Ind vs WI Score Test 1 Day 2 Highlights: रोहित और यशस्वी के शतक से भारत को मिली 162 रन की बढ़त, स्कोर 312/2
IND vs WI 1st Test Live Score। भारतीय टीम और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st Test) के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विसंडर पार्क में खेला जा रहा है। दूसरे दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs WI 1st Test Day 2 Score। भारतीय टीम और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st Test) के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विसंडर पार्क में खेला जा रहा है। दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा।
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया था। इसके बाद पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 312 रन बना लिए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले टेस्ट में खई रिकार्ड तोड़ते हुए शतक जड़ा है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा है। यशस्वी अभी (143*) के स्कोर पर खेल रहे हैं। शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। विराट कोहली (36*) बनाकर खेल रहे हैं।
मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी।
बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारत की ये पहली सीरीज है। 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला है।
भारत ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 150 रन पर चलता किया। डोमिनिका में स्पिनर्स का बोलबाला रहा। टेस्ट के नंबर -1 गेंदबाज आर अश्विन ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम के लिए पांच विकेट लिए। वहीं. दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए।
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन
भारत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट पर 312 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत के 300 रन पूरे हो गए। टीम इंडिया ने दो विकेट पर 307 रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच भारत की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। यशस्वी के बाद कप्तान रोहित ने भी शतक जड़ा, लेकिन पारी के 76वें ओवर में जोशुआ ने रोहित को अपना शिकार बनाया और भारत ने 229 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इस वक्त क्रीज पर शतकवीर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, भारत का स्कोर भी दूसरी पारी में 200 रन के पास पहुंच गया है।
बता दें कि दूसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद है।
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में लच तक 55 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 146 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने दमदार फिफ्टी जड़ टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दे दी है। वहीं, वेस्टइंडीज टीम विकेट की तलाश में है। भारत अब सिर्फ 6 रन पीछे है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास रन नहीं बना सके थे। इसके बाद 1 महीने ब्रेक के बाद रोहित की फॉर्म में वापसी देखने को मिल रही है। डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 121 रन हो गया है।
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ दिया। 47 के स्कोर पर पहुंचने के बाद चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। भारत ने बिना विकेट गंवाए 100 का स्कोर पार कर लिया है।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरे दिन के खेल का शुरुआती ओवर जेसन होल्डर करने आए है।
बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन में वेस्टइंडीज की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कैरेबियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया और पहले दिन के खेल में 5 विकेट लिए।
इस दौरान उन्होंने अपना 700वां इंटरनेशनल विकेट भी लिया। इस कड़ी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी उनके लिए खास ट्वीट शेयर कर उन्हें बधाई दी। सचिन ने ट्वीट में लिखा, 700 इंटरनेशनल विकेट, वाह क्या खास उपलब्धि है। Keep it Up
Where to Watch Ind vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जियो सिनेमा और फेनकोड कैप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जियो सिनेमा पर फैंस फ्री में ये सीरीज देख सकते है। वहीं, मैच का लाइव प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।
Ind vs WI Starting Time: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे दिन का खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 80 रन बना लिए थे। ऐसे में फैंस को अब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है।
भारत ने वेस्टइंडीज में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन है। युवा बल्लेबाज यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपने पहले टेस्ट में भारत को शानदार दी। यशस्वी 40 और रोहित शर्मा 30 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं।
Thats Stumps on Day 1 of the opening #WIvIND Test!#TeamIndia move to 80/0, with captain Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal making a fine start.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
We will be back tomorrow for Day 2 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/aksOAvowGc
वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन ने डोमिनिका के विसंडर पार्क में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही अश्विन ने रिकॉर्ड बुक में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
53वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को अपना शिकार बनाया। इस दौरान अल्जारी 4 रन ही बना सके। आर अश्विन ने इस विकेट के साथ ही 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए
50 ओवर तक वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन पहुंच गया है। 50वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर को आउट किया। शार्ट गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर वह कैच दे बैठे। शार्दुल ने होल्डर का कैच लपका। ये सिराज का पहला विकेट रखा।
50 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 121/6
वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 87/5 हो गया है। डेब्यूटेंट एलिक एथनेज क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने 66 गेंदों पर 29 रन बना दिए है।
दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दूसरी सफलता मिली। जॉशुआ डासिल्वा 2 रन बनाकर आउट हुए। 34 ओवर के बाद कैरेबियाई टीम का स्कोर 82/5 रहा
लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। भारतीय टीम का लंच तक पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और शुरुआती दो विकेट चटकाए। इसके बाद शार्दुल ने अपने नाम एक विकेट हासिल किया। 28वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खाते में भी एक सफलता मिली और मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से एक हाथ से कैच लपका उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सिराज ने ब्लैकहुड का कैच लपका।
20वें ओवर में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर रेमोन रीफर को आउट किया। रीफर 18 गेंदों पर मात्रर 2 रन ही बना सके। उनका कैच ईशान किशन ने स्टंप्स के पीछे से लपका।
वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत धीमी रही। 12 ओवर के बाद कैरेबियाई टीम का स्कोर 31/0 बना सकी। भारतीय टीम को तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में पहली सफलता मिली। आर अश्विन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये विकेट हासिल किया। 12 रन के स्कोर पर चंद्रपॉल आउट हुए।
8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 20 रन के पार पहुंच चुका है। कैरेबियाई टीम की धीमी शुरुआत नजर आ रही है। मेजबान टीम ने 5 ओवर में 14 रन बनाए। इस वक्त वेस्टइंडीज की तरफ से इस वक्त क्रीज पर ब्रेथवेट और चंद्रपॉल की जोड़ी मौजूद है।
वेस्टइंडीज की पार शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से क्रैग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से गेंदबाज आक्रमण की कमान संभाली। पहले ओवर में कुल 6 रन बन सके।
पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6/0 रहा
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने दो युवा खिलाड़ियों को मैच से पहले डेब्यू कैप सौंपी है। यशस्वी जायसवाल के साथ ही ईशान किशन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक एथानाजे को डेब्यू करने का मौका मिला है।
Two debutants for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
A look at our Playing XI for the 1st Test.
Live - https://t.co/FWI05P59cL… #WIvIND pic.twitter.com/dArjNP2o87
Congratulations to Yashasvi Jaiswal and Ishan Kishan who are all set to make their Test debut for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
Go well, lads!#WIvIND pic.twitter.com/h2lIvgU6Zp
Congratulations to Yashasvi Jaiswal and Ishan Kishan who are all set to make their Test debut for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
Go well, lads!#WIvIND pic.twitter.com/h2lIvgU6Zp
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आपस में कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते। कुल 46 मैच डॉ पर समाप्त हुए। पिछले दो दशक में भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ पलड़ा काफी भारी रहा है। 21 साल से वेस्टइंडीज भारत से जीत नहीं सका है।
Bright and sunny here at the Windsor Park.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
Toss coming up in 15 minutes.#WIvIND pic.twitter.com/07pll4FAIS
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क ( Windsor Park) में खेला जाएगा, जो डोमिनिका (Domonica) में स्थित है। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मैच का टॉस होगा। बता दें कि इस ग्राउंड पर अबतक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से एकमात्र मैच ही वेस्टइंडीज जीत सका है। वहीं अगर भारत की बात करें तो वो इस ग्राउंड पर बस एक मैच साल 2011 में खेला था, जो ड्रॉ रहा। ऐसे में 12 साल बाद भारतीय टीम इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरने वाली है।
21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट से पहले यशस्वी को मौका दिए जाने की बात कही। ऐसे में यशस्वी जायसवाल का रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना लगभग तय माना जा रहा है। इतना ही नहीं, शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंसडर पार्क में आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है। ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का 7 बजे उछाला जाएगा।