IND Vs AUS 3rd Test Day 3 Match Highlights: खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन जल्द स्टंप्स का फैसला, भारत का स्कोर 51/4
India vs Australia 3rd Test Day 3 Highlights: ब्रिस्बेन में तीसरे दिन के खेल में लगातार बारिश और खराब रोशनी के चलते अंपायर्स ने खेल को समय से पहले समाप्त करने का एलान किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल तक 51/4 रन बनाए। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद रहे। भारतीय टीम को तीसरे दिन चार झटके लगे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में भारत को झटका लगा। मिचेल को दो सफलता मिली, तो जोश हेजलवुड और पैट कमिंस 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर हो रहा है।
ब्रिस्बेन में तीसरे दिन के खेल में लगातार बारिश और खराब रोशनी के चलते अंपायर्स ने खेल को समय से पहले समाप्त करने का एलान किया।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल तक 51/4 रन बनाए।
केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद रहे। भारतीय टीम को तीसरे दिन चार झटके लगे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में भारत को झटका लगा। मिचेल को दो सफलता मिली, तो जोश हेजलवुड और पैट कमिंस 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया।
- अगर बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें 46 टेस्ट मैच कंगारू टीम ने जीते, जबकि भारत ने 33 टेस्ट मैच जीते।
- गाबा के मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक ही मैच भारत ने जीता है, जबकि 6 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली। एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
India vs Australia 3rd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
ब्रिस्बेन में बारिश के बाद तीसरे दिन के खेल में जल्दी स्टंप्स का फैसला लिया गया। भारत का स्कोर तीसरे दिन के खेल के स्टंप्स तक 51/4 रहा। ब्रिस्बेन में बारिश के बार-बार होने के चलते काफी ब्रेक लिए गए। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी और गिल मिचेल स्टार्क का शिकार बने। फिर विराट कोहली जोश हेजलवुड का शिकार बने। पंत 9 रन बनाकर आउट हुए।
ब्रिस्बेन में एक बार फिर बारिश आ गई है और मैच रुक गया है। पिच पर कवर्स हैं और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट गए हैं। अगर अब बारिश ज्यादा देर तक चलती है तो अंपायर दिन का खेल खत्म करने का एलान कर सकते हैं।
बारिश की रुकवाट के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है और खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा पर टीम इंडिया को बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
ब्रिस्बेन में तेज बारिश की वजह से मैच को रोका गया है। अगर ऐसी बारिश होती रही तो लग रहा है कि तीसरे सेशन का खेल नहीं हो पाएगा।
बारिश के फिर से शुरू होने के बाद से ग्राउंड से अभी तक खेल शुरू होने की कोई जानकारी नहीं आई है। ब्रिस्बेन में अभी भी तेज बारिश है।
बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं और फिर से खेल 11:15 am पर शुरू होगा।
ब्रिस्बेन में तेज बारिश के चलते मैच रुका हुआ है। इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी टी ब्रेक पर हैं।
बारिश के कारण फिलहाल मैच रुका हुआ है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 397 रन से पीछे है।
पंत के आउट होने के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। 14वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/4 रहा। पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने चौका लगाया। फिर एक बार ब्रिस्बेन में बारिश शुरू हो गई।
पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान पंत ने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/4
पारी के 13वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 39 रन रहा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा।
बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है और अब खेल 9:15 बजे से शुरू होगा। ऋषभ पंत और और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने सिंगल लिया। इसके बाद फिर से ब्रिस्बेन में बारिश शुरू हो गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौटे। भारत का स्कोर 27/3 रहा।
पारी के 8वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 26 रन रहा। केएल (14) और पंत (3) रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों से हर किसी को उम्मीद है कि वह एक मजबूत साझेदारी बनाकर क्रीज पर टिक रहे।
लंच ब्रेक और बारिश रुकने के बाद अब खेल 8:25 am पर फिर से शुरू होगा। भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए। क्रीज पर ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी खेलने आएगी।
22 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। कोहली के आउट होते ही ऋषभ पंत क्रीज पर बल्ला लेकर पहुंचे, लेकिन अचानक बारिश होने लगी और उन्हें वापस जाना पड़ा। कवर्स से मैदान को फिलहाल ढका गया है। लंच ब्रेक लेने का फैसला लिया गया।
शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 9 रन रहा। केएल राहुल (3) और विराट कोहली (1) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत को 6 रन के स्कोर पर दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। मिचेल स्टार्क ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। ठीक ऐसा ही यशस्वी जायसवाल को भी आउट कराया गया था।
पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड की तेज तर्रार गेंद केएल राहुल के बाएं हाथ पर लगी। राहुल के ग्लव्स के ऊपर गेंद लगी। इस दौरान उनके हाथ से अचानक बल्ला छूटा और उन्हें दर्द में देख तुरंत फिजियो की टीम पहुंची। फिजियो की टीम ने उनके हाथ पर स्प्रे लगाया और उन्होंने फिर से बैटिंग जारी रखी।
यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उन्हें मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान यशस्वी 4 रन बनाकर चलते बने। ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की पारी का आगाज हो गया है। यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की।
