Ind Vs Japan U19 Highlights: भारत ने जापान को 211 रनों से रौंदा, हासिल की पहली जीत
India Vs Japan U19 Asia Cup: पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में मात खाने के बाद भारत के युवा सितारे रंग में लौट आए हैं। टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में जापान को 211 रनों से पटखनी दे जीता का खाता खोल लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली I भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जापान को 211 रनों से मात देकर अंडर-19 एशिया कप में अपनी पहली जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। जापान की टीम पूरे ओवर खेलने में तो सफल रही, लेकिन आठ विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।
बल्लेबाजी में भारत के लिए मोहम्मद अमान ने शानदार शतक जमाया और 122 रनों की पारी खेली। कुमार कार्तिकेय ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत के लिए चेतन शर्मा, हार्दिक राज, और कार्तिकेय ने दो-दो विकेट लिए। युधाजीत गुहा को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। जापान की तरफ से हुगो केली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।
IND U19 Vs JAP U19 की टीमें इस प्रकार-
भारत- आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद अमान, प्रणव राघवेंद्र, साहिल पारख, वैभव सूर्यवंशी, हार्दिक राज, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, निखिल कुमार, प्रणव पंत, अनुराग कवाडे, हरवंश पंगालिया, अनमोलजीत सिंह, चेतन शर्मा, डी दीपेश, मोहम्मद एनान , नमन पुष्पक, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
जापान - आदित्य फड़के, ह्यूगो केली, कोजी अबे, निहार परमार, स्काइलर कुक, काज़ुमा स्टैफोर्ड, मैक्स लिन, टिमोथी मूर, डैनियल पैंकहर्स्ट, आरव तिवारी, चार्ल्स हिंज, काई वॉल, किफर लेक, युटो यागेटा
Ind Vs Japan U19 LIVE Score: भारत ने जीता मैच
टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों से परास्त कर दिया है। इसी के साथ उसने इस वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। जापान की टीम भारत द्वारा रखे गए 340 रनों के टारगेट के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।
Ind Vs Japan U19 LIVE Score: चेतन शर्मा ने दो गेंदों पर लिए दो विकेट
भारत के चेतन शर्मा ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर जापान को हार के पास पहुंचा दिया है। उन्होंने 50वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को जीत के पास पहुंचा दिया।
Ind Vs Japan U19 LIVE Score: जापान ने खोया छठा विकेट
आदित्य फाडके आउट हो गए हैं। इसी के साथ जापान ने अपना छठा विकेट खो दिया है। युद्धजीत गुहा ने हार्दिक राज के हाथों उन्हें आउट कराया।
Ind Vs Japan U19 LIVE Score: जापान का पांचवां विकेट गिरा
जापान का पांचवां विकेट गिर गया है। कार्तिकेय ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। मूरे गेंद को पैड पर खा बैठे और एलबीडब्ल्यू हो गए।
Ind Vs Japan U19 LIVE Score: जापान की हालत खराब
जापान की स्थिति काफी खराब है। 35 ओवरों के बाद टीम ने अभी तक अपने 100 रन भी पूरे नहीं किए हैं। टीम का स्कोर इस समय चार विकेट खोकर 90 रन है।
Ind vs Jap Live Score: ह्यूगो केली अर्धशतक जड़कर आउट
जापान की तरफ से ह्यूगो केली ने अर्धशतक जड़ दिया है। 32 ओवर के बाद जापान का स्कोर 3 विकेट खोकर 88 रन रहा। 33वें ओवर में ह्यूगो केली स्टंप आउट हुए।
IND U19 VS JAP U19 Live score: जापान का गिरा तीसरा विकेट
74 रन के स्कोर पर जापान का तीसरा विकेट गिरा। काज़ुमा स्टैफोर्ड रन आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 8 रन बनाए।
IND U19 Vs JAP U19 Live Score: जापान का स्कोर 60 रन के पार
22 ओवर के खेल के बाद जापान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन रहा। भारतीय टीम के गेंदबाजों की नजरें जल्दी-से-जल्दी विकेट लेने पर हैं।
IND U19 VS JAP U19 Live score: जापान का गिरा दूसरा विकेट
53 रन के स्कोर पर जापान का दूसरा विकेट गिरा। केपी ने कोजी अबे को बोल्ड किया। इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल सके।
IND U19 VS JAP U19 Live: जापान का गिरा पहला विकेट
50 रन के स्कोर पर जापान का पहला विकेट निहार परमार के रूप में गिरा। हार्दिक राज ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
Ind vs Jap U19 Live: 50 रन के करीब जापान का स्कोर
12 ओवर के खेल के बाद जापान का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 48 रन रहा।
India U19 vs Japan U19: जापान की मजबूत शुरुआत
भारत द्वारा मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जापान को ओपनर्स ह्यूगो केली और निहार परमार ने सधी हुई शुरुआत दिलाई है। जापान की पारी के चार ओवर पूरे हो चुके हैं, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत की तरफ से समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा विकेट लेने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
4 ओवर के बाद जापान का स्कोर 18/0। निहार परमान 7* और ह्यूगो केली 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 Vs JAP U19 Live: भारत ने जापान को दिया 340 रन का लक्ष्य
