Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indi vs Ban: मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत को मिली 343 रन की बड़ी बढ़त

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 05:05 PM (IST)

    India vs Bangladesh 1st Test 2nd day match Stumps इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत के पास इस समय 343 रन की बढ़त है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indi vs Ban: मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत को मिली 343 रन की बड़ी बढ़त

    नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Bangladesh 1st Test 2nd Day Match Live: भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत इस समय बांग्लादेश से 343 रन आगे हैं। दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक ठोका। मैच समाप्त होने तक भारत ने 114 ओवर में 6 विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा(60 रन) और उमेश यादव (35 रन) नाबाद लौटे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Bangladesh 1st Test Live Score

    भारत की पहली पारी, मयंक का दोहरा शतक

    दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने महज 68 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन पुजारा 54 रन के निजी स्कोर पर अबु जाएद की गेंद पर सैफ हसन के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, कप्तान विराट कोहली अबु जाएद की गेंद पर बिना खाता खोले LBW आउट हो गए।   

    भारत ने चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवाया जो शतक से चूक गए। रहाणे अबु जाएद की गेंद पर 86 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। भारत को पांचवां झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 330 गेंदों में 28 चौके 8 छक्के लगाकर 243 रन बनाकर आउट हुए। रिद्धिमान साहा ने इबादत हुसैन ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

    पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बनाए। 

    ये था मैच के पहले दिन का हाल

    दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के साथ बांग्लादेश की टीम ने अपनी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया। कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सिर्फ 150 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि उमेश यादव, आर अश्विन और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 

    उधर, जब टीम इंडिया अपनी पहली पारी में खेलने उतरी तो रोहित शर्मा के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा, जो सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 80 से ज्यादा रन जोड़े।