IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किया कब्जा, भारत के WTC Final का सपना हुआ चकनाचूर
IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उसने भारत के फाइनल खेलने के सपने को तोड़ दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 5th Test Live: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट मैच को तीसरे ही दिन छह विकेट से अपने नाम कर भारत को हरा दिया और 10 साल के सूखे को खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। इसी के साथ उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 161 रन बनाने थे जो उसने चार विकेट खोकर बना लिए और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
बीयू वेबस्टर ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा किए पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्र्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चैंपियन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा।
IND vs AUS 5th Test live score: ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंची
नीतीश रेड्डी पारी का 26वां ओवर करने आए। बीयू वेबस्टर ने पहली गेंद पर पंच मारकर दमदार चौका जमाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। अब कंगारू टीम जीत से केवल 11 रन दूर है जबकि उसके 6 विकेट शेष है।
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4। ट्रेविस हेड 32* और बीयू वेबस्टर 30* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test live score: जीत के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ट्रेविस हेड और बीयू वेबस्टर तेजी से रन बना रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है। भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरुरत है।
23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 134/4। ट्रेविस हेड 27* और बीयू वेबस्टर 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: मोहम्मद सिराज को मिली सफलता
मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया हेै। ख्वाजा सेट दिख रहे थे लेकिन 19वें ओवर की पहली ही गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरे सेशन शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह इसी सेशन में जीत हासिल करे और सीरीज पर कब्जा जमाए।
IND vs AUS Live Score: पहला सेशन खत्म
तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं और वह जीत से अभी 91 रन दूर है। इस सेशन में कुल सात विकेट गिरे जिसमें से चार विकेट भारत के थे। भारत को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है।
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ भी आउट
स्टीव स्मिथ भी आउट हो गए हैं और ये विकेट भी प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा। कृष्णा की गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और गेंद स्मिथ के बल्ले से टकरा कर गली में गई जहां यशस्वी जायसवाल ने उनका शानदार कैच लपका। स्मिथ टेस्ट में अपने 10,000 रन पूरा करने से चूक गए।
स्टीव स्मिथ- 4 रन, 9 गेंद
IND vs AUS: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया है। लाबुशेन ने गली पर सीधा कैच यशस्वी जायसवाल को दे दिया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी लग गया।
स्टीव स्मिथ: 6 रन, 20 गेंद 1x4
IND vs AUS: सैम कोनस्टास आउट
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है। सैम कोनस्टास आउट हो गए हैं। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन की राह दिखाई। वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लपका।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं है। आमतौर पर पहला ओवर बुमराह ही डालते हैं, लेकिन इस बार मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर फेंका।
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी सिमटी
स्कॉट बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर भारतीय पारी को 157 रनों पर समेट दिया है। टीम इडिया इस पारी में चार रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और इसी कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का टारगेट रखा है।
IND vs AUS Live Score: भारत ने खाया नौवां विकेट
भारत ने नौवां विकेट खो दिया है। स्कॉट बोलैंड ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की परेशानी को बढ़ा दिया और इस पारी में अपना पांचवां विकेट लिया। सिराज को स्लिप में ख्वाजा ने लपका।
IND vs AUS Live Score: बुमराह मैदान पर
सुंदर के आउट होने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए हैं। उनके आने से भारतीय फैंस को खुशी हुई होगी क्योंकि कल बुमराह चोट के कारण बाहर चले गए थे और दूसरे सेशन में उन्होंने गेंदबाजी नहींं की थी। बुमराह इस समय फिट रहे हैं और उनकी गेंदबाजी की भारत को काफी जरूरत भी है।
IND vs AUS: भारत का आठवां विकेट गिरा
भारत का आठवां विकेट गिर गया है। वॉशिंगटन सुंदर को पैट कमिंस ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। भारत के लिए ये बहुत बड़ा झटका है क्योंकि सुंदर से भारत को रनों की उम्मीद थी।
