IND W vs BAN W Highlights: बारिश के चलते रद हुआ मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक
IND W vs BAN W Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से प्रभावित मैच को पहले 43 ओवर का किया गया और फिर 27 ओवर का मुकाबला हुआ। अंत में बारिश ने फिर दस्तक दी और मुकाबला रद करना पड़ा।

भारतीय महिला टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से प्रभावित मैच को पहले 43 ओवर का किया गया और फिर 27 ओवर का मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने डीएलएस पद्धति के हिसाब से भारत को 126 रनों का लक्ष्य दिया।
मांधना और अमनजोत की जोड़ी ने भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन फिर बारिश ने खलल डाला और आखिरकार मैच को बिना किसी परिणाम के रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
भारत के लिए इस मैच में सबसे बुरी खबर प्रतिका रावल का चोटिल होना है। यह देखना होगा कि वह सेमीफाइनल के लिए फिट हो पाती हैं या नहीं। बहरहाल बांग्लादेश अब अंक तालिका को सातवें स्थान पर रहते हुए समाप्त करेगा। वहीं, भारत चौथे स्थान पर। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मौजूद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।