IND W vs SL W 1st T20 Highlights: जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक से भारत ने किया विजयी आगाज, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
IND W vs SL W : भारतीय महिला टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

भारत महिला टीम के सामने श्रीलंकाई टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार 69 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत थी जो उसने 14.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिए।
रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके मारे। श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा 39 रन विश्मी गुणारत्ने ने बनाए थे।
IND W vs SL W Live Score: भारत ने जीता मैच
भारत ने 14.4 ओवरों में 122 रनों के लक्ष्य को हासिस करते हुए मैच अपने नाम किया। रोड्रिग्स ने विजयी शॉट लगाया। वह 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।
IND W vs SL W Live Score: रोड्रिग्स ने ठोका अर्धशतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया। वह भारत को जीत की तरफ ले जा रही हैं।
IND W vs SL W Live Score: भारत की स्थिति मजबूत
10 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 79 रन है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ जेमिमा रोड्रिग्स इस समय मैदान पर हैं।
IND W vs SL W Live Score: मंधाना लौटीं पवेलियन
भारत को दूसरा झटका लग गया है। मंधाना आउट हो गई हैं। उन्हें नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर राणावीरा ने अपना शिकार बनाया। मंधाना ने लॉन्गऑन पर मारने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गईं। उन्होंने 25 गेंदों पर 25 रन ही बनाए।
IND W vs SL W Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो चुका है। इन छह ओवरों में भारतर ने एक विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं। मंधाना और रोड्रिग्स की जोड़ी मैदान पर है। इस समय टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।
IND W vs SL W Live Score: तीन ओवरों का खेल खत्म
तीन ओवरों का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। उप-कप्तान मंधाना के साथ जेमिमा रोड्रिग्स मैदान पर हैं।
IND W vs SL W Live Score: शेफाली वर्मा आउट
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर काविंदी ने शेफाली वर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। शेफाली पांच गेंदों पर नौ रन ही बना सकीं।
IND W vs SL W Live Score: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया को जीत के लिए 122 रन चाहिए। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आई हैं।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंकाई पारी खत्म
आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने कविशा दिलहारी का विकेट खोया और अपनी पारी का अंत छह विकेट के नुकसान पर 121 रनों के साथ किया। भारत को जीत के लिए 122 रन चाहिए।
IND W vs SL W Live Score: निलासिका आउट
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिर गया है। निलासिका नाटकीय अंदाज में रन आउट हो गईं। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वैष्णवी ने स्ट्राइकर छोर पर थ्रो फेंकी। श्रीलंकाई बल्लेबाज काफी दूर थीं तो उन्होंने डाइव मार बचने की कोशिश की। एक नजर में लगा कि उनका बल्ला क्रीज में है, लेकिन रिप्ले में दिखाय गया है कि उनका बल्ला हवा में था।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता
श्री चरणी ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुणारत्ने को रन आउट करा श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा दिया है। श्रीलंकाई टीम का बड़ा स्कोर कर पाना काफी मुश्किल दिख रहा है।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीचरण ने हर्षिता समाराविक्रमा को पवेलियन भेज दिया है। इसी के साथ भारत को तीसरी सफलता मिली है।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका की हालत खराब
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगाम कसी है। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने का मौके नहीं दिए हैं। 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 85 रन है।
IND W vs SL W Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
श्रीलंकाई पारी के 10 ओवर हो चुके हैं और टीम ने अपनी स्थिति को ज्यादा बिगड़ने नहीं दिया है। इन 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। दीप्ति ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर हासिनी को क्रांति के हाथों कैच कराया। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर लपकी गईं।
IND W vs SL W Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में श्रीलंका ने सिर्फ 31 रन बनाए हैं और कप्तान का अहम विकेट भी खो दिया है।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रांति ने श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका की पारी शुरू
श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है। विश्मी और चमारी अट्टापट्टू की जोड़ी मैदान पर। भारत की तरफ से क्रांति फेंक रही हैं पहला ओवर।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग 11
चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
IND W vs SL W Live Score: भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, एन श्री चरणी।
IND W vs SL W Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। ऐसे में श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
IND W vs SL W Live Score: भारतीय महिला टीम
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी।
IND W vs SL W Live Score: स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें
स्मृति मंधाना पर सभी की नजरें रहेंगी जो शादी टूटने के बाद पहली बार मैदान पर उतर रही हैं। उनकी कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर अतीत को भुलाने की होगी।
IND W vs SL W Live Score: सीरीज का आगाज
भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से विशाखापट्टनम में हो रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीत सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।
