IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, कप्तान टेम्बा बावुमा की हुई वापसी

IND vs SA 2nd ODI Live Score: 10 साल की बादशाहत कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज है। दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
IND vs SA 2nd ODI Live: भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
IND vs SA 2nd ODI Live: भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस गंवाया। ये लगातार 20वीं बार रहा जब भारत ने टॉस हारा। टॉस गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं। यानी जिन 11 खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम रांची वनडे में मैच खेलने उतरी थी, उन्हीं के साथ रायपुर मैच खेलने उतरी है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस तरह लगातार 20वीं बार टॉस हारा।
IND vs SA 2nd ODI Live: कुछ ही मिनटों में टॉस
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का टॉस 1 बजे होना है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: गायकवाड़ को रिप्लेस करेंगे पंत
ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए लगातार रन बनाए। दो साल में पहली बार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर-4 पर भेजा गया। रांची में वह महज 8 रन बनाकर आउट हुए। अब दूसरे वनडे में ये संभावना है कि ऋषभ पंत उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
India vs South Africa 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
IND vs SA 2nd ODI Live Score: रोहित-कोहली पर नजरें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर हर किसी की नजरें रहेंगी। इन दोनों दिग्गजों ने पहले वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस किया। रोहित के बल्ले से 57 रन, जबकि कोहली ने 135 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान किया।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: दूसरे वनडे में बावुमा की हो सकती वापसी
दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज को आराम दिया था। अब दूसरे वनडे मैच में दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। बावुमा की वापसी से टोनी डि जॉर्जी और ब्रिट्जके में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: रायपुर में आज दूसरा वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। तीन वनडे सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहेगी, बल्कि अपने घर पर पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की बादशाहत कायम रखना चाहेगी।
पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर 10 सालों से चले आ रहे सिलसिले को जारी रखने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में वापसी पर होगी।
