IND vs ENG 1st Odi Highlights: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 'शुभ' जीत, मेजबान ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
Ind vs Eng 1st Odi Highlights: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 48.2 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को कटक में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की 87 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम 47.4 ओवर में 248 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 251 रन बना दिए।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। शुभमन गिल शतक से चूक गए। अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया।
3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल शतक से चूक गए। उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके भी लगाए। साकिब महमूद ने गिल का शिकार किया।
केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। आदिल राशिद ने केएल को कॉल एंड बोल्ड आउट किया। अब गिल का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं।
34वें ओवर में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। आदिल राशिद ने उन्हें बोल्ड किया। भारतीय टीम को जीत के लिए अब 28 रन चाहिए हैं। शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। गिल अपने शतक के करीब हैं।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल का इंग्लिश गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा है। दोनों बल्लेबाजों ने केवल 98 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर ली है। भारतीय टीम जीत की तरफ आसानी से बढ़ रही है। अक्षर पटेल ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पचासा पूरा किया।
33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/3। शुभमन गिल 80* और अक्षर पटेल 52* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल के बाद अक्षर पटेल ने आक्रामक रूख अपना लिया है। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 80 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम पहले वनडे में आसान जीत की तरफ बढ़ रही है।
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/3। शुभमन गिल 70* और अक्षर पटेल 45* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। इसके लिए उन्होंने 60 गेंदों का सहारा लिया। अपनी इस पारी में अब तक गिल 7 चौके लगा चुके हैं।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल बेहतर ढंग से भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। पटेल और गिल दोनों समय-समय पर बाउंड्री निकाल रहे हैं, जिससे रनगति में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। 20 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय टीम अभी तक आगे चल रही है।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 138/3। शुभमन गिल 35* और अक्षर पटेल 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम को 16वें ओवर में श्रेयस अय्यर के रूप में तगड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के स्पिनर जैकब बेथेल की गेंद पर अय्यर स्वीप शॉट खेलने गए, लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे जाकर पैड पर लगी। भारतीय बल्लेबाज ने डीआरएस भी लिया, लेकिन यह असफल रहा। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 113/3। शुभमन गिल 28* और अक्षर पटेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर का 19वां अर्धशतक
Half-century up in no time! ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
FIFTY number 1⃣9⃣ in ODIs for Shreyas Iyer 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/kU9voo4bx6
श्रेयस अय्यर को मानना पड़ेगा। केवल 30 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर और गिल की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने 14वें ओवर के अंत तक 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/2। श्रेयस अय्यर 57* और शुभमन गिल 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम ने 19 रन पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86 रन है। अय्यर फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं।
छठे ओवर में भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। खराम फॉर्म से जूझ रहे कप्तानर रोहित शर्मा ने 7 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। शाकिब महमूद ने इस मैच का पहला विकेट अपने नाम किया। अब श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
5वें ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। डेब्यू वनडे खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया।
3 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 7 रन है। रोहित और यशस्वी क्रीज पर डटे हुए हैं।
249 रनों के टारगेट को चेज करने भारतीय सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है। डेब्यू वनडे खेल रहे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया। इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया। पहले ओवर में 1 रन बना।
