Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intra Squad Match: सरफराज खान ने 76 गेंदों पर जड़ा शतक, बुमराह को नहीं मिला कोई विकेट

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:58 AM (IST)

    IND vs IND A इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया इन दिनों तैयारियों में जुटी हुई है। बेकेनहैम के केंट काउंटी ग्राउंड में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच के दूसरे दिन भारत के लिए बुरी खबर सामने आई। सरफराज खान ने जहां टी20 अंदाज में शतक जड़ा तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक विकेट तक नहीं चटका सके।

    Hero Image
    सरफराज खान ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारियां शनिवार को भी जारी रहीं। बेकेनहैम के केंट काउंटी ग्राउंड में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच के दूसरे दिन उम्मीद और चिंता दोनों देखने को मिली। सरफराज खान ने जहां टी20 अंदाज में शतक जड़ा, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। इसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल-राहुल ने जड़ी थी फिफ्टी

    इससे पहले कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पहले दिन फिफ्टी लगाई थी। दूसरे दिन इंडिया ए की ओर से खेल रहे सरफराज ने तबाही मचा दी। पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की आधिकारिक टीम में शामिल नहीं होने के बावजूद दाएं हाथ के सरफराज ने 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन कूट दिए।

    सरफराज ने मजबूत की दावेदारी

    सरफराज को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने से फैंस और एक्‍सपर्ट में खलबली मच गई। सरफराज ने तूफानी पारी की दम पर अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। उन्होंने कैंटरबरी में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट में भी 92 रन बनाए थे। भारत के लिए अब तक छह टेस्ट मैचों में सरफराज ने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उन्‍होंने 150 रन बनाए थे।

    महंगे साबित हुए बुमराह-सिराज

    इंट्रा-स्क्वाड मैच में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने प्रभावित किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने ज्‍यादा प्रभावित नहीं किया। भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। इतना ही नहीं वह महंगे साबित भी हुए। उन्‍होंने 5 की इकोनॉमी से रन लुटाए। मोहम्‍मद सिराज के खाते में 2 विकेट जरूर आए, लेकिन वह भी महंगे रहे। उन्‍होंने प्रत्‍येक ओवर में 7 से ज्‍यादा रन खर्च किए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने अभिमन्यु ईश्वरन को आउट किया।

    इंडिया ए का स्‍कोर 299-6

    इंडिया ए ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। इंडिया टीम अभी 160 रन पीछे है। साई सुदर्शन ने 60 गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 55 गेंदों पर 45 रन जोड़े। पहली पारी में वॉशिंगटन सुदंर का खाता नहीं खुला, दूसरी पारी में 35 रन बनाए। भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हो गए।

    ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: बेहद लग्‍जरी लाइफ जीते हैं साउथ अफ्रीकी कप्‍तान, IPL नहीं खेलने के बाद भी करोड़ों की है संपत्ति