IND vs IRE, 3rd T20 Highlights: बारिश के चलते तीसरा टी-20 मैच हुआ रद्द, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। डबलिन में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था। ऐसे में काफी देर तक इंतजार करने के बाद तीसरा टी-20 मैच रद्द किया गया। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs IRE 3rd T20 Abandoned due to Rain भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। डबलिन में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था। ऐसे में काफी देर तक इंतजार करने के बाद तीसरा टी-20 मैच रद्द किया गया।
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ भारत की ये तीसरी टी-20 सीरीज रही। इन तीनों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है।
भारत ने शुरुआती दोनों मैच में जीत हासिल कर ली थी और भारत के पास तीसरे टी-20 मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने का सुनहेरा मौका था, लेकिन तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। भारत ने इससे पहले 2018 और 2022 में भी आयरलैंड का सीरीज में सफाया किया था।
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला तीसरा टी-20 मैच बिना गेंद फेंके रद्द घोषित किया गया। डबलिन में बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका। भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
The third T20I has been abandoned due to rain and wet ground conditions. India win the series 2-0. #TeamIndia #IREvIND pic.twitter.com/sbp2kWYiiO
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
डबलिन में बारिश रुक चुकी है। पिच से कवर्स हटाए जा रहे है। कुछ ही देर में अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मैच शुरू होता हुआ नजर आ सकता है। हालांकि, ओवर्स में कटौती देखने को मिलेगी।
BCCI ने भारत बनाम आयरलैंड के तीसरे टी-20 मैच को लेकर अपडेट दिया है। डबलिन में भारी बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया है। बीसीसीआई ने कहा है कि अभी भी डबलिन में बारिश नहीं रुकी है, लेकिन अगर 9:15 तक बारिश नहीं रुकती है तो ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जाएगा।
Update: The drizzle hasnt stopped yet. No overs lost so far but we we will start losing overs from 9:15 PM IST. https://t.co/3onc6HuhIl
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया है। अभी तक डबलिन में बारिश हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओवर्स में कटौती हो सकती है।
MS Dhonis daughter, Ziva celebrating when Chandrayaan reached the Moon.pic.twitter.com/0x6O3qZEjR
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2023
भारत और आयरलैंड के तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने में बारिश की वजह से कुछ समय की देरी हो गई है। इस बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर BCCI ने ICC ODI World Cup 2023 की टिकट को लेकर एक बड़ी अपडेट दी। बीसीसीआई ने एलान किया कि Book My Show के जरिए फैंस टिकट खरीद सकते हैं।
भारत ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ ही इतिहास रच दिया है। पूरे देश में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। कई क्रिकेटर्स ने भी चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग पर ट्वीट शेयर कर ISRO को बधाई दी। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट में लिखा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 23, 2023
@ISRO represents the best of India. Humble, hardworking women & men, coming together, overcoming challenges, and making our tricolour fly high.
India must celebrate and congratulate the Chandrayaan-2 team, which was led by Shri K… pic.twitter.com/WpQn14F1Mh
Many congratulations to the #Chandrayaan3 team. You have made the nation proud 🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) August 23, 2023
Jai Hind!
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर कहा कि हम इसे जब बस में बैठे थे तब से देख रहे थे हम यहां आकर भी इसे साथ में देख रहे थे। हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है और हम ISRO को इसके लिए शुभकामनाएं देते है।
भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच से पहले डबलिन में बारिश ने दस्तक दे दी है। मैदान पर कवर्स लगाए गए है। तीसरे टी-20 मैच के लिए टॉस में इस वजह से देरी हो गई है।
A heavy drizzle here in Malahide and therefore the toss is delayed.
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
Stay tuned for further updates #IREvIND
भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कुछ ही देर में खेला जाना है। तीसरे टी-20 मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह बेंच स्टैंथ को आजमाते हुए नजर आ सकते हैं। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है।