कुलदीप यादव ने साकिब महमूद को स्टंपिंग कराकर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। कुलदीप ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूद को स्टंपिंग कराया। साकिब महमूद ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 248 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली। कुछ ही देर में भारत की पारी शुरू होगी।
रवींद्र जडेजा आपकी तेज गेंदों का किसी के पास कोई जवाब नहीं। 47वां ओवर करने आए जड्डू ने चौथी गेंद 101 केपीएच की गति से डालकर आदिल राशिद को क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए। अब साकिब महमूद और जोफ्रा आर्चर के रूप में आखिरी जोड़ी क्रीज पर है।
47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 242/9। साकिब महमूद 1* और जोफ्रा आर्चर 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने धैर्य का परिचय देते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन जल्द ही वह जडेजा का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। जडेजा की गेंद पर बेथेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बाएं हाथ के बैटर ने 64 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। बेथेल के आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर क्रीज पर आए।
43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 220/8। आदिल राशिद 3* और जोफ्रा आर्चर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने 200 रन का स्कोर पार कर लिया है। जैकब बेथेल मेहमान टीम की उम्मीद बनकर खेल रहे हैं, जिन्हें ब्रायडन कार्स का साथ मिल रहा था। मगर मोहम्मद शमी ने इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। उन्होंने पारी के 40वें ओवर में ब्रायडन कार्स को क्लीन बोल्ड किया। कार्स ने 18 गेंदों में 10 रन बनाए। शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर प्रारूप में पहला विकेट झटका।
40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 206/7। जैकब बेथेल 40* और आदिल राशिद 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करना होगी। वह गेंदबाजी में शानदार परिवर्तन कर रहे हैं, जो नतीजे दे रहे हैं। रोहित ने 36वें ओवर में गेंद हर्षित राणा को सौंपी, जिन्होंने चौथी गेंद पर लियाम लिविंगस्टन को पवेलियन लौटा दिया। राणा ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर लिविंगस्टन ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा। मगर गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर राहुल के दस्तानों में जाकर समाईं। लियाम लिविंगस्टन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। राणा ने तीसरा शिकार किया। लिविंगस्टन के आउट होने पर ब्रायडन कार्स क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।
36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 184/6। जैकब बेथेल 30* और ब्रायडन कार्स 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पारी के 33वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को पांचवां झटका लगा। अक्षर पटेल ने जोस बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों (52 रन) के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 33 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन रहा।
जोस बटलर ने 58 गेंदों में 4 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने अपने करियर का 28वां अर्धशतक और भारत के खिलाफ पांचवां वनडे पचासा पूरा किया। भारतीय सरजमीं पर बटलर ने पहला वनडे अर्धशतक जमाया। उन्होंने जैकब बेथेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। दोनों बैटर्स ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संवार दिया है।
31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्केर 165/4। जोस बटलर 50* और जैकब बेथेल 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जोस बटलर और जैकब बेथेल इंग्लैंड की पारी संवारने में जुट गए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। बेथेल ने हार्दिक पांड्या द्वारा किए पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 8 रन बने।
28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 153/4। जोस बटलर 42* और जैकब बेथेल 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय फैंस बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद करेंगे।
Excellent Run-out 👍
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Sensational Catch 👌
Some fielding magic from #TeamIndia! 🪄 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @ShreyasIyer15 | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lOp9r6URE4
भारतीय स्पिनर्स ने बहुत ही जल्द 10 ओवर पूरे कर लिए। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 5-5 ओवर डाले। दोनों स्पिनर्स ने कुल मिलाकर 10 ओवर में 48 रन खर्च किए और 1 विकेट चटकाया। कुलदीप यादव अपनी लय में नजर नहीं आए और खर्चीले साबित हुए। जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की और 18 रन देकर एक विकेट चटकाया। जोस बटलर फिलहाल इंग्लैंड की तरफ से अकेले किला लड़ा रहे हैं। उन्हें अच्छे सहयोग की तलाश है।