IND vs AUS Live Score: रवींद्र जडेजा आउट
रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं और इसी के साथ भारत का सातवां विकेट भी गिर गया है। पैट कमिंस ने जडेजा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
रवींद्र जडेजा- 13 रन, 45 गेंद 2x4
IND vs AUS Live Score: बुमराह पर सभी की नजरें
सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरेंगे? बुमराह को कल दूसरे सेशन में पीठ में चोट लग गई थी और इसी कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे। अभी तक उनकी चोट को लेकर ज्यादा अपडेट आया नहीं है।
IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा और सुंदर की जोड़ी से भारत को काफी उम्मीदें हैं। इस जोड़ी पर भारत को बड़ी बढ़त देने की जिम्मेदारी है।
IND vs AUS Live Score: सिडनी टेस्ट का आज तीसरा दिन
सिडनी टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इस समय मैच रोमांचक मोड पर है और आज ही के दिन मैच का फैसला निकल आए तो कोई हैरानी नहीं होगी। भारत के पास दूसरी पारी में चार विकेट बचे हैं और उसके पास 145 रनों की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्दी से जल्दी भारत को आउट कर लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि उसे एक मजबूत बढ़त मिले।
IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने दिन का अंत दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 141 रनों के साथ किया। टीम इंडिया के पास इस समय 145 रनों की बढ़त है। देखा जाए तो दूसरे दिन भारत का पलड़ा भारी रहा। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि, दूसरी पारी में एक बार फिर उसके दिग्गज बल्लेबाज फेल रहे सिर्फ ऋषभ पंत का बल्ला चाल जिन्होंने अर्धशतक जमाया।
IND vs AUS Live Score: रेड्डी सस्ते में हुए आउट
नीतीश रेड्डी के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड ने रेड्डी को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन है।
IND vs AUS Live Score: पंत आउट
ऋषभ पंत आउट हो गए हैं और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत की सांस मिली है। पंत जिस तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे मेजबान टीम की परेशान बढ़ रही थी। पैट कमिंस ने इस परेशानी को खत्म कर दिया।
पंत- 61 रन, 33 गेंद 6x4 4x6
IND vs AUS Live Score: पंत का अर्धशतक
ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने मिचेल स्टार्क पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया। ये 50 रन उन्होंने 28 गेंदों पर पूरे किए।
IND vs AUS: भारत के 100 रन पूरे
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। भारत की पूरी उम्मीदें इस समय ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर टिकी हुई हैं। इन दोनों के बीच साझेदारी होनी टीम इंडिया के लिहाज से काफी जरूरी है।
IND vs AUS: गिल आउट
भारत को एक और झटका लग गया है। शुभमन गिल आउट हो गए हैं। उन्हें बेयू वेबस्टर ने पवेलियन की राह दिखाई। गिल ने आगे निकलकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका शानदार कैच लपका।
शुभमन गिल- 13 रन, 15 गेंद 2x4
IND vs AUS: विराट कोहली फिर फेल
विराट कोहली एक बार फिर फेल हो गए हैं। पहली पारी की तरह ही स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और एक बार फिर कोहली ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में कैच हो गए।
IND vs AUS: यशस्वी आउट
भारत को दूसरा झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।
यशस्वी जायसवाल- 22 रन, 35 गेंद 4x4
IND vs AUS: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है। स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल को बोल्ड कर दिया है और इसी के साथ टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया। बोलैंड की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर स्टम्प में जा लगी।
केएल राहुल-13 रन, 20 गेंद 2x4
IND vs AUS: भारत की तेज शुरुआत
भारत ने दूसरी पारी की तेज शुरुआत की है और यशस्वी ने पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क पर चार चौके मार दिए हैं।
IND vs AUS: भारत की पारी शुरू
भारतीय टीम के दूसरी पारी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे हैं और इन दोनों पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है।
IND vs AUS: 181 रनों पर ढेर ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड को नौ रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 181 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ भारत ने चार रनों की ही सही बढ़त जरूर ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर को छू नहीं पाई। भारत के लिए सिराज और कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और बुमराह के हिस्से दो-दो विकेट आए।
IND vs AUS Live Score: वेबस्टर की पारी हुई खत्म
प्रसिद्ध कृष्णा ने बेयू वेबस्टर की पारी खत्म कर दी है। हालांकि, इसमें यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच का अहम रोल रहा। उन्होंने तीसरी स्लिप में उनका कैच लपका और ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा दिया।
