T20 WC IND vs PAK Highlights: भारतीय टीम ने अमेरिका में लहरा दिया तिरंगा, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से रौंदा
T20 WC IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला रविवार को खेला गया। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया। जसप्रीत बुमराह भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 3 सफलताएं प्राप्त कीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 119 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान टीम 113 रन ही बना सकी। भारत ने 6 रन से इस मैच को अपने नाम किया।
नहीं चला विराट का बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए। तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। हिटमैन ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत ने अक्षर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। नसीम शाह ने अक्षर को बोल्ड का इस पार्टनरशिप को तोड़ा। पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए। इसके बाद पंत ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 31 रन जोड़े। 12वें ओवर में स्काई 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भारतीय पारी एक के बाद एक विकेट खोती चली गई।
नसीम-हारिस ने 3-3 विकेट झटके
शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 3 रन, पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन, हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 7 रन और अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का खाता तक नहीं खुला। मोहम्मद सिराज 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह-हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। साथ ही मोहम्मद आमिर को 2 और शाहीन शाह अफरीदी को 1 सफलता मिली।
जसप्रीत रहे जीत के हीरो
120 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत औसत रही। ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने बाबर (13) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने उस्मान खान (13) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद फखर जमान ने 13, रिजवान ने 31, शादाब खान ने 4, इफ्तिखार अहमद ने 5 और इमाद वसीम ने 15 रन बनाए।
बुमराह को मिली 3 सफलताएं
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी से 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 शिकार किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला।
आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने इमाद वसीम का विकेट चटकाया। इमाद ने 23 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान का छठा विकेट गिर गया है। इफ्तिखार अहमद ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए।
भारतीय टीम मुकाबले में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। हार्दिक पांड्या ने पाक टीम को 5वां झटका दिया। उन्होंने शादाब खान को पंत के हाथों कैच आउट कराया। शादाब ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए।
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन बनाए।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने भारत को यह सफलता दिलाई। उन्होंने फखर जमान को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। जमान ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए।
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने उस्मान खान को LBW आउट किया। उस्मान ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए।
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन है। टीम को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 63 रन चाहिए।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम का विकेट झटका। बाबर ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए।
19 ओवर में भारतीय टीम सिमट गई है। अर्शदीप सिंह के रूप में भारत को आखिरी झटका लगा। सिंह ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए। सिराज 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरन के बाद बल्लेबाजी करने आए जसप्री बुमराह पहली ही गेंद पर चलते बने। वह खाता तक नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हुए। हारिस रऊफ की गेंद पर इमाद वसीम ने बुमराह का कैच लिया।
भारत का 8वां विकेट गिर गया है। हारिस रऊफ ने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया। पांड्या ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाए।
15वें ओवर में भारत को 2 झटके लगे। मोहम्मद आमिर ने ऋषभ पंत के बाद रवींद्र जडेजा का विकेट झटका। जडेजा गोल्डन डक का शिकार हुए।
पाकिस्तान टीम ने मैच में शानदार वापसी की है। उन्होंने ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए।
शिवम दुबे के रूप में भारतीय टीम को 5वां झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेल रहे दुबे को नसीम शाह ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया। दुबे ने 9 गेंदों का सामना किया और वह सिर्फ 3 रन ही बना सके।
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा गया है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया और वह 7 रन ही बना सके। हारिस रऊफ ने उनका विकेट चटकाया।
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों पर 5 रन और पंत 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पावरप्ले के बाद भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। अक्षर पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड किया। उनके और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई।
6 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन है।
4 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन है। अक्षर पटेल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।
तीसरे ओवर में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं। शाहीन शाह ने उन्हें हारिस के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर चुका है। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए। नसीम शाह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में विराट का सबसे कम स्कोर है
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश लगातार खलल डाल रही है। हालांकि इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अभी भी 20-20 ओवर का मैच होगा। इसमें कोई कटौती नहीं की गई है।
1 ओवर के बाद बारिश ने मुकाबला रोक दिया था। अब फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बारिश रुक गई है और 9:30 बजे मुकाबला शुरू होगा।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने पहला ओवर किया। इस ओवर की सभी गेंदों का रोहित शर्मा ने सामना किया। उन्होंने ओवर में 1 छक्का लगाया और ओवर में कुल 8 रन बने। पहले ओवर के बाद बारिश आ गई, ऐसे में मुकाबला रोकना पड़ा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो गया है। भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने किया।
मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ गई हैं। दोनों ही देशों के फैंस के लिए यह काफी सुखद पल है।
भारत पाकिस्तान मैच में बारिश लगातार बाधा बन रही है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टॉस के बार बारिश आ गई ऐसे में अब मैच 8:50 पर शुरू होगा। अभी मैदान गीला है, ऐसे में मुकाबला शुरू होने में देरी हो रही है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फैंस के लिए बड़ी राहत की बात है। मैदान पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं। 8 बजे टॉस होगा और उसके आधे घंटे बाद पहली गेंद फेंकी जाएगी।
न्यूयॉर्क में बारिश थम गई है और खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। मैच हालांकि फिर भी समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। अंपायर अभी मैदान का निरिक्षण करेंगे और फिर तय करेंगे कि कब टॉस होगा।
न्यूयॉर्क में मैच से पहले बारिश आ गई और इसी कारण अब मैच समय पर शुरू नहीं हो पाएगा और इसी के चलते टॉस समय पर नहीं हो पाया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 8 बजे शुरू होना था, वहीं टॉस 7:30 बजे होना था। हालांकि, बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। मैदान को पूरी तरह से ढक दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में अब कुछ ही मिनट का समय बचा है। इस बीच फैंस की टेंशन बढ़ गई है। टॉस से पहले न्यूयॉर्क में हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टॉस में देरी हो सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स पर जब शाहिद अफरीदी अपनी राय देने आ रहे थे तब अचानक से बारिश आ गई और उन्हें छाता थामना पड़ा। उनके साथ खड़े वसीम अकरम भी छाता पकड़े खड़े थे। मैच शुरू होने से पहले ही हल्की बारिश ने चिंता बढ़ा दी है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जब भिड़ी थीं तब भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया था। इस बार भी उनसे इस बात की उम्मीद की जाएगी।
पाकिस्तान की तरफ से किसी गेंदबाज पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी तो वो हैं शाहीन शाह अफरीदी। अफरीदी शुरुआत में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं और ऐसे में देखना ये होगा कि क्या इस बार भी अफरीदी शुरुआत में भारत को झटका दे पाते हैं या नहीं।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बड़ी भविष्यवाणी की है। कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 प्रारूप में 596 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमें 23 अक्तूबर 2022 को भिड़ी थीं। टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
यूं तो विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ चला है, लेकिन ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन पर रन बनाने का दबाव होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। 9 बार भारतीय टीम ने और 3 बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है। आजम खान की जगह इमाद वसीम को जगह मिल सकती है। वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
पाकिस्तान की संभावित टीमः-
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सईद अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतना चाहेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले इमाद वसीम को फिट घोषित कर दिया गया। कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान उपलब्ध रहेंगे। उन्हें आजम खान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। शाम को 7:30 बजे टॉस होगा। दोनों ही टीमों के दर्शक बेसब्री से मैच इंतजार कर रहे हैं।