Ind vs SA T20 Highlights: रिंकू सिंह की पारी गई बेकार, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
Ind vs SA 2nd T20 Match Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया।

Ind vs SA 2nd T20 Match Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बारिश के कारण मैच रोका गया। इस दौरान भारत ने 19.3 ओवर तक 7 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय टीम आगे नहीं खेल पाई। DLS के तहत दक्षिण अफ्रीका को 152 रन का टारगेट मिला और टीम ने 13.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से धूल चटाई और दूसरा टी20 अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। रिंकू सिंह की तूफानी पारी बेकार गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। मिलर 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। ये मुकाबला रोमांच मोड पर पहुंच चुका है।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मुकेश कुमार ने दिलाई। उन्होंने एडन मार्करम को आउट किया। इसके बाद पारी के 9वें ओवर में कुलदीप ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया। रीजा अपने अर्धशतक से महज 1 रन से चूके। इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने हेनरिच क्लासेन को आउट किया।
मुकेश कुमार ने कप्तान एडन मार्करम को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पारी के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन 30 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए।
8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 96/2 रहा
साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 78 रन पहुंच चुका है। इस वक्त क्रीज पर एडन मार्करम (17) और रीजा (40) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एडन मार्करम और रीजा हेंड्ररिक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। पारी के चौथे ओवर में एडन ने मुकेश कुमार की लगातार तीन गेंदों पर चौके लगाए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
चार ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 56/1
42 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू ब्रिट्जके रन आउट हो गए। वह सिर्फ 16 रन ही बना पाए। इस वक्त क्रीज पर रीजा हेंड्रिक्स 10 गेंद पर 21 और कप्तान एडेन मार्करम एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा और मैथ्यू ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर तक 38 रन बना लिए। दूसरे ओवर में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह महंगे साबित हुए। अर्शदीप के ओवर में कुल 24 रन आए।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाद रीजा हेंड्रिक्स के साथ मैथ्यू ब्रिट्जके ने पारी का आगाज किया। पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों नेधुनाई की और 14 रन बटोरे।
पहले ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 14/0 रहा
बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका को (DLS) के तहत 15 ओवर में अब 152 रन का टारगेट दिया गया है। भारत ने खेल रोके जाने के समय 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे मैच में अब बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। 11 बजकर 10 मिनट पर मैच शुरू होगा। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और रिंकू सिंह की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को साउथ अफ्रीका को 15 ओवर्स में ही हासिल करना होगा।
बारिश ने अब सेंट जॉर्ज के मैदान पर तेज रफ्तार पकड़ ली है और पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया है। मैच जल्द शुरू होता दिखाई नहीं दे रहा है।
जिस बात का डर था वही हो गया है। सेंट जॉर्ज पार्क में तेज बारिश शुरू हो गई है। भारत का स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 180 रन लग गए हैं।
रविंद्र जडेजा को पवेलियन भेजने के बाद अगली ही बॉल पर गेराल्ड कोएत्जी ने अर्शदीप सिंह को भी पवेलियन की राह दिखा दी है।
18 ओवर का खेल हो गया है और भारत ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह बल्ले से रंग जमा रहे हैं और 53 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। जडेजा रिंकू का साथ 16 रन बनाकर दे रहे हैं।
रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में रिंकू के बल्ले से एक और बेहतरीन पारी निकली है।
एडम मार्करम ने जितेश शर्मा की पारी का अंत कर दिया है। जितेश बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
साउथ अफ्रीका को एकदम सही समय पर फिर से विकेट मिल गया है। सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी का अंत हो गया है और वह 36 गेदों पर 56 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 122 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह के बल्ले ने अब रफ्तार पकड़ ली है और वह 21 गेंदों पर 32 रन पर पहुंच गए है, जबकि सूर्यकुमार यादव 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।
29 गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद सूर्या ने अपना अलग ही खेल आज खेला है। टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 84 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह 8 और सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। सूर्या का भारत के लिहाज से अंत तक खड़े रहना बेहद जरूरी है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 69 रन लगा दिए हैं। सूर्यकुमार यादव 30 और रिंकू सिंह 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। क्रीज पर सेट नजर आ रहे तिलक वर्मा 20 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं।
भले ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए हों, लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपने ही स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे हैं। तिलक 14 गेंदों पर 22 रन बना चुके हैं, तो कप्तान सूर्या ने 6 गेंदों में 14 रन जड़ दिए हैं। 4 ओवर के बाद भारत के स्कोर बोर्ड पर 40 रन लग गए हैं।
भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है। यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। गिल को विलियम्स ने चलता किया है।
यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। मार्को जेनसन ने यशस्वी को जीरो पर चलता कर दिया है।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: मैथ्यू ब्रीत्जके, रीजा हेंड्रिक्स, एडम मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, एंडिल फेहलुकवेओ, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाड, विलियम्स, तबरेज शम्सी।
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
ऐसा लग रहा है कि बारिश थम चुकी है और खिलाड़ी वॉर्मअप करते हुए मैदान पर दिखाई दे रहे हैं। बस इसी तरह से इंद्र देव क्रिकेट फैन्स पर मेहरबान रहे और बारिश मैच से दूर रहे।
सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था। ऐसे में बतौर क्रिकेट फैन आप और हम बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि इस मुकाबले का भी हाल कुछ ऐसा ही हो। दुआ कीजिए यह बारिश जल्द थम जाए और हमको 40 ओवर का पूरा मैच देखने को मिले।
जिस बात का डर था वही हो गया है। टॉस से 40 मिनट पहले सेंट जॉर्ज स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी है। अब यह बारिश कितनी देर तक चलेगी यह देखना होगा। टॉस समय पर होना मुश्किल लग रहा है।
साउथ अफ्रीका की टीम में भी एक से एक दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका रिकॉर्ड टी-20 फॉर्मेट में शानदार रहा है। डेविड मिलर की हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है। वहीं, गेंदबाजी में गेराल्ड कोएत्जी के ऊपर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।
दूसरे टी-20 मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच के समय पर भी बारिश होने की संभवाना है। इस वक्त भी काले बादल छाए हुए हैं। उम्मीद कीजिए इंद्र देव इस मुकाबले का मजा ना किरकिरा करें।
सेंट जॉर्ज मैदान की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस ग्राउंड पर जमकर रन बनते हैं, लेकिन ओवरकास्ट कंडिशंस को देखते हुए पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।
फैन्स के लिए दूसरे टी-20 मुकाबले से आगाज से पहले अच्छी खबर नहीं आ रही है। सेंट जॉर्ज स्टेडियम में भी काले बादल छाए हुए हैं। मैच समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं, यह कहना काफी मुश्किल है।
साउथ अफ्रीका की गिनती इस फॉर्मेट की सबसे धांसू टीम में जाती है। भारत के लिए साउथ अफ्रीका की धरती पर मेजबान टीम से पार पाना कतई आसान नहीं होगा।
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में टीम इंडिया आज दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेली थी।