ब्रिस्बेन में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर बनाया। अब भारतीय टीम से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।
पारी के 118वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। एलेक्स इस दौरान 70 रन बनाकर चलते बने। इस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 445 रन पर सिमटी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 152 रन की पारी, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स ने 70 रन की पारी खेलकर टीम को ये मजबूत स्कोर बनाने में मदद की।
पारी का 117वां ओवर मोहम्मद सिराज डालने आए। इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर सिराज ने नाथन लियोन को बोल्ड किया। इस दौरान नाथन 30 गेंदों पर 2 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 9वां विकेट गंवाया। 117 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 445/9 रहा।
पारी के 115वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा की गेंद पर नाथन को LBW आउट की अपील की गई। रोहित शर्मा रिव्यू लेने को लेकर कंफ्यूज दिख रहे थे, लेकिन पंत और जडेजा ने जिस तरह से पूरा विश्वास दिखाया तो रोहित ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू में देखा गया कि गेंद बल्ले को नहीं छुई थी और ये भारत का रिव्यू बेकार गया।
बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी जारी। क्रीज पर एलेक्स कैरी और नाथन लियोन की जोड़ी मौजूद हैं।
ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए गए हैं। अब तीसरे दिन का खेल 6:15AM से शुरू होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पारी के 112वें ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला और अब मैच को रोक दिया गया है। दोनों टीमों के प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे। मैदान की पिच को कवर्स से ढक दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट विकेट का अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में ये हाफ सेंचुरी पूरी की।
पारी के 111वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 434 रन रहा। नाथन 14 गेंदों का सामना करते हुए अभी तक खाता नहीं खोल पाए। एलेक्स कैरी (63) रन के साथ बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के 106वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क को पंत के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान स्टार्क 18 रन ही बना सके। 106 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 423/8 रहा। फिलहाल क्रीज पर एलेक्स कैरी (52) और नाथन लियोन (0*) की जोड़ी मौजूद हैं।
पारी के 103वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी ने चौका लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। 103 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 411/7 रहा। एलेक्स (51) और मिचेल (7) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की पारी 405/7 रन के आगे शुरू हुई। क्रीज पर एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की जोड़ी मौजूद हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट का तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी 5:20AM पर शुरू होना था, लेकिन इसमें 5 मिनट की देरी हुई। गीली आउट फील्ड होने के चलते मैच में थोड़ी-सी देरी हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरे दिन ब्रिस्बेन का मौसम डरावना है। बारिश के तीसरे दिन के खेल में होने के 90 प्रतिशत चांस है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 405 रन बनाए।
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर कंगारुओं ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए। क्रीज पर एलेक्स कैरी के साथ मिचेल स्टार्क अभी नाबाद रहकर वापस लौटे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-ेक सफलता मिली।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 400रन के पार पहुंच गया है। मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 98वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज को सफलता मिली। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को पंत के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान कमिंस 20 रन बनाकर चलते बने। पैट कमिंस और एलेक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी बनी।
93 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 356 रन रहा। एलेक्स केरी (19) और पैट कमिंस (11) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के 87वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 16 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने ट्रेविस हेड को पंत के हाथों कैच आउट कराया। ट्रेविस हेड 152 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पारी के 86वें ओवर में ट्रेविस हेड ने सिंगल लेकर अपने 150 रन पूरे किए। क्रीज पर अभी मिचेल मार्श उनके साथ बैटिंग कर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ आउट हो गए हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। 83वें ओवर की छठी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्मिथ का कैच लपका और उनकी शतकीय पारी का अंत किया।
स्टीव स्मिथ- 101 रन, 190 गेंद 12x4
स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन में शतक पूरा कर लिया है 82वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्मिथ ने शतक पूरा किया। ये स्मिथ का टेस्ट में कुल 33वां शतक है।
ट्रेविस-स्टीव के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। पारी के 77वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 282/3 रन रहा।
पारी के 72वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3विकेट के नुकसान पर 251 रन रहा। स्टीव स्मिथ (69) और ट्रेविस हेड (115) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूती दिलाई। 70वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 234 रन रहा। चायकाल तक ट्रेविस (103) और स्टीव (65) रन बनाकर नाबाद हैं।
