IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: साउथ अफ्रीका के नाम रहा सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन, स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर बनाए 208 रन
India vs South Africa Day 1 Highlights: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगा दिए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa Day 1 Highlights: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगा दिए हैं।
केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, विराट कोहली 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
IND vs SA 1st Test Playing 11: पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 208 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले निभा रहे हैं।
सेंचुरियन में बारिश ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और कवर्स ने भी मैदान को ढक लिया है। दोबारा खेल शुरू होने के चांस बेहद कम दिखाई दे रहे हैं।
बारिश की वजह से खेल रुक गया है। काले बादल मैदान पर छा गए हैं और हल्की बारिश शुरू हो गई है। टीम इंडिया का स्कोर खेल रोके जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन है।
58 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। केएल राहुल 64 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं और अकेले भारतीय टीम के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल का साथ सिराज निभा रहे हैं।
भारतीय टीम ने अपना आठवां विकेट भी गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट 191 के स्कोर पर गंवाया है।
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया ने अपने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन लगा दिए हैं।
पहले दिन का टी ब्रेक ले लिया गया है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 176 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल पर भारत की सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं, जो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ बुमराह बिना खाता खोले निभा रहे हैं।
कगिसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर की 23 रन की पारी का भी अंत कर दिया है। शार्दुल क्रीज पर सेट दिख रहे थे और केएल राहुल के साथ मिलकर साझेदारी बना रहे थे। टीम इंडिया अब मुश्किल में है और सातवां विकेट 164 के स्कोर पर गिरा है।
46 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 164 रन लगा दिए हैं। शार्दुल ठाकुर 24 और केएल राहुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच साझेदारी 43 रन की हो चुकी है।
43 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 155 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और 23 रन के स्कोर पर पहुंच चुके हैं। राहुल का साथ शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर दे रहे हैं।
38 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 135 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 15 और शार्दुल ठाकुर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को एक बड़ी साझेदारी की दरकार है।
कगिसो रबाडा ने आर अश्विन को 8 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट 121 के स्कोर पर गंवा दिया है।
भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। विराट कोहली 38 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। कोहली को पवेलियन की राह कगिसो रबाडा ने दिखाई है।
30 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 102 रन लग चुके हैं। केएल राहुल बिना खाता खोले और विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लंच के ठीक बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर को कगिसो रबाडा ने 31 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट 92 के स्कोर पर गंवाया है।
शुरुआती तीन झटकों के बाद टीम इंडिया की पारी को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाल लिया है। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 91 रन लगा दिए हैं। कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
21 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 66 रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर 21 और विराट कोहली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 9 और विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नांद्रे बर्गर ने भारत को 12वें ओवर की पहली गेंद पर तगड़ा झटका दिया। बर्गर ने शुभमन गिल को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। बर्गर ने लेग साइड में बैक ऑफ द लेंथ गेंद डाली, जिस पर गिल का ग्लव्स लगा। विकेटकीपर ने अच्छा कैच लपका, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने डीआरएस लिया, जिसमें दिखा कि गिल का ग्लव्स छूते हुए गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में जाकर समाई। शुभमन गिल 12 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से पारी संभालने की उम्मीदें हैं। अय्यर ने तीसरी गेंद पर फ्लिक करके शानदार चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर कोहली ने अपने हाथ खोले और मिडविकेट के पास से शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 10 रन बने और एक विकेट आया।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/3। विराट कोहली 4* और श्रेयस अय्यर 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर नांद्रे ने यशस्वी को काइल वेरेनी के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी 17 रन ही बना सके।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/2
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सेंचुरियन टेस्ट में 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। कगिसो रबाडा ने रोहित को अपना शिकार बनाया और डेब्यूटेंट नांद्रे ने उनका कैच लपका। रोहित के विकेट के बाद फिलहाल क्रीज पर यशस्वी और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद हैं।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया।
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करने आएगी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और डैनिएल बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप थमाई। बता दें कि सेंचुरियन में इंस्पेक्शन के बाद टॉस 1:45 PM पर होगा। वहीं, 2 बजे से मैच शुरू होगा।
सेंचुरियन में बारिश बंद हो चुकी है और भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। कुछ ही देर में अब अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आउटफील्ड कितनी गीली है और टॉस कब होगा इस पर फैसला लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने एक्स पर बताया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच से पहले बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी। टॉस 1 बजे होना था, लेकिन अब पिच और फील्ड का इंस्पेक्शन 1:30 बजे होगा, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
सेंचुरियन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच से पहले बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश की वजह से ये माना जा रहा है कि 1 बजे होने वाले टॉस में देरी हो सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के पास है।