WC 2023 IND vs NED: बारिश की भेंट चढ़ा भारत और नीदरलैंड्स के बीच अभ्यास मैच, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद
India vs Netherlands Live Score: भारत और नीदरलैंड्स के बीच तिरुवनंतपुरम में वार्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुवाहाटी में बारिश के कारण भारत अपना पहला वार्म-अप मैच नहीं खेल सका था। वहीं, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। World Cup 2023, India vs Netherlands Live Score: भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स की चुनौती के लिए तैयार था। वर्ल्ड कप से पहले रोहित एंड कंपनी हर मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करती, लेकिन बारिश को चलते दोनों ही अभ्यास मैच हो सका।
दूसरी ओर, नीदरलैंड्स को अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया क्रिकेट खेलने को मिला। हालांकि, 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम केवल 14.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके बाद बारिश के चलते पूरा मैच नहीं हो सका।
यहां पढ़ें Ind Vs Ned मैच के लाइव अपडेट्सः-
बारिश के चलते भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बिना ही गेंद फेंके मैच रद्द कर दिया गया। सुबह से बारिश के चलते मैदान गिला रहा और मैच नहीं हो सका।
एक बार फिर से मैदान को ढका गया है। बारिश दोबारा होने लगी है। जब लग रहा था कि अब मैच शुरु हो सकता है तभी फिर से बारिश वापस लौट आई है।

मैदान पर बारिश रुक चुकी है। कुछ ही क्षण पहले दोनों अंपायर्स के बीच चर्चा हुई है। दोपहर 3 बजे तक कोई अपडेट आने की संभावना है। पिच से भी कवर हटा लिए गए हैं, लेकिन अब तक टॉस को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
मैदान को सुखाया जा रहा है। मैदान गीला होने के कारण टॉस नहीं हो पा रहा है। फिलहाल, दर्शकों को मैच होने की उम्मीद अभी भी है।
कवर्स अब भी मैदान पर दिख रहे हैं। फिलहाल तो टॉस का हो पाना भी मुश्किल लग रहा है। बारिश के बीच भी फैंस मैदान के अंदर लगातार पहुंच रहे हैं। दर्शकों को अभी उम्मीद है कि मैच हो सकता है।

खराब मौसम के चलते पिच पर कवर्स बिछाए गए हैं। पिच को पूरी तरह से ढका गया है। मैदान पर कहीं-कहीं पानी भरा हुआ है।
भारत का पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा और दूसरे मैच में भी बारिश का प्रभाव दिख रहा है। फिलहाल बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी।
भारत का पहला मुकाबला गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी इंद्रदेव अधिक मेहरबान नहीं दिख रहे हैं। बारिश की संभावना देखी जा रही है।