गाबा के मैदान पर ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन के खेल में दमदार शतक ठोका। ये उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक रहा। भारत के खिलाफ उन्होंने तीसरा टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने एडिलेड के बाद गाबा में सेंचुरी जड़ी।
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। 67 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 222/3 रन बना लिए है।
पारी के 66वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन रहा। स्टीव (55) और ट्रेविस (93) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के 63वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टीव स्मिथ ने अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 42वें फिफ्टी रही। पारी के 63वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/3 रन रहा।
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया की पहली बार शतकीय साझेदारी हुई। पारी के 61 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/3 रन रहा।
पारी के 58वें ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 162 रन रहा। स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक जड़ने के करीब हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जड़ दिया है। ये उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। उनका साथ स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी बन चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन रहा। स्टीव (38) और ट्रेविस (39) रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी बन गई है।
पारी के 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों की नजर ट्रेविस-स्टीव स्मिथ के बीच बनती पार्टनरशिप को जल्द ही तोड़ने पर है। 45 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन रहा। स्टीव स्मिथ (30) और ट्रेविस (24) पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू। पारी के 44वें ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 110 रन रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र तक 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के बॉलर्स के नाम पहला सेशन रहा, जहां बुमराह ने दो विकेट, जबकि नीतीश रेड्डी ने एक विकेट लिया
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन रहा। क्रीज पर स्टीव स्मिथ (23) और ट्रेविस हेड (16) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद मोहम्मद सिराज हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटे। उनकी जगह आकाश दीप उनका ओवर पूरा करने आए। हालांकि, अब देखना होगा कि मोहम्मद सिराज कब तक वापस मैदान पर लौटते हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर के खेल तक 85/3 रन बना लिए हैं।
75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। पारी के 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन का कैच कोहली ने लपका। इस दौरान मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर चलते बने।
पारी के 33वें ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 72 रन रहा। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ही प्लेयर पारी को संभालने का काम कर रहे हैं।
भारतीय टीम की नजरें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट लेने पर बनी है। 28 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 25 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन रहा। मार्नस (7) और स्टीव स्मिथ (7) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पारी के 22वें ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 51 रन पर पहुंचा है। स्टीव (7) और मार्नस (7) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने नाथन को अपना शिकार बनाया। विराट कोहली ने उनका कैच लपका। इस दौरान नाथन 9 रन ही बना सके। 38 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। भारत के लिए दूसरे दिन बुमराह ने शानदार शुरुआत दिलाई।
बता दें कि बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में चौथी बार आउट किया।
भारतीय टीम को पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर पहली सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। बुमराह दूसरे दिन की शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।
बुमराह ने ख्वाजा को पिछले ओवर में भी खूब परेशान किया और शानदार लेंथ पर गेंद फेंकते हुए उन्होंने अंत में ख्वाजा को आउट किया। उस्मान 54 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
- पहला सेशन-5:20 Am से 7:50 Am
- दूसरे सेशन- 8:30 Am से 10:30 Am
- तीसरे सेशन- 10:50 Am से 12:50 Pm
पारी के 15वें ओवर में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इम्तिहान लेने शुरू किया। उस्मान ख्वाजा को चौथी गेंद पर LBW आउट होने की अपील को लेकर आवाज उठी, लेकिन ऋषभ पंत के भी मना करने के बाद कप्तान रोहित ने रिव्यू नहीं लिया। 15वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/0 रहा।
पारी के 14वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 29/0 रहा। नाथन (4) और उस्मान (19) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। आकाशदीप ने भारत की तरफ से पारी के 13.3 ओवर के बाद गेंदबाजी जारी रखी। उस्मान ख्वाजा और नाथन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
ब्रिस्बेन का मौसम बीते दिन यानी 14 दिसंबर से बेहतर है। पहले दिन के खेल में जहां बारिश ने खलल डाला और मैच सिर्फ 13.2 ओवर तक खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 28 रन का स्कोर बना लिया। अब दूसरे दिन ब्रिस्बेन टेस्ट में उम्मीद है कि खेल तय समय यानी आधे घंटे पहले 5:20 बजे से शुरू होगा। हालांकि, ब्रिस्बेन के आस-पास साउथ-ईस्ट एरिया में बारिश हुई है, तो गाबा में इसका असर देखने को मिल सतसकता है।