IND vs AUS Day 2 Report: नाथन लियोन ने झटके 8 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रन का आसान लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला है।

India vs Australia 3rd test day-2 report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी 163 रन पर ऑलआउट की और कंगारू टीम को जीतने के लिए 76 रन का आसान लक्ष्य मिला है। नाथन लियोन ने 8 विकेट झटके।
भारतीय पारी के ऑलआउट होने के बाद अंपायर्स ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन अपनी पारी शुरू करेगी। बता दें कि भारत की पहली पारी 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर ऑलआउट हुई थी। फिर भारत की दूसरी पारी 60.3 ओवर में 163 रन पर सिमटी।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी 156/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। पीटर हैंड्सकोंब (19) और कैमरन ग्रीन (21) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। अश्विन ने हैंड्सकोंब को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
मेहमान टीम ने अगले 12 रन में 6 विकेट गंवा दिए और उसकी पहली पारी 76.3 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हुई। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्दी आउट करने में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र जडेजा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए।
लियोन ने भारत को दबोचा
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त मिली। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही। शुभमन गिल (5) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद लियोन ने कप्तान रोहित शर्मा (12) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट कोहली (13) को मैथ्यू कुहनेमन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिस पर काफी बवाल हुआ।
चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर पर डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मुकाबला किया, लेकिन दूसरे छोर से नाथन लियोन भारत को एक के बाद एक तगड़े झटके देते जा रहे थे। जडेजा को लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस अय्यर को स्टार्क ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
भारतीय टीम देखते ही देखते दूसरी पारी में केवल 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 23.3 ओवर में एक मेडन सहित 64 रन देकर आठ विकेट लिए। मैथ्यू कुहनेमन और मिचेल स्टार्क को एक-एक सफलता मिली।
नाथन लियोन ने 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। लियोन ने सिराज को अपना आठवां शिकार बनाया। मोहम्मद सिराज 7 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का आसान लक्ष्य मिला। कंगारू टीम के पास सीरीज 1-2 से करने का शानदार मौका। नाथन लियोन ने 23.3 ओवर में एक मेडन सहित 64 रन देकर आठ विकेट लिए। इसी के साथ स्टंप्स की घोषणा। ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन बल्लेबाजी की शुरुआत करेगी।
अक्षर पटेल भारत की तरफ से किला लड़ा रहे हैं। उनकी कोशिश भारत को 100 रन के पार की बढ़त दिलाना है, जो कि बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। पटेल ने नाथन लियोन द्वारा किए पारी के 59वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाया।
59 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 163/9। अक्षर पटेल 15* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन।
नाथन लियोन ने पारी के 57वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई है। लियोन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। लियोन ने मिडिल स्टंप लाइन पर गेंद डाली, जिस पर पुजारा ने बल्ला अड़ाया। पुजारा को लगा कि गेंद चार रन के लिए जाएगी, लेकिन स्मिथ ने दाएं ओर डाइव लगाकर नीचा कैच लपका। बेहतरीन कैच। मानना पड़ेगा। चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। भारत को सातवां झटका लगा। इसके बाद लियोन ने उमेश यादव को खाता भी नहीं खोलने दिया और डीप मिडविकेट पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को 9वां झटका दिया। भारत की बढ़त 67 रन की हुई है।
57 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 155/9। अक्षर पटेल 7* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
भारतीय टीम को पारी के 49 ओवर की पहली गेंद पर आर अश्विन के रूप में सातवां झटका लगा। नाथन लियोन ने अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसके साथ ही दूसरी पारी में लियोन ने अपने 5 विकेट पूरे किए। इस दौरान अश्विन 16 रन बनाकर आउट हुए।
49 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 141/7 रहा। चेतेश्वर पुजारा (51*) और अक्षर पटेल (1*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन भारतीय पारी को संकट से उबारने में जुटे हुए हैं। इस बीच भारत ने अपनी बढ़त को 50 रन के पार कर लिया है। अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमन की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार चौका जमाया।
48 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 140/6। चेतेश्वर पुजारा 51* और रविचंद्रन अश्विन 16* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 20वां अर्धशतक जमाया है। पुजारा ने मैथ्यू कुहनेमन द्वारा किए पारी के 46वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों में पांच चौके की मदद से पचासा पूरा किया। भारतीय टीम और फैंस ने खड़े होकर पुजारा को सम्मान दिया। भारत की बढ़त 45 रन की हो गई है।
