Ind vs WI Live Score, 2nd Test: बारिश में धुला दूसरा टेस्ट मैच, भारत ने सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा
IND vs WI 2nd Test Day 5 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा है।

Ind vs WI 2nd Test Day 5 Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 181 रन बनाने के बाद घोषित की। ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित ने भी तूफानी अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में भारत द्वारा बनाए गए 438 रन के जवाब में कैरेबियाई टीम 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
The wait continues! ⌛️
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
The drizzle is back & so are the covers! #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/ihxDItABsp
आखिर चल क्या रहा है! बारिश एकबार फिर से लौट आई है और मैदान पर कवर्स भी। यानी अभी काफी देर मैच शुरू होने की संभावना बेहद कम है।
पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश पूरी तरह से थम चुकी है। भारतीय समय के अनुसार 11 बजकर 10 मिनट पर खेल की शुरुआत होगी।
अगर अब बारिश का आगमन नहीं होता है, तो टेस्ट के आखिरी दिन 67 ओवर का खेल होगा। भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 45 मिनट पर दिन की पहली बॉल फेंकी जाएगी।
पहला सेशन बारिश के चलते धुल गया है और अंपायर्स ने लंच ब्रेक लेने का फैसला किया है।
Sights of clear blue skies at the moment here in Trinidad.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
We hope to get some action underway if there is no rain.#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/J14RKEXSNz
पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान से अच्छी खबर यह है कि बारिश अब पूरी तरह से थम चुकी है और मैदान पर अंपायर इंस्पेक्शन के लिए उतर आए हैं।
पोर्ट ऑफ स्पेन से बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं आ रही है। झमाझम बारिश जारी है और पहले सेशन में खेल हो पाना अब बेहद मुश्किल लग रहा है।
UPDATE from Trinidad
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
Delayed start to Day 5 proceedings due to rain 🌧️#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/1ItZbotlYK
क्वींस पार्क ओवल के मैदान से अच्छी खबर नहीं आ रही है। इंद्र देव मैदान पर जमकर बरस रहे हैं और पांचवें दिन का खेल समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। उम्मीद कीजिए कि बारिश की रफ्तार धीमी पड़ जाए।
भारतीय टीम को अगर मौसम का साथ मिलता है, तो यह टेस्ट मैच काफी हद तक टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है। वेस्टइंडीज को अभी 289 रन और बनाने हैं।
