Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W: वानखेड़े में छाई 21 साल की भारतीय स्टार, आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 09:25 PM (IST)

    वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों (IND A W vs ENG A W) की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला-ए टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में जीत के लिए 135 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड 131 रन ही बना सकी। ये मैच भारतीय महिला ए टीम ने 3 रन से जीत लिया।

    Hero Image
    IND-A W vs ENG-A W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyanka Patil IND-A W vs ENG-A W: श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने भारतीय महिला-ए टीम को इंग्लैंड- ए टीम के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में 3 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पहले टी-20 मैच में वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की इस स्टार ने आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाए और पूरे मैच का रुख पलट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसमें दिशा कसात ने 32 गेंद में 25 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की तरफ से होली आर्मिटेज की अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आई और मैच में भारत को 3 रन से जीत मिली।

    IND-A W vs ENG-A W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया

    दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों (IND-A W vs ENG-A W) की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला-ए टीम (Indian Women's Cricket Team A) ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए।

    इसके जवाब में जीत के लिए 135 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में उप-कप्तान होली आर्मिटेज की 52 रन की अर्धशतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज सेरेन स्माले की 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी, जहां टीम ने 40 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद होली ने पारी को संभाला, लेकिन उनकी पारी का कुछ फायदा टीम को नहीं मिल पाया।

    यह भी पढ़ें: Kane Williamson 29th Century: केन विलियमसन ने ठोका रिकॉर्ड शतक, बांग्लादेशी गेंदबाजों को किया परेशान, इस मामले में Kohli भी छूटे पीछे

    इंग्लैंड टीम को आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 13 रन क दरकार थी, लेकिन श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने पहली ही गेंद पर पांच वाइड रन दिए, और आखिरी दो गेंद पर दो विकेट झटके। इस तरह वाइड में रन देने के बावजूद भारत को करीबी मैच में श्रेयंका ने जीत दिलाई। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni Video: रांची की सड़कों पर Mercedes G Class चलाते नजर आए धोनी, गाड़ी का नंबर देख फैंस के उड़े होश!