46 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 133/6। चेतेश्वर पुजारा 50* और रविचंद्रन अश्विन 10* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं। पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। भारत की बढ़त 40 रन की हो चुकी है।
44 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 128/6। चेतेश्वर पुजारा 47* और रविचंद्रन अश्विन 8* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
नाथन लियोन ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर केएस भरत को क्लीन बोल्ड करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लियोन ने अपना चौथा शिकार किया। केएस भरत 8 गेंदों में 3 रन बना सके। भारत की बढ़त अभी 33 रन पहुंची है और उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा पर भारतीय पारी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है।
41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/6। चेतेश्वर पुजारा 46* और रविचंद्रन अश्विन 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
मिचेल स्टार्क ने पारी के 38वें ओवर में दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को मिडविकेट पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। स्टार्क ने मिडिल और लेग स्टंप पर लेंथ बॉल डाली, जिस पर अय्यर ने मिडविकेट में शॉट खेला। वहां मौजूद ख्वाजा ने बाएं ओर डाइव लगाकर दर्शनीय कैच लपका। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। केएस भरत क्रीज पर आए।
38 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 115/5। चेतेश्वर पुजारा 45* और केएस भरत 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109 रन। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 197 रन।
चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद पुजारा-अय्यर क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 30 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त का बोझ उतार लिया है और अब मेहमान टीम को लक्ष्य देने के लिए जोर लगा रहा है।
37 ओवर में भारत की दूसरी पारी का स्कोर 4 विकेट खोकर 113 रन। श्रेयस अय्यर 26* और चेतेश्वर पुजारा 44* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी 109, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 197।
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 27वें ओवर में नाथन लियोन ने मात्र 1 रन लुटाए। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 73/3 रहा।
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 23 ओवर में कुह्नेमन की पहली गेंद विराट कोहली के हाथ पर जाकर लगी। इसके बाद तुरंत मैदान पर फीडियो पहुंचे। हालांकि, किंग कोहली ने बल्लेबाजी नहीं छोड़ी। वहीं, इस ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने चौका जमाया और अगली गेंद पर वह कुह्नेमन का शिकार बने। इस दौरान विराट कोहली 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
23 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 54/3 रहा।
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 22वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम की पारी को संभालते हुए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। चेतेश्वर पुजारा (20*) और विराट कोहली (9*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
22वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 50/2 रहा।
18वां ओवर टॉड मर्फी का मेडन ओवर रहा। इस ओवर में विराट कोहली कोई भी रन नहीं बना सके। बता दें कि विराट कोहली को मर्फी ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पवेलियन का रास्ता दिखाया था, ऐसे में किंग कोहली को मर्फी के सामने थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है।
18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 37/2 रहा।
15 ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। नाथन लियोन ने कप्तान रोहित शर्मा को LBW आउट किया। नाथन की तेजतर्रार गेंद पर रोहित टर्न के सहारे लेग साइड की ओर एक बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिडिल स्टंप के बीचों-बीच जा लगी और नाथन ने आउट की अपील की। इसके बाद रोहित ने रिव्यू भी लिया और वह इस दौरान एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रोहित शर्मा ने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/2 रहा।
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके है। अब तक टीम इंडिया ने शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट खोया है। वहीं, क्रीज पर इस वक्त चेतेश्वर पुजारा और रोहिच शर्मा की जोड़ी मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाजों से सभी को एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है।
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 22/1 रहा।
भारतीय टीम को दूसरी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नाथन लियोन का शिकार बने। इस गेंद पर गिल एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में थे, लेकिन गेंद पिच तक नहीं पहुंच पाई और इस प्रकार गिल बोल्ड हुए।
5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 15/1 रहा। रोहित शर्मा (6*) और चेतेश्वर पुजारा(0*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 4 ओवर के खेल तक टीम इंडिया ने 13 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (5*) और शुभमन गिल (4*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम इस वक्त 75 रन पीछे चल रही है।
