IND U19 vs SL U19 Live Score: भारत ने की श्रीलंका पर चढ़ाई, गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजी लड़खड़ाई
India U19 vs Sri Lanka U19 Live Score: भारत और श्रीलंका अंडर-19 टीमों के बीच शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर यह अहम मैच खेला जा रहा है।

अंडर-19 का पहला सेमीफाइनल।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India U19 vs Sri Lanka U19 Live Score: भारत और श्रीलंका अंडर-19 टीमों के बीच शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाए रह है। दुबई में बारिश के चलते यह मैच 20-20 ओवर का खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
IND U19 vs SL U19 Live: श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन
श्रीलंका ने 13 ओवर के बाद 84 रन बना लिए हैं। इस दौरान अपनी आधी से ज्यादा की टीम पवेलियन लौट गई है। 6 बल्लेबाज डग आउट में जा चुके हैं। कनिष्क चौहान दो विकेट ले चुके हैं।
IND U19 vs SL U19 Live: 10 ओवर समाप्त
श्रीलंका की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। दिन सारा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs SL U19 Live: श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई है। 5.1 ओवर के अंदर अपने तीन बल्लेबाज गंवा दिए हैं। टीम का स्कोर 28 रन है। देवेंद्रन ने एक विकेट लिया। तीसरा विकेट रन आउट के रूप में आया।
IND U19 vs SL U19 Live Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका
किशन सिंह ने भारत को दिन की पहली शुरुआत दिलाई है। पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंह ने दुलनीथ सिगेरा को दीपेश के हाथों कैच आउट कराया। दुलनीथ सिगेरा ने 7 गेंदों में 1 रन बनाया। विमथ दिनसारा क्रीज पर आए।
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 19/1। विरान चामुदिथ 14* और विमथ दिनसारा 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SL U19 Asia Cup Live Score: श्रीलंका की तेज शुरुआत
विरान चामुदिथ और दुलनीथ सिगेरा ने श्रीलंका को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण 20 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया है। विरान ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दो चौके और एक छक्का जमाया है।
2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 15/0। विरान चामुदिथ 14* और दुलनीथ सिगेरा 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Score: भारत की गेंदबाजी
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने शुक्रवार को एसीसी पुरुष एशिया कप अंडर-19 के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मुकाबला प्रति पारी 20 ओवर का किया गया है।
IND U19 vs SL U19 Live: दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत
अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बारिश के चलते यह मैच भी देर से शुरू हुआ है और 29-29 ओवर का खेला जा रहा है। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
IND U19 vs SL U19 Live: पिच पर लगाए गए स्टंप्स
अंपायर अभी मैदान पर एक गंभीर चर्चा कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि कुछ जरूरी फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राउंड्समैन को स्टंप लगाने का निर्देश दिया है, जिन्हें अब पिच पर ध्यान से लगाया जा रहा है। इस कदम से पता चलता है कि अधिकारी यह देख रहे हैं कि खेलने के लिए हालात सही हैं या नहीं, जिससे जल्द ही मैच शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।
मुख्य कवर पहले ही हटा दिए गए हैं। भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हैं, वार्म-अप कर रहे हैं और एक्शन के लिए तैयार हो रहे हैं। जल्द ही एक रोमांचक U19 एशिया कप सेमीफाइनल शुरू होने वाला है, जिससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों में उत्साह बढ़ रहा है।
IND U19 vs SL U19 Live Score: 3:30 बजे है कट ऑफ टाइम
भारत और श्रीलंका के बीच खेलने जाने वाले अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मैच अभी भी नहीं शुरू हो सका है। बारिश के चलते ग्राउंड पर पानी भर गया था। ग्राउंड्स मैन फील्ड को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। अगर यहां से मैच शुरू होता है तो ओवर्स में कटौती होगी। भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे मैच का कट ऑफ टाइम है। अगर 3:30 बजे से खेल शुरू होता है तो 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा।
IND U19 vs SL U19 Live: अंपायर्स आए मैदान पर
तीनों अंपायर मैदान पर आ गए हैं। मैदान से अब भी पानी निकाला जा रहा है। बाउंड्री लाइन पर बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है। अंपायर्स हेड पिच क्यूरेटर से बातचीत कर रहे। गीले आउट फील्ड की वजह से अभी भी टॉस में देरी हो रही है।
IND U19 vs SL U19 Live: बारिश का बना है मौसम
दुबई में बारिश के चलते अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच अभी शुरू नहीं हो सका है। गीले आउट फील्ड के चलते टॉस नहीं हो सका है। अंपायर लगभग 1 बजे के करीब निरीक्षण करेंगे। आसमान में अभी भी बादल घिरे हुए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live: कवर्स हटाए गए
अंपायर्स ने एक फिर मैदान का निरीक्षण किया है। पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। मैदान को पूरी तरह से सुखाने का कामजोरों पर है। दोनों टीमों के खिलाफ ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर वॉर्म-अप कर रहे हैं। ल ोकल समय 11 बजे (भारतीय समयानुसार, लगभग 1 बजे) अंपायर फिर निरीक्षण करेंगे।
IND U19 vs SL U19 Live Score: अभी भी मैच में देरी
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है। भारी बारिश के चलते मैदान बहुत ज्यादा गिला है। साथ ही कहीं-कहीं पानी जमा हुआ है। जिसे निकालने का जारी है।
IND U19 vs SL U19 Live: अंपायर्स ने किया निरीक्षण
अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। मैदान को सुखाने का काम तेजी से चल रहा है। फैंस स्टेडियम में मौजूद हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मैच का टॉस होगा।
IND U19 vs SL U19 Live: बारिश रुकी
दुबई में बारिश रुक गई है, लेकिन अभी भी टॉस में देरी हो रही है। क्योंकि आउटफील्ड बहुत गीला है। आज का मैच बेहद रोमांचक है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय टीम गजब की फॉर्म में है।
IND U19 vs SL U19 Live Score: गजब के फॉर्म में हैं यंग टीम इंडिया
भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने सभी मैच जीते। युवा टीम इंडिया ने सबसे पहले यूएई को 234 रन से धूल चटाई। फिर भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 90 रन से मात दी। ग्रुप ए में भारत ने अपने तीसरे लीग मैच में मलेशिया को रिकॉर्ड 315 रन से पटखनी दी।
IND U19 vs SL U19 Live Score: दुबई में मौसम ने बदली करवट
दुबई में भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। हालांकि, दुबई में मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है।