मोहम्मद अमान की 122 रन की नाबाद पारी और हार्दिक राज की 25 रन की नाबाद पारी के बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर के खेल तक 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए। टीम की तरफ से मोहम्मद अमान के अलावा आयुष और केपी ने अर्धशतकीय पारियां खेली। अब जापान को 50 ओवर के खेल में 340 रन का लक्ष्य मिला है।
IND U19 Vs JAP U19 Live: भारत का स्कोर 300 रन के पार
शतकवीर मोहम्मद अमान क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ हार्दिक राज बैटिंग कर रहे हैं। 49 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 326/6 रहा।
IND U19 vs JAP U19 Live: मोहम्मद अमान ने जड़ा शतक
106 गेंदों का सामना करते हुए मोहम्मद अमान ने सेंचुरी जड़ दी हैं। 106 गेंदों का सामना करते हुए उनके बल्ले से 5 चौके अभी तक निकले हैं। भारतीय टीम ने 46 ओवर तक 289/6 रन बना लिए हैं।
IND vs JAP U19 LIVE Score: भारत को लगा चौथा झटका
भारत की अंडर-19 टीम को चौथा झटका 261 रन के स्कोर पर लगा। कार्तिकेय 50 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। 40 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम का स्कोर 261/4 रहा।
IND U19 Vs Jap U19 Live Score: शतक के करीब पहुंचे मोहम्मद अमान
भारतीय टीम के मोहम्मद अमान शानदार फॉर्म में हैं। उनके और केपी के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। अब मोहम्मद शतक जड़ने के करीब हैं। 37 ओवर के खेल तक भारतीय टीम के लिए मोहम्मद ने 78 रन बनाए।
IND U19 vs JAP U19 Live: 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220/3
भारतीय टीम का स्कोर 34 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन रहा। मोहम्मद (68) और केपी (34) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND U19 vs JAP U19 Live: भारत का स्कोर 200 रन के पार
भारतीय अंडर-19 टीम का स्कोर 31 ओवर के बाद 200 रन के पार पहुंच गया है। मुहम्मद और केपी के बीच 66 रन की साझेदारी बन गई है।
Ind Vs Jap U19 Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम को तीसरा झटका आंद्रे सिद्धार्श के रूप में लगा। वह 47 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। 26 ओवर के खेल तक भारत की अंडर-19 टीम पर 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए।
Ind Vs Jap Live Score: आंद्रे-मोहम्मद के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
2 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की पारी को आंद्रे- मोहम्मद ने संभाला। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी बन चुकी है। 22 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 139/2 रहा।
IND vs JAP Live: भारत की अंडर-19 टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
भारत की अंडर-19 टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है। 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन रहा।
IND VS JAP Live: भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम का दूसरा विकेट 80 रन के स्कोर पर गिरा। आयुष जो शानदार फॉर्म में थे वह 54 रन बनाकर रन आउट हुए। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2
IND vs JAP U19 Live: भारत की अंडर-19 टीम का गिरा पहला विकेट
65 रन के स्कोर पर भारत की अंडर-19 टीम ने पहला विकेट खो दिया है। वैभव सूर्यवंशी 23 रन बनाकर चलते बने।
IND vs JAP U19 Asia Cup Live: 6 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 54/0
आयुष ने जिस तरह से भारत की अंडर-19 टीम को शुरुआत दिलाई है, उससे ये लग रहा है कि अगर टीम इसी मोमेंटम को बरकरार रखती है तो जापान के खिलाफ उसकी जीत पक्की है। अभी खेल में 6 ओवर तक भारत की अंडर-19 टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 54 रन बना लिए हैं।
IND vs JAPAN U19 Asia Cup Live: 50 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर
भारतीय अंडर-19 टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है। आयुष तूफानी बैटिंग कर रहे हैं और उनका साथ वैभव दे रहे हैं।
5 ओवर के खेल तक भारत की अंडर-19 टीम का स्कोर 52/0
IND vs JAPAN U19 Asia Cup Live: भारत की पारी शुरू
भारतीय अंडर-19 टीम की पारी शुरू हो गई है। जापान के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और आयुष की जोड़ी क्रीज पर है। 4 ओवर के खेल तक भारतीय अंडर-19 टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 42 रन हो गया है।
Ind vs Jap U19 Asia Cup Live: जापान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
जापान अंडर-19 क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अब भारत की तरफ से पारी का आगाज आयुश और वैभव की जोड़ी करने मैदान पर उतरेगी।
India vs Japan U19 Asia Cup Live: भारत और जापान दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश
भारत को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जापान की टीम को भी अपने पहले मैच में यूएई से 273 रन से करारी हार मिली थी।
Ind Vs Jap U19 Asia Cup Live: कहां देख सकते हैं भारत-जापान का लाइव मैच?
भारत बनाम जापान के बीच अंडर-19 एशिया कप (Where to Watch Ind Vs Jap U19 Asia Cup) का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
India vs Japan U19 Asia Cup: भारत-जापान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला
भारत बनाम जापाना की टीम के बीच अंडर-19 एशिया कप का मैच आज खेला जाना है। ये मैच शाहरजाह स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा।