IND vs ENG Highlights: स्काईबॉल के सामने फुस्स निकला बैजबॉल, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का शंखनाद
IND vs ENG 1st T20I Highlights: भारत ने बुधवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 43 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Vs England T20I Highlights: अभिषेक शर्मा (79) की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 43 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारत की प्लेइंग 11 - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
Ind Vs Eng Live Score: भारत की शानदार जीत
अभिषेक शर्मा (79) की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 43 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।
Ind Vs Eng Live Score: भारत ने सात विकेट से जीता मैच
मार्क वुड पारी का 13वां और अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। तिलक वर्मा को पहली गेंद पर लेग बाय का सिंगल मिला। दूसरी गेंद वुड ने तीखी बाउंसर डाली। हार्दिक ने गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया। पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा ने विकेटकीपर के पास से चौका जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई।
भारत ने 43 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला जीता। भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। तिलक वर्मा 19* और हार्दिक पांड्या 3* रन बनाकर नाबाद रहे।
Ind Vs Eng Live Score: 79 रन बनाकर आउट हुए अभिषेक शर्मा
आदिल रशीद के ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा। अभिषेक शर्मा 34 गेंद पर 79 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान 8 छक्के और पांच चौके लगाए। भारत को जीत के लिए मात्र 6 रन की जरूरत है।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 127/3
Ind Vs Eng Live Score: भारत के 100 रन हुए पूरे
भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। लियम लिविंस्टन के ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया। हालांकि, इसके बाद लिविंस्टन ने वापसी करते हुए कोई भी बाउंड्री नहीं दी। पहले ओवर में 7 रन खर्च किए।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 100/2 अभिषेक शर्मा- 60 और तिलक वर्मा- 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अभिषेक शर्मा का अर्धशतक पूरा
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जेमी के ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाकर अपने अंदाज में हाफ सेंचुरी पूरी की। जेमी के ओवर में कुल 10 रन बने।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 93/2 अभिषेक शर्मा- 54 और तिलक वर्मा- 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अभिषेक शर्मा ने उड़ाए दनादन छक्के
आदिल राशिद पारी का आठवां ओवर करने आए। राशिद ने तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ दिया। इसका खामियाजा गेंदबाज को भुगतना पड़ा और अगली गेंद पर शर्मा ने कवर्स की दिशा में चौका जमा दिया। पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। अभिषेक ने गेंदबाज के ऊपर से छक्का जड़कर ओवर का समापन किया। इस ओवर में 16 रन बने।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/2। अभिषेक शर्मा 45* और तिलक वर्मा 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: आर्चर का गेंदबाजी स्पेल पूरा
जोफ्रा आर्चर पारी का सातवां और अपने स्पेल का चौथा व आखिरी ओवर करने आए। इस ओवर में चार सिंगल आए। जोफ्रा आर्चर का गेंदबाजी स्पेल पूरा हुआ। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/2। अभिषेक शर्मा 29* और तिलक वर्मा 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अभिषेक ने वुड को धोया
मार्क वुड पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग की दिशा में फ्लिक शॉट खेलकर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर फिर सिक्स। मार्क वुड की शॉर्ट लेंथ की गेंद पर शर्मा आगे बढ़े और थर्डमैन की दिशा में छक्का जमा दिया। अभिषेक शर्मा ने चौथी गेंद पर मिड ऑन के पास से चौका जमाया। इस ओवर में 18 रन बने।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/2। अभिषेक शर्मा 27* और तिलक वर्मा 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: आर्चर ने भारत को दिए तगड़े झटके
जोफ्रा आर्चर पारी का पांचवां व अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। आर्चर ने दूसरी गेंद पर सैमसन को डीप मिडविकेट पर गस एटकिंसन के हाथों कैच आउट कराया। संजू सैमसन ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इसके तीन गेंद बाद आर्चर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। आर्चर ने धीमी गति की गेंद डाली, जिस पर सूर्या ने हवाई शॉट खेला। विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने अच्छे जजमेंट के साथ कैच लपका। सूर्या खाता नहीं खोल सके। तिलक वर्मा ने आते ही आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार गई।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/2। अभिषेक शर्मा 10* और तिलक वर्मा 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: वुड के सामने सैमसन ने किया संघर्ष
मार्क वुड पारी का चौथा ओवर करने आए। चौथी गेंद पर भारत को बाय की बाउंड्री मिली। यह गेंद इसलिए खास रही क्योंकि जैसे ही वुड के हाथ से निकली, फिर सैमसन के बल्ले से नहीं लगी और विकेटकीपर भी गेंद तक नहीं पहुंच पाए। वुड ने अगली गेंद वाइड डाली। आखिरी गेंद पर सैमसन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 6 रन बने।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0। संजू सैमसन 24* और अभिषेक शर्मा 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: शर्मा जी ने खोले हाथ
जोफ्रा आर्चर पारी का तीसरा ओवर करने आए। अभिषेक शर्मा ने तीसरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका जमाया। इसी के साथ शर्मा जी का खाता खुला। पांचवीं गेंद पर शर्मा ने प्वाइंट के ऊपर से छक्का जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/0। संजू सैमसन 23* और अभिषेक शर्मा 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: सैमसन की तूफानी शुरुआत
गस एटकिंसन पारी का दूसरा ओवर करने आए। संजू सैमसन ने स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जमाकर गेंदबाज का स्वागत किया। दूसरी गेंद पर सैमसन ने कवर्स और मिड ऑफ के बीच से शानदार चौका जमाया। चौथी गेंद पर सैमसन ने कवर्स के ऊपर से पावरफुल सिक्स जमाया। पांचवीं गेंद पर सैमसन ने मिड ऑन के पास से चौका जमाया। आखिरी गेंद पर सैमसन ने फाइन लेग के पास से चौका जमाया। इस ओवर में 22 रन बने।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/1। संजू सैमसन 23* और अभिषेक शर्मा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: संजू सैमसन ने पहले ओवर में बनाया 1 रन
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की तरफ से पारी का पहला ओवर करने आए। शुरुआती पांच गेंदों में उन्होंने संजू सैमसन को रन नहीं बनाने दिया। आखिरी गेंद पर सैमसन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी।
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1/0। संजू सैमसन 1* और अभिषेक शर्मा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: इंग्लैंड 132 रन पर ऑलआउट
हार्दिक पांड्या पारी का 20वां और अपने स्पेल का चौथा व आखिरी ओवर करने आए। जोफ्रा आर्चर ने पहली गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। अगली गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर बाउंसर पर बल्ला अड़ाया और बाउंड्री हासिल की। तीसरी गेंद पर आर्चर ने दो रन लिए। चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जोफ्रा आर्चर को कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। जोफ्रा आर्चर ने 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। आखिरी गेंद पर मार्क वुड को संजू सैमसन ने रन आउट किया।
20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 132/10। आदिल राशिद 8* रन बनाकर नाबाद रहे।
Ind Vs Eng Live Score: अर्शदीप का प्रेरणादायी गेंदबाजी स्पेल
अर्शदीप सिंह पारी का 19वां और अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए। जोफ्रा आर्चर ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। राशिद ने दूसरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 7 रन बने। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 121/8। आदिल राशिद 8* और जोफ्रा आर्चर 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अक्षर पटेल का शानदार गेंदबाजी स्पेल
अक्षर पटेल पारी का 18वां और अपने स्पेल का चौथा व आखिरी ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर राशिद ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 4 रन बने। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 22 रन देकर दो विकेट लिए।
18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 114/8। आदिल राशिद 3* और जोफ्रा आर्चर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: वरुण ने किया बटलर की पारी का अंत
वरुण चक्रवर्ती पारी का 17वां और अपने स्पेल का चौथा व आखिरी ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर बटलर ने मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का जमाया। दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन स्क्वायर लेग पर नीतीश रेड्डी ने आगे आते हुए शानदार कैच लपका। जोस बटलर ने 44 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/8। जोफ्रा आर्चर 0* और आदिल राशिद 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अक्षर ने एटकिंसन का किया शिकार
अक्षर पटेल पारी का 16वां ओवर करने आए। उन्होंने पहली चार गेंदों में गस एटकिंसन को कोई रन नहीं बनाने दिया। पांचवीं गेंद पर एटकिंसन की किस्मत शानदार रही और बाई का चौका मिला। वह आउट होते होते बचे। आखिरी गेंद पर पटेल ने गस एटकिंसन को स्टंपिंग आउट कराया। इस ओवर में बाई के 4 रन बने और एक विकेट आया।
16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 103/7। जोस बटलर 62* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: बिश्नोई का शानदार गेंदबाजी स्पेल
रवि बिश्नोई पारी का 15वां और अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए। पहली गेंद पर बटलर ने सिंगल लिया। बिश्नोई ने लगातार चार गेंदें डॉट डाली। आखिरी गेंद पर एटकिंसन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में केवल 2 रन बने।
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 99/6। जोस बटलर 62* और गस एटकिंसन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: पटेल ने किया ओवर्टन का शिकार
अक्षर पटेल पारी का 14वां ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर उन्होंने जैमी ओवर्टन को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। जैमी ओवर्टन ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए। ओवर्टन के बाद गस एटकिंसन क्रीज पर आए और पहली गेंद पर सिंगल लिया। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 97/6। जोस बटलर 61* और गस एटकिंसन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: बिश्नोई की बटलर ने की कुटाई
रवि बिश्नोई पारी का 13वां और अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर बटलर ने लांग ऑन के बाहर दमदार चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर बटलर ने कवर्स की दिशा में चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर बटलर ने स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 10 रन बने।
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 94/5। जोस बटलर 59* और जैमी ओवर्टन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: हार्दिक ने जैकब को किया आउट
हार्दिक पांड्या पारी का 12वां ओवर करने आए। जोस बटलर ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदो में छह चौके और एक छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जैकब बेथेल को डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। जैकब ने 14 गेंदों में 7 रन बनाए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 84/5। जोस बटलर 50* और जैमी ओवर्टन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: बिश्नोई का किफायती ओवर
रवि बिश्नोई ने पारी का 11वां ओवर डाला। इस ओवर में 6 रन बने।
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 80/4। जोस बटलर 49* और जैकब बेथेल 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: वरुण की फिरकी का चला जादू
वरुण चक्रवर्ती पारी का 10वां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर जैकब बेथेल बाल-बाल बचे। संजू सैमसन ने स्टंपिंग की थी, लेकिन रीप्ले में पाया गया कि बल्लेबाज का पैर क्रीज के अंदर था। तीसरी गेंद पर बटलर ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला, लेकिन रिंकू सिंह ने बाउंड्री पर शानदार बचाव किया। बटलर को दो रन मिले। इस ओवर में 5 रन बने।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/4। जोस बटलर 47* और जैकब बेथेल 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: बिश्नोई का कड़ा ओवर
रवि बिश्नोई पारी का 9वां ओवर करने आए। बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी। इस ओवर में केवल 4 सिंगल आए।
9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 69/4। जोस बटलर 44* और जैकब बेथेल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: वरुण ने ब्रूक को किया बोल्ड
वरुण चक्रवर्ती पारी का आठवां ओवर करने आए। हैरी ब्रूक ने दूसरी गेंद पर चौका जमाया। अगली ही गेंद पर वरुण ने ब्रूक को बोल्ड किया। ब्रूक ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण ने लियाम लिविंगस्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया। लिविंगस्टन खाता नहीं खोल सके। इस ओवर में 4 रन बने और दो विकेट आए।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 65/4। जोस बटलर 42* और जैकब बेथेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: पटेल की हुई जमकर कुटाई
अक्षर पटेल पारी का सातवां ओवर करने आए। बटलर ने दूसरी गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में छक्का जमाया। फिर पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमा दिया। आखिरी गेंद पर बटलर ने डीप कवर्स में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 18 रन बने।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 61/2। जोस बटलर 42* और हैरी ब्रूक 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: चक्रवर्ती का किफायती ओवर
वरुण चक्रवर्ती पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर बटलर ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक भाग्यशाली रहे और बाउंड्री हासिल की। ब्रूक ने मिड ऑन की दिशा में बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर फाइन लेग की दिशा में गई। पांचवीं गेंद पर ब्रूक ने सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर बटलर ने लांग ऑफ की दिशा में जोरदार शॉट जमाया, लेकिन रेड्डी ने बाउंड्री पर शानदार डाइव लगाकर इसे रोक दिया। बल्लेबाज को केवल दो रन मिले। इस ओवर में 8 रन बने।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/2। जोस बटलर 34* और हैरी ब्रूक 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अर्शदीप का तगड़ा ओवर
अर्शदीप सिंह पारी का पांचवां और अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। इंग्लिश बल्लेबाज बाउंड्री के लिए गैप नहीं खोज पाए। आखिरी गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया। जानकारी मिली कि भारतीय टीम को महसूस हुआ कि गेंद हैरी ब्रूक के बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। रीप्ले में साफ हुआ कि ऐसा नहीं हुआ। इस ओवर में 3 रन बने।
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/2। जोस बटलर 31* और हैरी ब्रूक 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: हार्दिक की हुई जमकर कुटाई
हार्दिक पांड्या पारी का चौथा ओवर करने आए। बटलर ने पहली गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। दूसरी गेंद पर बटलर ने फिर उसी दिशा में चौका जमाया। इसे एक्शन रीप्ले कहना गलत नहीं होगा। चौथी गेंद पर बटलर ने अपने लिए जगह बनाई और मिडविकेट की दिशा में तगड़ी बाउंड्री जमाई। अगली गेंद पर बटलर ने फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। आखिरी गेंद पर बटलर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 18 रन बने।
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 35/2। जोस बटलर 29* और हैरी ब्रूक 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अर्शदीप ने बेन डकेट को किया आउट
अर्शदीप सिंह पारी का तीसरा ओवर करने आए। पहली गेंद पर बटलर ने फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दो गेंदें लगातार डॉट रही। बेन डकेट ने चौथी गेंद पर अनोखा शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। दरअसल, डकेट ने स्कूप शॉट खेलने का रूम बनाया, लेकिन अर्शदीप ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाली, बल्लेबाज ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर बाउंड्री जमा दी। अगली गेंद पर अर्शदीप ने बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। डकेट ने कवर्स की दिशा में हवाई शॉट खेला, जहां रिंकू सिंह ने दौड़ लगाते हुए कैच लपका। डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए। डकेट के बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17/2। जोस बटलर 12* और हैरी ब्रूक 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: बटलर ने जमाई दो बाउंड्री
हार्दिक पांड्या पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली गेंद पर बटलर ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला, कोई रन नहीं। दूसरी गेंद पर बटलर ने आगे बढ़कर मिड ऑन की दिशा में चौका जमाया। तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर बटलर ने बल्ला घुमाया, लेकिन रन नहीं मिला। पांचवीं गेंद पर बटलर का शॉट मिस टाइम हुआ, लेकिन प्वाइंट के पास से चौका मिला। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर बटलर ने स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 9 रन बने।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/1। जोस बटलर 11* और बेन डकेट 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: अर्शदीप सिंह ने सॉल्ट का किया शिकार
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पारी का पहले ओवर की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने पहली गेंद लेग साइड पर शॉर्ट लेंथ की रखी, जिस पर सॉल्ट कुछ नहीं कर सके। बाएं हाथ के पेसर ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर डाली, जिस पर सॉल्ट ने पंच खेला, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फिल सॉल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। अर्शदीप ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर सॉल्ट ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में गई। संजू सैमसन ने आसान कैच लपका। चौथी गेंद पर इंग्लैंड का खाता खुला। अर्शदीप ने बेहतरीन इन स्विंग डाली, जिस पर बटलर ने बल्ला अड़ाया, प्वाइंट पर मौजूद वरुण चक्रवर्ती से मिड फील्ड हुई। बैटर ने दो रन लिए। इस ओवर में 3 रन बने।
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3/1। जोस बटलर 2* और बेन डकेट 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: दोनों टीमों का राष्ट्रगान पूरा हुआ
बस कुछ ही देर में क्रिकेट एक्शन शुरू होने वाला है। दोनों टीमों का राष्ट्रगान पूरा हो चुका है। पहले इंग्लैंड का राष्ट्रगान बजा और फिर भारत का राष्ट्रगान पूरा हुआ। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जोश से लबरेज नजर आए।
Ind Vs Eng Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
Ind Vs Eng Live Score: भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
Ind Vs Eng Live Score: जोस बटलर ने क्या कहा
जोस बटलर ने टॉस के बाद कहा, हर कोई अच्छी जगह है। कुछ लड़कों ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है। मैकुलम ने जिम्मेदारी संभाली है और कई चीजों पर आगे ध्यान देने की जरुरत है। दोनों ही टीमों में अतुल्नीय प्रतिभा है। निश्चित ही दोनों टीमों को अतिरिक्त आक्रामक होकर खेलना होगा। कार्स, स्मिथ, महमूद और रेहान मैच से बाहर हैं।
Ind Vs Eng Live Score: टॉस के बाद सूर्या ने क्या कहा
सूर्यकुमार यादव ने मैच में सिक्का उछाला और जोस बटलर ने हेड कॉल किया। मगर सिक्का सूर्या के पक्ष में गिरा। इस तरह सूर्या ने गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद सूर्या ने कहा, हम गेंदबाजी करेंगे। बाद में ओस काफी भारी रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। टीम चयन अच्छा सिरदर्द है और हम अपनी ताकत पर टिके। शमी, जुरैल, वॉशिंगटन और हर्षित बाहर बैठ रहे हैं।
Ind Vs Eng Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Ind Vs Eng Live Score: सूर्या एकदम मस्त कप्तान
सूर्यकुमार यादव एकदम शानदार कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई है। सूर्या ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 4 में जीत मिली जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
Ind Vs Eng Live Score: क्या होगी शमी की वापसी
क्या भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी होगी। 430 दिन के बाद क्या शमी क्रिेकेट एक्शन में वापसी होगी? बस कुछ ही देर में यह बात साफ हो जाएगी।
430 days later... the moment weve all been waiting for. Mohammed Shami is back in blue. 💙 @MdShami11 #INDvENG pic.twitter.com/aAl9vmkXxL
— PUMA Cricket (@pumacricket) January 22, 2025
Ind Vs Eng Live Score: भारतीय कोच के रूप में ईडन पर गंभीर का पहला मैच
गौतम गंभीर का भारतीय हेड कोच के रूप में ईडन गार्डन्स पर यह पहला मुकाबला है। भारतीय टीम में सौराष्ट्र के पूर्व स्टार बल्लेबाज सिंताशु कोटक बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े हैं।
Ind Vs Eng Live Score: स्काईबॉल बनाम बैजबॉल
यह सीरीज स्काईबॉल बनाम बैजबॉल के नाम से लोकप्रिय हो रही है। ब्रेंडन मैकुलम ने आधिकारिक रूप से इंग्लैंड के सीमित ओवर टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी उठाई है। इस कोच के रूप में उनकी यह पहली सीरीज है। मैकुलम से विश्वास है कि इंग्लैंड की सीमित ओवर की टीम आक्रामक और मनोरंजन के साथ क्रिकेट खेलेगी।
Ind Vs Eng Live Score: मैच के लिए तैयार हैं ना आप?
कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जबकि उप-कप्तान अक्षर पटेल हैं।
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗗𝗔𝗬 👊
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
🆚 England
⏰7:00 PM IST
📍Kolkata
💻📱https://t.co/Z3MPyeL1t7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/O2PwbLAdFj
Ind Vs Eng Live Score: पिछली भिड़ंत
दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 27 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत खेला गया था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से शिकस्त दी थी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ अपनी विजयी लय को बरकरार रखने की होगी।
Ind Vs Eng Live Score: हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैच पर गौर करें तो भारत ने तीन जबकि इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं। वैसे, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने 13 जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं।
IND vs ENG 1st T20I Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों शक्तिशालियों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भिड़ंत होने वाली है। भारतीय टीम का आंकड़ों में पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी है, जिसे वह बरकरार रखना चाहेगी।