24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 135/4। जोस बटलर 36* और जैकब बेथेल 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने पारी के 19वें ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जड्डू ने ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने 100 केपीएच की गति से सीधी गेंद डाली, जो रूट के पीछे वाले पैड पर जाकर लगी। हालांकि, रूट ने डीआरएस की मांग की, जो खत्म हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे अंपायर ने रीप्ले में जो रूट को आउट पाया। जो रूट 31 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैकब बेथेल क्रीज पर आए। जडेजा ने वनडे प्रारूप में चौथी बार रूट को आउट किया। इस ओवर में 1 रन बना और एक विकेट आया।
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 111/4। जैकब बेथेल 0* और जोस बटलर 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय स्पिनर्स ने गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाल ली है और इंग्लैंड की रनगति पर भी लगाम कस दी है। 16 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। इंग्लैंड ने 100 रन के पार अपना स्कोर पहुंचा लिया है। जोस बटलर और जो रूट क्रीज पर टिके हुए हैं।
16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 102/3। जो रूट 14* और जोस बटलर 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव पारी का 14वां ओवर करने आए। जो रूट ने तीसरी गेंद पर शानदार बाउंड्री जमाई। अगली ही गेंद पर उन्होंने तीन रन दौड़कर लिए। इस ओवर में 9 रन बने।
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 94/3। जो रूट 10* और जोस बटलर 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
दो युवाओं का गजब डेब्यू
𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗! ☺️👌
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
First ODI wicket for Harshit Rana ✅
First catch in ODIs for Yashasvi Jaiswal ✅
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPjmF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ii2GO6uWOm
भारतीय टीम के लिए नागपुर में दोनों डेब्यूटेंट भाग्यशाली साबित हुए। हर्षित राणा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट का शॉर्ट मिडविकेट पर दर्शनीय कैच लपका। जायसवाल और राणा दोनों भारत के लिए वनडे डेब्यू कर रहे हैं। पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर डकेट ने पुल शॉट खेला और यशस्वी जायसवाल ने पीछे दौड़ते हुए डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपका। बेन डकेट ने 29 गेंदों में छह चौके की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद राणा ने ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। राणा ने लेग स्टंप पर उछालभरी गेंद डाली, जिस पर ब्रूक ने बल्ला अड़ाया। राहुल ने बाएं ओर डाइव लगाकर आसान कैच लपका। ब्रूक खाता नहीं खोल सके। राणा को एक ही ओवर में दो विकेट मिले।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77/3। जो रूट 1* और जोस बटलर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड को पावरप्ले में अपनी गलती के कारण पहला झटका लगा है। पारी के 9वें ओवर में फिल सॉल्ट रन आउट होकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या द्वारा किए ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला और तेजी से दो रन पूरे किए। सॉल्ट तीसरा रन भी लेना चाहते थे, लेकिन डकेट ने ध्यान नहीं दिया। श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री के पास गेंद रोकी और विकेटकीपर राहुल को सटीक थ्रो दिया। राहुल ने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की। फिल सॉल्ट 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। सॉल्ट की जगह जो रूट क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 75/1। जो रूट 0* और बेन डकेट 31* रन बनाकर खेल रहे हैं।
फिल सॉल्ट ने हर्षित राणा द्वारा किए पारी के 6वें ओवर में चौके-छक्के की बरसात की। सॉल्ट ने राणा के इस ओवर में 26 रन बटोरे। पहली ही गेंद से सॉल्ट ने आक्रामक रवैया अपनाया और विकेटकीपर के ऊपर से सिक्स जमाया। अगली गेंद पर सॉल्ट ने स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। इसके बाद सॉल्ट ने ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा। इस तरह ओवर में 26 रन आए।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/0। फिल सॉल्ट 34* और बेन डकेट 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने पारी का पांचवां ओवर डाला। उन्होंने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की। फिर शमी ने चार गेंदें अच्छी डाली, जिस पर डकेट को रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला। पांचवीं गेंद पर डकेट ने आगे बढ़कर मिड ऑफ और कवर्स के बीच से चौका जमाया। आखिरी गेंद पर डकेट ने मिड ऑन के ऊपर से शॉट जमाया, जहां हार्दिक पांड्या कैच लेने से चूक गए। दरअसल, गेंद पांड्या से थोड़ी दूर थी। यह भी बाउंड्री पार गई। लगातार दो चौके डकेट के खाते में आए। इस ओवर में 9 रन बने।
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26/0। फिल सॉल्ट 8* और बेन डकेट 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। भारतीय टीम की तरफ से हर्षित राणा और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की है। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है। राणा ने पारी का चौथा ओवर डाला, जो कि मेडन रहा।
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17/0। फिल सॉल्ट 8* और बेन डकेट 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी भारत की तरफ से पहले वनडे मैच में पहला ओवर डालने आए और उन्होंने पहले ओवर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की। इंग्लैंड के ओपनर्स पहले ओवर में अपना खाता नहीं खोल सके।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हो गई है। फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड की तरफ से पारी का आगाज किया। भारत की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए।
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 के दौरान बताया कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। बीती रात से विराट कोहली के घुटने में दर्द होने लगा था और इस वजह से वह इस मैच से बाहर हैं।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू का मौका मिला है।
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले वनडे डेब्यू कैप सौंपी गई।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी यानी आज खेला जाना है। टॉस का सिक्का तुछ ही देर में उछलेगा।
श्रेयस अय्यर ने अपने एक्स पर कहा कि मुझे लगता है कि जो मुझे ये गैफ मिला आईसीसी से उससे मैंने काफी कुछ सीखा। सच कहूं तो मैं कामयाबी के पीछे नहीं भागता, मैं बस अुपने कुछ रूटीन और तैयारियों को फॉलो करता हूं, जो मुझे सफलता तक पहुंचाते हैं। मेरे लिए चैंपियंस मैं हूं। हमेशा हिमाग में ये रखना चाहिए कि आपको सपोर्ट करने के लिए कोई नहीं आप खुद हैं। अपने आप को ऊपर उठाते रहें, अपने आप को एक स्तर से दूसरे स्तर पर बदलते रहें और आप कभी भी फटे हुए दूध के लिए नहीं रोएँगे
⏪ A glorious year gone by ✨
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
And a special one with opportunities coming up 🏆
𝗗𝗲𝗳𝗶𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗦𝘂𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀 𝗳𝘁. 𝗦𝗵𝗿𝗲𝘆𝗮𝘀 𝗜𝘆𝗲𝗿 👌👌 - By @mihirlee_58
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 https://t.co/sqWsi7GM6d
नागुपर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में अगर विराट कोहली 94 रन बना लेते हैं तो वह अपने वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 295 मैच में 13,906 रन बनाए हैं। अगर कोहली ये कारनामा कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले तीसरे ही प्लेयर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने ये कमाल किया है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड से नाम हटा दिया गया और उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई। वरुण इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 14 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था। अब उन्हें नागपुर में मौका मिला सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उनके अलावा विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी और उसके बाद वह भी रन बनाने से जूझते नजर आए।
इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए देखा गया, जहां भी दोनों ने निराश ही किया। अब रोहित और कोहली वनडे फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं। आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित-कोहली पर हर किसी की नजरें होगी। हर कोई चाहेगा कि वह बड़ी पारी खेले।
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच अब 107 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें 58 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि 42 मैचों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिर भिड़ंत साल 2023 वनडे विश्व कप में हुई थी, जिसमें भारत ने लखनऊ में 110 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, साल 1974 में भारत-इंग्लैंड के बीच पहली बार भिड़ंत हुई थी।
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर में एमएस धोनी टॉप पर है, जिन्होंने 48 मैचों में 1546 रन बनाए। उनके बाद युवराज सिंह का नाम हैं, जिन्होंने 37 मैच में 1523 रन बनाए। युवराज के नाम हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने कटाक में साल 2017 में उन्होंने 150 रन बनाए थे।
टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से इंग्लैंड पर मिली जीत के साथ अब टीम इंडिया की नजरें 50 ओवर के इस फॉर्मेट में भी जीत हासिल करने पर है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें आज एक-दूसरे के साथ पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी।
भारतीय टीम करीब 183 दिनों के बाद वनडे मैच खेलने उतरेगी। आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका ने पहली बार 28 साल में भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती।
