India test squad Live: ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाने की क्या थी वजह? प्रमुख चयनकर्ता ने बताया कारण
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारत के दो दिग्गज क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया, जिसके बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाए जाना लगभग तय है जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पिछले कुछ समय में भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया और ऐसे में टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। हेड कोच गौतम गंभीर के साथ नए भारतीय स्क्वाड की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होगी। बीसीसीआई शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड की घोषणा कर सकता है। इससे जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये।
अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुनने की क्या वजह थी। अगरकर ने कहा, पंत पिछले चार-पांच साल से टेस्ट क्रिकेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने करीब 40 टेस्ट खेले हैं। गेम में उनका दृष्टिकोण हमेशा शानदार रहा और विकेटकीपर के रूप में उनका अनुभव मूल्यवान है। यही वजह है कि शुभमन गिल का डिप्टी उन्हें बनाया गया। वो अपने अनुभव के साथ गिल का समर्थन कर सकते हैं। पंत शानदार खिलाड़ी हैं। हम निश्चित ही उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं, जो आगामी सालों में टीम को आगे लेकर जाएंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईस्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईस्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। अजीत अगरकर टीम का ऐलान कर रहे हैं।
मुंबई स्थिति बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में चयन समिति की बैठक जारी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर भी बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हैं।
अजीत अगरकर बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे।
#WATCH | Mumbai | Indian Mens cricket team chief selector, Ajit Agarkar and BCCI Secretary Devajit Saikia arrive at the BCCI headquarters to attend the Board of Control for Cricket in India (BCCI) selection committee meeting. pic.twitter.com/hDU54soFm8
— ANI (@ANI) May 24, 2025
साई सुदर्शन की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत करीब 40 की है, लेकिन आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करके उन्होंने अपने चयन का दावा ठोका है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में 600 से ज्यादा रन बनाए। साई सुदर्शन की तकनीक शानदार है, जिसकी वजह से उनकी बहुत तारीफ होती है। साई सुदर्शन का इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाना लगभग तय है और वो प्लेइंग 11 में जगह पाने के मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद भारतीय टीम में नंबर-4 पर बड़ा अंतर आ गया है। इस बात पर काफी चर्चा चल रही है कि विराट कोहली की नंबर-4 की गद्दी को कौन संभालेगा? शुभमन गिल का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है, लेकिन उन पर कप्तानी का भी भार रह सकता है। ऐसे में करुण नायर, केएल राहुल और सरफराज खान में से किसी को आजमाया जा सकता है।
अभिमन्यु ईस्वरन ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है। 2017/18 से ईस्वरन की घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 61 की रही है। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की औसत उनसे बेहतर रही है। साई सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार की औसत ईस्वरन से कम रही है। यह ध्यान देने वाली बात है कि इंग्लैंड दौरे पर ईस्वरन ही भारत ए की कप्तानी करेंगे।
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 20 जून से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। युवा भारतीय टीम 18 साल का सूखा समाप्त करने के इरादे से इंग्लैंड रवाना होगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में इंग्लैंड को उसके घर में मात दी थी।
बीसीसीआई शनिवार को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है। रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत को नए कप्तान की जरुरत है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस राजगद्दी को संभालेगा। हालांकि, शुभमन गिल सबसे मजबूत दावेदार हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है।