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क आउट
भारत को एक और सफलता मिल गई है। मिचेल स्टार्क आउट हो गए हैं। केएल राहुल ने नीतीश रेड्डी की गेंद पर स्लिप में उनका शानदार कैच लपका। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है।
IND vs AUS Live Score: पैट कमिंस आउट
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है। पैट कमिंस आउट हो गए हैं। नीतीश रेड्डी की गेंद पर उन्होंने स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा दिया। इसी के साथ कमिंस और वेबस्टर की साझेदारी का अंत भी हो गया जो भारत के लिए राहत की बात है।
पैट कमिंस- 10 रन, 20 गेंद1x4
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया 150 रन के पार
बीयू वेबस्टर और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को 150 रन के पार पहुंचा दिया है। दोनों टीमों के बीच हर एक रन के लिए जोरदार टसल देखने को मिल रही है।
42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/6। पैट कमिंस 5* और बीयू वेबस्टर 49* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live: कृष्णा ने कैरी को किया बोल्ड
भारतीय टीम को छठा विकेट मिल गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 38वें ओवर में यह खोज पूरी की है। कृष्णा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया। कैरी ने 36 गेंदों में चार चौके की मदद से 21 रन बनाए। विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने टीम को जोशीला भाषण दिया। बहरहाल, एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद पैट कमिंस क्रीज पर आए।
38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/6। बीयू वेबस्टर 41* और पैट कमिंस 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: कैरी-वेबस्टर ने बढ़ाई सिरदर्दी
बीयू वेबस्टर और एलेक्स कैरी की जोड़ी क्रीज पर जम गई है। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जोड़ी इन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। टीम इंडिया के विकेट की तलाश जारी है। कंगारू बल्लेबाज 28 रन की साझेदारी पूरी कर चुके हैं।
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/5। एलेक्स कैरी 16* और बीयू वेबस्टर 37* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test live score: ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए
लंच के बाद ऑस्ट्र्रेलियाई टीम ने रन बनाने में तेजी बरती है। एलेक्स कैरी और बीयू वेबस्टर ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया है। विशेषकर कैरी शॉट खेलने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। 33 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। कैरी-वेबस्टर के बीच 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/5। एलेक्स कैरी 14* और बीयू वेबस्टर 34* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: रोहित शर्मा ने संन्यास की बात को नकारा
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक में प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा, मैंने इस टेस्ट से अपना नाम वापस लिया, लेकिन मैं कही नहीं जा रहा हूं। यह संन्यास या प्रारूप से दूर जाने वाली बात नहीं। कोई आदमी माइक, पेन या लेपटॉप लेकर क्या लिखता है या कहता है, यह मायने नहीं रखता। वो हमारे बारे में फैसला नहीं कर सकते। मैंने सिडनी आने के बाद प्लेइंग 11 से हटने का फैसला किया। हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि दो या छह महीने बाद आप रन नहीं बना पाओगे। मैं इतना जानने वाला परिपक्व हूं कि क्या कर रहा हूं।
IND vs AUS Live Score: पहला सेशन खत्म
दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। ये सेशन भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट अपने नाम किए। हालांकि, भारत ने थोड़े ज्यादा रन जरूर दे दिए। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन खर्च कर दिए। सिराज ने इस सेशन में भारत को दो सफलता दिलाईं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 101/5
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने स्मिथ को पवेलियन भेज दिया है। कृष्णा की गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और केएल राहुल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ स्मिथ और वेबस्टर की साझेदारी तोड़ दी है।
IND vs AUS: स्मिथ-वेबस्टर ने भारत को किया परेशान
एक समय लड़खड़ाती दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्मित और वेबस्टर ने संभाल लिया है। इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है और अब ये भारत के लिए परेशानी बन सकती है।
IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन
सिराज ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को बहुत बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा है। सिराज की गेंद हेड के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गई और केएल राहुल ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इस ओवर में ये सिराज की दूसरी सफलता है। इससे पहले सैम कोनस्टास उनका शिकार बने थे।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 12 ओवर, 39/4
