Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs SA A अनाधिकारिक टेस्ट: सिराज की घातक गेंदबाजी, मेहमान ने पहले दिन गंवाए 8 विकेट

    इंडिया-ए के लिए पहले दिन तीन विकेट लेने वाले मुहम्मद सिराज ने 19 के कुल स्कोर पर पीटर मलान (7) का विकेट ले मेहमान टीम को पहला झटका दिया

    By Lakshya SharmaEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 08:35 AM (IST)
    IND A vs SA A अनाधिकारिक टेस्ट: सिराज की घातक गेंदबाजी, मेहमान ने पहले दिन गंवाए 8 विकेट

     नई दिल्ली, जेएनएन। बेंगलुरू, प्रेट्र : इंडिया-ए के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका-ए के आठ विकेट 246 रनों पर ही चटका दिए। दिन का खेल समाप्त होने तक मालुसी सिबोटो 13 और बेयुरान हेनड्रीक्स छह रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए सबसे ज्यादा 94 रन विकेटकीपर रुडी सेकेंड ने बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया-ए के लिए पहले दिन तीन विकेट लेने वाले मुहम्मद सिराज ने 19 के कुल स्कोर पर पीटर मलान (7) का विकेट ले मेहमान टीम को पहला झटका दिया। सिराज ने अपने अगले ओवर में जुबेर हमाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान खाया जोंडो (24) और सेनुरान मुथुसामी (23) को नवदीप सैनी ने अपना शिकार बनाया। 

    इस बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज सारेल इरवी (47) को आउट कर रजनीश गुरबानी ने अपना खाता खोला। रूडी एक छोर संभाले खड़े हुए थे, लेकिन सिराज ने उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया। सिराज ने उन्हें 238 के कुल स्कोर आउट किया। रूडी ने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए। भारत के लिए सिराज के अलावा नवदीप और रजनीश ने दो-दो विकेट लिए। युजवेंद्रा सिंह चहल को एक विकेट मिला।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें