Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NED T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 04:09 PM (IST)

    IND vs NED T20 World Cup भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराकर सुपर-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। 180 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना पाई।

    Hero Image
    IND vs NED T20 World Cup: नीदरलैंड बनाम भारत (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत का मोमेंटम जारी रखते हुए नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है। भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना पाई। नीदरलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम की तरफ से सर्वाधिक 20 रन टिम प्रिंगल ने बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटके।

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक 62 रनों की पारी विराट कोहली ने खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 53 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या की यह पहली हाफ सेंचुरी है।

    विराट कोहली का लगातर दूसरा अर्धशतक

    पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने केवल 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने पहले रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 तो सूर्यकुमार यादव के साथ 95 रनों की साझेदारी की।

    केएल राहुल रहे असफल

    पाकिस्तान के बाद लगातार दूसरे मैच में भी भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल असफल रहे। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वैन मैकरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पिछली कुछ पारियों से केएल राहुल लगातार असफल हो रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 4 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।