Ind vs IRE 2nd T20 Highlights: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने जमाया रंग, दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने मारी बाजी, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs IRE Live Score, 2nd T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने डबलिन के द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हराया। भारत से मिले 186 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs IRE Live Score, 2nd T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने डबलिन के द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हराया। भारत से मिले 186 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
A win by 33 runs in the 2nd T20I in Dublin 👏#TeamIndia go 2⃣-0⃣ up in the series!
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/vLHHA69lGg #TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/TpIlDNKOpb
भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 33 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। आयरलैंड की टीम भारत से मिले 186 रन के लक्ष्य के जवाब में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को एक और झटका दे दिया है। मैकार्थी महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं और अब भारत की जीत यहां से पक्की लगने लगी है।
पिछली गेंद पर सिक्स खाने के बाद अर्शदीप सिंह ने जोरदार कमकबैक करते हुए एंड्रयू बालबर्नी की आतिशी पारी का अंत कर दिया है। बालबर्नी 51 गेंदों पर 72 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं। अब आयरलैंड की जीत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं।
आयरलैंड की अब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। जॉर्ज डॉकरेल रनआउट होकर चलते बने हैं। दो रन चुराने के प्रयास में डॉकरेल को अपना विकेट गंवाना पड़ा है। 115 के स्कोर पर टीम ने अपना 5वां विकेट गंवाया है।
एंड्रयू बालबर्नी आयरलैंड की तरफ से अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। बालबर्नी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि, जीत आयरलैंड के हाथ से फिसलती जा रही है।
आयरलैंड की टीम ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है। कर्टिस कैम्फर को रवि बिश्नोई ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
रवि बिश्नोई ने हैरी टेक्टर की पारी का भी अंत कर दिया है। हैरी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं और आयरलैंड ने अपना तीसरा विकेट 28 के स्कोर पर गंवा दिया है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने आयरलैंड को एक और झटका दे दिया। लॉर्कन टकर को प्रसिद्ध ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है। आयरलैंड ने अपना दूसरा विकेट भी महज 19 के स्कोर ही गंवा दिया है।
भारत ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में आयरलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है।
भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की तूफानी पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने मैच में शानदार पारियां खेली और चौके-छक्कों की बरसात कर आयरिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने 19वें ओवर में कुल 22 रन बनाए। बैरी मैकार्थी के लिए ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ।
पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए। रुतुराज शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन एक बड़ा शॉट जड़ने के बाद उनका कैच टैक्टर ने लपक लिया। रुतुराज 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रुतुराज गायकवाड़ ने पारी के 15वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा अर्धशतक रहा
पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन क्लीन बोल्ड हो गए। भारत को इस तरह तीसरा झटका लगा। इस गेंद पर वह जल्दी खेलने के चलते क्लीन बोल्ड हो बैठे। इस दौरान उन्होंने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/3
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी है। भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। रुतुराज और संजू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/2
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन रहा। संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को शुरुआती झटको के बाद संभालने की जिम्मेदारी उठा ली है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है
यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद तिलक वर्मा को नंबर 3 पर उतारा गया। उनसे उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम मैनजमेंट को एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया। तिलक वर्मा पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान तिलक केवल 1 रन ही बना सके।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए।बाउंड्री लाइन पर खड़े कर्टिस कैंफर ने शानदार कैच लपका। इस दौरान जायसवाल 18 रन ही बना सके। इस वक्त क्रीज पर तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ मौजूद है।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने दमदार शुरुआत दिलाई है। पहले ही ओवर से जायसवाल ने अपने हाथ खोले और दूसरे ओवर में कुल 16 रन बने। जोशुआ लिटिल का ये ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर में पारी की पहली, चौथी गेंद पर जायसवाल ने 2 चौके लगाए और आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा।
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0
IND vs IRE 2nd T20 मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया।
भारत - यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई।
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रैग यंग।
An unchanged Playing XI for #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Live - https://t.co/I2nw1YQmfx…… #IREvIND pic.twitter.com/z1ERP13L7U
दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड और भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Ireland have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I.
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Live - https://t.co/vLHHA68NQI… #IREvIND pic.twitter.com/PT9t3CFT8T
Its a bright 🌞 day here at Malahide as #TeamIndia will take on Ireland in the 2nd T20I.#IREvIND pic.twitter.com/vxc8tosvtw
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में 7 बजे तक मौसम पूरा साफ रहेगा। वहीं, बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में फैंस आज पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते है।
बता दें कि भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी। आज दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीत दोनों कुल 6 टी-20 मुकाबले खेले गए है। इन सभी मुकाबले में हर बार टीम इंडिया को ही जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरी बार सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।