IND vs AUS Live Score: सैम कोनस्टास आउट
अपनी आक्रामकता से इस मैच में टीम इंडिया में जान फूंकने वाले सैम कोनस्टास की पारी का अंत हो गया है। मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। सिराज की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा।
IND vs AUS: सिडनी में जमकर स्लेजिंग
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही भाषा में जवाब दे रहे हैं। पहले दिन के अंत में सैम कोनस्टास द्वारा बुमराह के खिलाफ आक्रामक रैवया दिखाने के बाद टीम इंडिया के एग्रेशन में इजाफा हुआ और दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से कुछ न कुछ कह रहे हैं जो उन्हें असहज कर रहा है। सबसे ज्यादा टारगेट कोनस्टास किए जा रहे हैं।
IND vs AUS: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है और ये सफलता दिलाई है टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने। बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने लाबुशेन का शिकार किया। गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बल्ले के पास से निकली और टीम इंडिया ने अपील की। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया जो सफल रहा।
IND vs AUS Live Score: सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन
सिडनी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे थे और भारतीय टीम को सस्ते में ढेर कर दिया था। हालांकि, भारत ने भी दिन का अंत एक सफलता के साथ किया था। और जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई थी। टीम इंडिया के गेंदबाज दूसरे दिन हावी होने की कोशिश करेंगे।
IND vs AUS: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है। उस्मान ख्वाजा आउट हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई।
उस्मान ख्वाजा- 2 रन, 10 गेंद
ऑस्ट्रेलिया- 3 ओवर, 9 रन
IND vs AUS: ख्वाजा को लगी चोट
ख्वाजा को पहले ही ओवर में चोट लग गई है। बुमराह द्वारा फेंकी गई ओवर की चौथी गेंद उनके हाथ में जाकर लगी और उनकी उंगली चोटिल हो गई। फिजियो इस समय ख्वाजा को देख रहे हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है। सैम कोनस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी मैदान पर है। जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं।
IND vs AUS: भारतीय पारी 185 रनों पर ढेर
पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया है। कमिंस की गेंद को पुल करने गए बुमराह स्टार्क द्वारा लपके गए। इसी के साथ टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई है।
बुमराह- 22 रन, 17 गेंद 3x4 1x6
टीम इंडिया- 185/10
IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को लगी गेंद
मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। उनके जबड़े में गेंद लग गई है। 70वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने बड़ा शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद उनके हाथ से टकरा कर जबड़े में जा लगी। फिजियो इस समय सिराज को देख रहे हैं।
IND vs AUS: भारत का नौवां विकेट गिरा
भारत का नौवां विकेट गिर गया है। प्रसिद्ध कृष्णा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। स्टार्क की गेंद पर कृष्णा ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया और सैम कोनस्टास द्वारा लपके गए।
IND vs AUS Live Score: भारत के 150 रन पूरे
भारतीय टीम की बल्लेबाजी जिस तरह से चल रही थी उससे लग रहा था कि उसका 150 रनों तक पहुंचना भी मुश्किल है। हालांकि, टीम इंडिया ने ये आंकड़ा पार कर लिया है। 67वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार बुमराह ने ये आंकड़ा पार किया।
भारत का स्कोर: 67 ओवर, 153/8
IND vs AUS Live Score: भारत को लगा एक और झटका
भारत को एक और झटका लगा है। पैट कमिंस ने सुंदर को पवेलियन भेज दिया है। 66वें ओवर की आखिरी गेंद कमिंस ने शॉर्ट फेंकी जिस पर सुंदर ने पुल करने की कोशिश की। सुंदर गेंद को कनेक्ट तो नहीं कर पाए, लेकिन गेंद उनके दस्तानों को हल्का सा छूती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
सुंदर- 14 रन, 30 गेंद 3x4
IND vs AUS Live Score: सुंदर को लगी चोट
सुंदर को चोट लग गई है। 66वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस की गेंद सुंदर के ग्रोइन पर लगी। सुंदर वहीं दर्द से तड़पने लगे। फिर फिजियो मैदान पर आए। अब सुंदर ठीक हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: रवींद्र जडेजा आउट
रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। 63वें ओवर की चौथी गेंद स्टार्क ने जडेजा के पैरों पर दी। भारतीय बल्लेबाज ने इस पर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद पैड पर लगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की तो अंपायरों ने जडेजा को आउट दे दिया। जडेजा ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
