पांचवीं गेंद पर कुलदीप ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। भारतीय टीम की नजरें 300 रन की बढ़त पर लगी हुई हैं। देखना होगा कि बुमराह-कुलदीप क्या कमाल करेंगे?
121 ओवर के बाद भारत का स्कोर 475/8। कुलदीप यादव 28* और जसप्रीत बुमराह 20* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 257 रन की हो चुकी है।
