Champions Trophy 2025 में भारत की 'शुभ' शुरुआत, शमी की दुबई में दबंगई के बाद गिल की गुंडई; भारत की दमदार जीत
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। अपने पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। अपने पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे। उन्होंने नाबाद शतक लगाया।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्या सरकार का शिकार किया। सरकार का खाता तक नहीं खुला दूसरे ही ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। शांतो भी डक पर पवेलियन लौटे। 7वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। शमी ने मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। मिराज 5 रन ही बना पाए।
5️⃣0️⃣ Runs Partnership 🤝
Shubman Gill and KL Rahul guiding #TeamIndia closer to the target 🎯
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#BANvIND | #ChampionsTrophy | @ShubmanGill | @klrahul pic.twitter.com/Jo1F1InJnR
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल
35 के स्कोर पर बांग्लादेश को 2 झटके लगे। अक्षर पटेल ने तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को लगातार 2 गेंद पर आउट किया। हसन ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं रहीम गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। अगली गेंद पर अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। रोहित शर्मा ने स्लिप पर आसान कैच छोड़ दिया।
154 रन की पार्टनरशिप हुई
35 के स्कोर पर बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप हुई। शमी ने इस साझेदारी को तोड़कर वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। 43वें ओवर में शमी ने जाकिर अली को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जाकिर अली ने 114 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली।
शमी ने 5 शिकार किए
इसे बाद रिशाद हुसैन ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए। तंजीम हसन साकिब भी डक पर आउट हुए। तस्कीन अहमद ने 3 रन बनाए। आखिरी ओवर में तौहीद हृदोय कैच आउट हुए। उन्होंने 118 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। हर्षित राणा ने 3 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल ने 2 शिकार किए।
फिफ्टी से चूके रोहित शर्मा
229 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 69 रन बनाए। 10वें ओवर में कप्तान रोहित कैच आउट हुए। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। विराट ने 38 गेंदों पर 22 रन बनाए।
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
गिल ने लगाया शतक
4 नंबर पर आए इन फॉर्म श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ विजयी पार्टनरशिप की। गिल ने 125 गेंदों पर शतक लगाया। यह आईसीसी इवेंट में उनका पहला शतक है।
Sensational Shubman in prolific form! 🔥
Back to Back ODI HUNDREDS for the #TeamIndia vice-captain! 🫡🫡
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#BANvIND | #ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/gUW8yI8zXx
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
101 रन बनाकर नाबाद रहे गिल
गिल 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। केएल राहुल ने उनका भरपूर साथ दिया और वह 47 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। रिशद हुसैन के खाते में 2 विकेट आए। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।