रवींद्र जडेजा- 26 रन, 95 गेंद 3x4
IND vs AUS: नीतीश रेड्डी आउट, बोलैंड हैट्रिक पर
पंत के जाने के बाद अगली ही गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेज दिया है। इस समय वह हैट्रिक पर हैं। नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक जमाया था। लेकिन इस बार वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। बोलैंड ने ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद फेंकी जिसने थोड़ा ज्यादा उछाल लिया और नीतीश के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास गई। स्मिथ ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
IND vs AUS Live Score: पंत लौटे पवेलियन
ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया है। वह आउट हो गए हैं। पंत को स्कॉट बोलैंड ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। इसी के साथ भारत ने अपना पांचवां विकेट खो दिया। बोलैंड की छोटी गेंद पर पंत ने पुल करने का प्रयास किया। वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। मिड ऑन पर कमिंस ने उनका कैच लपका।
पंत- 40 रन, 98 गेंद 3x4 1x6
IND vs AUS Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। जडेजा और पंत पर भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस साझेदारी को खतरनाक होने से पहले तोड़ने की है।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन खत्म
दूसरा सेशन खत्म हो गया है। भारत ने इस सेशन में पहले की तुलना में बेहतर खेल दिखाया। टीम इंडिया ने इस सेशन में एक ही विकेट खोया और ये विकेट विराट कोहली का था। इस समय पंत और जडेजा के कंधों पर टीम का भार है।
पंत- 32 नाबाद, जडेजा- 11 नाबाद
भारत का स्कोर: 50 ओवर- 107/4
IND vs AUS 5th Test Day-1 Live: पंत-जडेजा का फाइटबैक जारी
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा भारत की तरफ से फाइट बैक करने में जुटे हुए हैं। दोनों के बीच 15 रन की साझेदारी हो चुकी है। पिछले 13 ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को विकेट के लिए तरसाकर रखा है। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर टीम को संकट से उबारने में कामयाब हो।
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/4। ऋषभ पंत 19* और रवींद्र जडेजा 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test live score: पंत-जडेजा क्रीज पर जमे
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों साथ में क्रीज पर 8 ओवर बिता चुके हैं और 9 रन की साझेदारी कर चुके हैं। देखना होगा कि दोनों कितनी परिपक्वता से भारतीय पारी को संभालते हुए मुश्किल स्थिति से उबार पाते हैं।
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/4। ऋषभ पंत 14* और रवींद्र जडेजा 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test live score: लगातार चार ओवर मेडन
रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर किसी तरह टिकने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 4 ओवर बीत चुके हैं, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने एक भी रन नहीं बनाया। कंगारू गेंदबाजों ने लगातार चार ओवर मेडन डाले।
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/4। रवींद्र जडेजा 3* और ऋषभ पंत 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: बोलैंड ने बढ़ाई भारत की मुश्किल, कोहली को किया आउट
भारतीय टीम सिडनी में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पारी के 32वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली (17) को तीसरी स्लिप में वेबस्टर के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 69 गेंदों में 17 रन बनाए। कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वह आठ पारियों में सातवीं बार ऑफ स्टंप लाइन की गेंद पर आउट हुए। कोहली के आउट होने पर रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए।
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/4। ऋषभ पंत 10* और रवींद्र जडेजा 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 5th Test Day-1 live score: दूसरे सेशन का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली का साथ निभाने के लिए क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पारी का 27वां ओवर डाला, जिसमें दो रन खर्च किए।
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/3। विराट कोहली 12* और ऋषभ पंत 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS: गिल आउट
भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है। शुभमन गिल आउट हो गए हैं। नाथन लियोन ने उन्हें स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इसी के साथ दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है।
गिल: 20 रन, 64 गेंद 2x4
भारत का स्कोर: 25 ओवर, 57/3
IND vs AUS Live Score: शुभमन गिल और कोहली ने संभाली भारत की पारी
विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को काफी हद तक संभाल लिया है। अब बस इन दोनों को इस अच्छी शुरुआत को एक बड़ी साझेदारी में बदलने की जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले सेशन की समाप्ति से पहले एक और विकेट लेने की कोशिश में है।
