IND vs SA 4th T20I: भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, साउथ अफ्रीका को आखिरी मैच में 135 रन से रौंदा
IND vs SA 4th T20I update: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराकर 3-1 से सीरीज अपने नाम की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी टी20I में 135 रन से हराकर चार मैच की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज जीती है।
4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका ने 1 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। 10 रन पर टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 36 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
इससे पहले छठे ओवर की 5वीं गेंद पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के ठोके। इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। संजू सैमसन 56 गेंदों पर 109 रन और तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs SA 4th T20I Live: भारत ने जीता सीरीज
भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी टी20I मैच में 135 रन से हराकर चार मैच की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। सूर्या की कप्तानी में यह भारत ने लगातार तीसरी सीरीज पर कब्जा जमाया है।
IND vs SA 4th T20I Live: हार की कगार पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम हार की कगार पर खड़ी है। उसने 8 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है।
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका स्कोर- 132/8
IND vs SA 4th T20I Live: ट्रिस्टन स्टब्स भी हुए आउट
साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया है। सेट बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स 29 गेंद पर 43 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। 96 रन पर छठा विकेट गिरा।
IND vs SA 4th T20I Live: स्टब्स और मिलर की टूटी साझेदारी
साउथ अफ्रीका को पांचवा झटक लग गया है। डेविड मिलर 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। स्टब्स और मिलर के बीच 54 गेंद 86 रन साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने इस साझेदारी को तोड़ा।
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 96/5
IND vs SA 4th T20I Live: 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका स्कोर 40/4
साउथ अफ्रीका की पारी के 7 ओवर समाप्त हो गए हैं। डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर जमे हुए हैं। स्टब्स ने 16 रन बना लिए हैं। मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA 4th T20I Live: अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट
अर्शदीप सिंह ने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी है। क्रीज पर डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मौजूद हैं।
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 10/4
IND vs SA 4th T20I Live: 1 रन पर गिरे दो विकेट
साउथ अफ्रीका ने पहले और दूसरे ओवर में एक-एक विकेट गंवा दिए हैं। अर्शदीप और हार्दिक ने भारत को सफलता दिलाई। अभी तक साउथ अफ्रीका का एक रन ही बना है।
IND vs SA 4th T20I Live: भारत ने बनाए 283 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए। संजू सैमसन 56 गेंदों पर 109 रन और तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs SA 4th T20I Live: संजू-तिलक ने ठोका शतक
संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा ने शतक ठोक दिया है। संजू ने 51 तो तिलक ने 41 गेंदों पर शतक लगाया। तिलक टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
IND vs SA 4th T20I Live: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 219 रन है। संजू 91 और तिलक 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs SA 4th T20I Live: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन है। संजू 59 और तिलक 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs SA 4th T20I Live: संजू ने लगाया अर्धशतक
लगातार 2 पारियों में डक पर आउट होने के बाद संजू ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं।
IND vs SA 4th T20I Live: भारत का पहला विकेट गिरा
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लूथो सिपाम्ला ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।
IND vs SA 4th T20I Live: 4 ओवर का खेल समाप्त
भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44 रन है। भारत ने कोई विकेट भी नहीं खोया है।
IND vs SA 4th T20I Live: पहले ओवर में बने 4 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर आए। दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 4 रन बनाए। यह ओवर मार्को यानसेन ने किया।
IND vs SA 4th T20I Live: भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs SA 4th T20I Live: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।
IND vs SA 4th T20I Live: सीरीज में 2-1 से आगे भारतीय टीम
भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पहला टी20 भारत ने 61 रन से जीता था। दूसरे टी20 को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और 11 रन से इसे अपने नाम किया।
IND vs SA 4th T20I Live: साउथ अफ्रीका में हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। साउथ अफ्रीका में भारत ने 8 मैच जीते हैं। साथ ही 4 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
IND vs SA 4th T20I Live: हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 17 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
IND vs SA 4th T20I Live: भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs SA 4th T20I Live: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।
IND vs SA 4th T20I Live: भारतीय क्रिकेट टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, यश दयाल।
IND vs SA 4th T20I Live: साउथ अफ्रीका टीम
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा , ओटनील बार्टमैन।
IND vs SA 4th T20I Live: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।