IND vs NED Highlights: दिवाली पर टीम इंडिया ने दिया देश को जीत का तोहफा, नीदरलैंड्स को एकतरफा मैच में 160 रन से रौंदा
India vs Netherlands Highlights World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। भारत से मिले 411 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 250 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

India vs Netherlands Highlights World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। भारत से मिले 411 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 250 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा और कुलदीप की झोली में भी दो-दो विकेट आए।
इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 128 रन की नाबाद पारी खेली, तो केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 102 रन जड़े। रोहित, शुभमन और विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाए।
रोहित शर्मा ने आखिरी विकेट चटकाते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम को 250 रन पर समेट दिया। भारत ने इस मुकाबले को 160 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखेगी।
नीदरलैंड्स की टीम ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। बुमराह ने आर्यन दत्त को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है।
नीदरलैंड्स की टीम ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है। वेन डर मर्व को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
कुलदीप यादव ने नीदरलैंड्स को 7वां झटका दे दिया है। भारतीय टीम अब जीत से महज तीन विकेट दूर खड़ी है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड्स ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 190 रन लगा दिए हैं। तेजा 28 और लोगन वेन बीक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने नीदरलैंड्स को छठा झटका दे दिया है। साइब्रांड 45 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
36 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड्स ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 168 रन लगा दिए हैं। साइब्रांड 43 और तेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर से बास डी लीडे को 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। नीदरलैंड्स की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है।
भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दिवाली को एकदम खास बनाने की ठान ली है। विराट कोहली विकेट निकालकर फैंस को खुश कर ही चुके हैं। अब शुभमन गिल भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए। गिल ने पारी का 29वां ओवर डाला, जिसमें एक बाउंड्री सहित कुल 7 रन खर्च किए। नीदरलैंड्स की तरफ से सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट और बास डी लीड किला लड़ा रहे हैं।
29 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 135/4। बास डी लीड 9* और सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट 35* रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली ने पारी का 25वां ओवर किया और भारत को चौथी सफलता दिलाई। कोहली ने तीसरी गेंद पर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाए। अगला ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला, जिसमें 8 रन बने।
26 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 119/4। सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट 29* और बास डी लीड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नीदरलैंड्स का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है। भारत को तीन विकेट मिला। 19वें ओवर में कुलदीप ने 2 रन दिए। क्रीज पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और स्कॉट एडवर्ड्स टिके हुए हैं।
20 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 86/3
रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट ली। सेट बल्लेबाज मैक्स ओडॉड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
नीदरलैंड्स ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। एकरमन को कुलदीप यादव ने आउट किया। मैक्स ओडॉड अभी क्रीज पर हैं। कुलदीप के ही ओवर में सिराज ने एक कैच छोड़ दिया।
15 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 72/2
भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक के सामने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज टिक कर खेल रहे हैं। एकरमन 32 रन और मैक्स 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दसवें ओवर में 10 रन बने।
10 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 62/1
रोहित ने सिराज की जगह शमी को अटैक पर लगाया। शमी के पहले ओवर में 9 रन बने। एकरमन ने एक चौका लगाया। एकरमन 27 रन और मैक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 46/1
सिराज के ओवर में नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने तीन चौके जड़े। एकरमन ने दो लगातार चौके लगाए। सिराज तीन ओवर के स्पेल में 1 मेडन और 18 रन खर्च कर चुके हैं।
6 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 29/1
नीदलैंड्स ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत ने अभी अच्छी शुरुआत की है।
5 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 17/1
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 411 रन का स्कोर बनाया। रोहित, गिल और कोहली ने जहां अर्धशतक जड़े तो वहीं, श्रेयस और केएल राहुल ने शतक जड़ा। श्रेयस 128 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए।
50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 410/4
श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप करियर में पहला शतक जड़ा। श्रेयस ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल भी 80 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हो गई है।
47 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 360/3
श्रेयस अय्यर शतक के करीब हैं। केएल राहुल के बल्ले से लगातार चौके-छक्के निकल रहे हैं। वह 69 रन बनाकर खेल रहे हैं।
45.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 344/3
केएल राहुल और श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। राहुल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रेयस 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे। भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है।
42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 304/3
200 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। विराट कोहली को वैन डेर मर्वे ने बोल्ड किया। इस दौरान कोहली 56 रन बनाकर आउट हुए।
25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
कप्तान रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीडे की गेंद पर रोहित बरेसी के हाथों कैच आउट हुए। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/2 रहा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन पर पहुंच गया है।
100 रन के स्कोर पर भारत को लगा झटका लगा। शुभमन गिल 32 गेंदों पर 51 रन बनाते ही पवेलियन लौट चुके। पॉल ने तेजा निदामानुरु के हाथों गिल को कैच आउट कराया।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/1
भारतीय टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है। रोहित-गिल की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/0 रहा।
भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन हो चुका हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद हैं।
भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। शुभमन गिल और रोहित की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। कप्तान रोहित ने शुरुआती दो गेंदों पर चौके लगाए और पहले ओवर में गिल खाता नहीं खोल सके। रोहित ने 10 रन बनाए। एक गेंद वाइड रही।
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0 रहा।
टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एम चिन्नास्वामी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित ने इस दौरान बताया कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
साथ ही नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 टीमों को जीत मिली, जबकि चेज करते हुए भी 2 टीमों को जीत हासिल हुई। पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 401 रन का रहा।
भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है। मैच की शुरुआत 2 बजे से होगी।
भारतीय टीम ने दिवाली के दिन आज से पहले कुल दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है। साल 1987 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से धूल चटाई और 1992 में जिम्बाब्वे को 30 रन से मात दी थी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाना चाहेंगे। नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। विराट ऐसे में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा ने 2023 में वनडे में 58 छक्के जमाए हैं। अगर वो एक छक्का और जमा देते हैं तो एबी डीविलियर्स (2015 में 58 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा जिस तरह के फॉर्म में हैं, उन्हें देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह रिकॉर्ड आसानी से टूट जाएगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। तेंदुलकर के नाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 11 वनडे में 534 रन बनाए हैं। रोहित को यह रिकॉर्ड तोड़न के लिए 97 रन की दरकार है। हिटमैन ने 4 मैचों में 437 रन बनाए हैं। उनकी औसत लगभग 110 और स्ट्राइक रेट करीब 113 का रहा। रोहित शर्मा की कोशिश नीदरलैंड्स के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की होगी।
भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजयी रथ को कायम रखना चाहेगी। नीदरलैंड्स बड़ा उलटफेर करने की फिराक में होगी। बेंगलुरु में मौसम इस समय साफ है। रविवार के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मुकाबला पूरी तरह रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने दोनों बार जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2003 और 2011 में भिड़ंत हुई थी। भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में 68 रन से जीत दर्ज की जबकि 2011 वर्ल्ड कप में डच टीम को 5 विकेट से मात दी थी।
भारतीय टीम का आज मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा। भारतीय टीम देशवासियोंं को दिवाली पर जीत का तोहफा देना चाहेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहने के इरादे से मैदान संभालेगी। यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला होगा। नीदरलैंड्स के पास चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करके इतिहास रचने का मौका होगा।
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट किसी भी प्लेयर को आराम देने के बारे में नहीं सोच रही है। यानी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना चाहती है।
