WU19 T20 WC: भारतीय महिला टीम का विजयी अभियान जारी, अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन
विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। सुपर सिक्स के एक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। रविवार, 26 जनवरी को सुपर सिक्स ग्रुप-1 के एक मैच में बांग्लादेश पर जीत हासिल कर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाया। वैष्णवी शर्मा ने एक बार फिर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपने चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने उनका साथ दिया। वह अब टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं, जिनके नाम नौ विकेट दर्ज हैं।
For her effective bowling and taking 3️⃣ wickets, Vaishnavi Sharma is the Player of the Match 👏 #TeamIndia win by 8 wickets 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 26, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/gqvo3PMFUq#INDvBAN | #U19WorldCup pic.twitter.com/U7knONAnrq
7.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
टूर्नामेंट में अजेय भारत ने कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को हराया। उन्होंने 65 रनों का लक्ष्य 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया, जबकि टीम के पास आठ विकेट बचे थे। बल्लेबाजी में ओपनर गोंगडी त्रिशा ने महिला टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 31 गेंद पर 40 रन बनाकर कैच आउट हो गईं। उन्होंने पहले जी कमलिनी को खो दिया था, लेकिन सानिका चालके और कप्तान निकी की जोड़ी ने बिना किसी परेशानी के भारत को जीत दिला दी।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-2 में अपने पहले सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में ग्रुप 1 में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।
स्कॉटलैंड से होगा आखिरी सामना
गौरतलब हो कि टीमें ग्रुप स्टेज से अंक और परिणाम लेकर सुपर सिक्स में पहुंची हैं। भारत ने ग्रुप ए में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मलेशिया को हराया और श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर अपनी जीत के परिणाम सुपर सिक्स में ले गया, क्योंकि वे ग्रुप ए से भारत के साथ अगले चरण में पहुंच गए। सेमीफाइनल से पहले भारत अब अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड का सामना करेगा। आस्ट्रेलियाई टीम अपने अंतिम सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।