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 13/0 रहा।
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई नजर आ रही है। कंगारू गेंदबाजों के आगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपने हाथ नहीं खोल पा रहे है। तीसरे ओवर में कुल 2 रन ही बन पाए।
3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 11/0
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त बना ली है। कंगारू टीम 197 रन पर ऑलआउट भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले ओवर में कुल 8 रन बने।
दूसरी पारी के पहले ओवर में भारत का स्कोर 8/0 रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 77 ओवर की तीसरे गेंद पर आर अश्विन ने नाथन लियोन को आउट किया। इस दौरान नाथन 5 रन ही बना पाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को उमेश यादव और आर अश्विन ने 197 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम को 88 रन की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 76ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया। इसके साथ ही उमेश ने इस पारी में अपने तीन विकेट हासिल किए। उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 75 ओवर की पहली गेंद पर आर अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW आउट किया। इस दौरान कैरी 7 गेंदों पर 3 रन ही बना सके। अश्विन और उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक-एक करके लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 75 ओवर के बाद 196/8 रहा।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पारी के 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड आउट किया। इस विकेट के साथ ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। मिचेल स्टार्क इस दौरान 3 गेंदों पर मात्र 1 रन ही बना पाए।
74 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/7 रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 72 ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि उमेश ने मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद डाली और यह गेंद पहले कैमरून के पैड्स पर लगी और अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन ग्रीन ने रिव्यू लिया और अंत में अंपायर्स कॉल पर डिसिजन लिया और कैमरून ग्रीन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर एलेस कैरी और मिचेल स्टार्क मौजूद है।
72 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/6 रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 71 ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने पीटर हैंड्सकोंब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने पीटर को फॉर्वड शॉर्ट लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान पीटर हैंड्सकोंब 98 गेंदों का सामना करते हुए महज 19 रन ही बना पाए।
71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 186/5 रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 64वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरून ग्रीन ने मौका देखते हुए एक शानदार चौका जमाया। इस ओवर में कुल 4 रन बने।
64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 171/4 रहा।
दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे है। लगातार कंगारू बैट्समैन सिंगल्स ले रहे है। 63वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उनके ओवर में कोई रन नहीं बना पाया।
63 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 167/4 रहा।
59 और 60 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मात्र 2-2 रन बना पाए। 60 ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने पीटर हैंड्सकोंब को आउट करने की अपील भी की, लेकिन कोई रिव्यू नहीं लिया गया।
60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164/4 रहा।
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पारी के 55वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब और कैमरून ग्रीन कोई भी रन नहीं बना पाए। यह ओवर मेडन ओवर रहा।
इसके बाद अगला ओवर रवींद्र जडेजा डालने आए और इस ओवर में जडेजा ने भी किफायती गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाज इस ओवर में भी कोई रन नहीं बना पाए।
56वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 156/4 रहा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पीटर हैंड्सकोंब और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं। पहला ओवर भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज डालने आए है।
बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह 109 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
ट्रेविस हेड (9) रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कंगारू टीम की तरफ से अउस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने टीम की पारी को संभाला। वहीं, जडेजा ने कंगारू बल्लेबाजों का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जडेजा ने कुल 24 ओवर में 6 मेडन सहित 63 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 2.63 का रहा। इस प्रकार कंगारू टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और 47 रनों की बढ़त हासिल की।