भारत का स्कोर: 24 ओवर, 56/2
IND vs AUS Live Score: कोहली-गिल पर नजरें
भारत की नजरें इस समय कोहली और गिल पर टिकी हैं। दोनों ने टीम के भार को अपने कंधों पर उठा लिया है और उसे मुश्किल स्थिति में से बाहर निकालने में लगे हुए हैं।
भारत का स्कोर- 19 ओवर 50/2
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली बचे
विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए। स्कॉट बोलैंड की गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गई जहां स्टीव स्मिथ खड़े थे। स्मिथ ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हुए और गेंद हवा में उछाल दी और मार्नस लाबुशेन ने कैच लपक लिया। मैदानी अंपायरों को शक था कि कहीं गेंद जमीन पर तो नहीं लगी। फैसला तीसरे अंपायर के पास गया जिसमे रिप्ले में पता चला कि स्मिथ के हाथ से गेंद हल्की से जमीन को छुई है और इसलिए कोहली बच गए।
IND vs AUS Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका, यशस्वी आउट
भारत को दूसरा झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी को स्लिप में वेब्सटर के हाथों कैच कराया।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट
भारत का पहला विकेट गिर गया है। केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद मिचेल स्टार्क ने राहुल के पैरों पर दी जिसे उन्होंने फ्लिक करना चाहा और गेंद गई सीधा फील्डर सैम कोनस्टास के हाथों में चली गई।
केएल राहुल:- 4 रन, 14 गेंद
IND vs AUS Live Score: आखिरी मैच शुरू
आखिरी मैच शुरू हो चुका है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं। मिचेल स्टार्क पहला ओवर फेंक रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: सिडनी में पिंक टेस्ट
सिडनी में खेला जाने वाला ये न्यू ईयर टेस्ट पिंक टेस्ट मैच के नाम से भी जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का फाउंडेशन इस मैच में चैरिटी के माध्यम से कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद करता है और इसी कारण इसे पिंक टेस्ट कहा जाता है।
IND vs AUS Live Score: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच
कुछ ही देर में आखिरी मैच शुरू होगा। इस समय दोनों टीमें राष्ट्रीय गान के लिए मैदान पर हैं।
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
IND vs AUS Live Score: रोहित बाहर, भारत की पहले बल्लेबाजी
सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। वह आराम कर रहे है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श की जगह बेयू वेबस्टर को टीम में जगह मिली है।
IND vs AUS Live Score: क्या रोहित शर्मा होंगे बाहर?
इस मैच से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है और वो सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में खेलेंगे। अभी तक तो ये तय माना जा रहा है कि रोहित इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। वार्मअप के दौरान हडल में भी रोहित चुप-चाप खड़े थे और गंभीर, कोहली साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद वह ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया खत्म करेगी 46 साल का सूखा?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अगर भारत का रिकॉर्ड देखा जाए तो काफी खराब है। भारत ने 46 साल से यहां टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत ने यहां सिर्फ एक ही टेस्ट मैच जीता है और ये जीत 1978 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में आई थी। भारत ने इस मैदान पर कुल 13 मैच खेले है जिसमें से पांच मैच हारे हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं।
IND vs AUS LIve Score: ऑस्ट्रेलिया के पास सुनहरा मौका
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और चार मैच खत्म होने तक सीरीज मे 2-1 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 साल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार उसके पास इसे हासिल करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया उस फॉर्म में नजर नहीं आ रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अगर मेजबान टीम सिडनी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी और 10 साल का सूखा खत्म करेगी।
IND vs AUS Live Score: भारत के लिए करो या मरो मुकाबला
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाले ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो फिर उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए भी ये मैच भारत को जीतना होगा। पिछले 10 साल से ये ट्रॉफी भारत के ही पास है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास इसे वापस हासिल करने का मौका है।
IND vs AUS Live Score: आज से शुरू आखिरी लड़ाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी लड़ाई का आज पहला दिन है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। ये मैच कई लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम है।