IND vs ENG Highlights: भारत ने लगाया जीत का 'सिक्सर', इंग्लैंड को 100 रन से दी मात; प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
India vs England Updates 2023 World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए। इसके जवाब में इंग्लैंड मात्र 129 रन ही बना सकी।

India vs England Updates 2023 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को को 100 रन से हराकर जीत का सिक्स लगाया है। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। शमी ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट मिला। एक विकेट जडेजा के नाम रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, रोहित को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।
भारत और इंग्लैंड दोनों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच जीते और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अगर भारतीय टीम आज मैच जीतने में कामयाब रही तो नंबर-1 बन जाएगी।
India vs England Playing 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
भारत ने जीत की लय बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को 100 रन से मात दी। इस वर्ल्ड कप में भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हरारा है। इंग्लैंड 230 रन के लक्ष्य के जवाब में 129 रन पर सिमट गई। शमी को चार सफलता मिली। तीन विकेट बुमराह ने लिए। कुलदीप को दो विकेट मिला।
मोहम्मद शमी ने आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड कर भारत को जीत के और करीब ला दिया है। इंग्लैंड का मात्र एक विकेट बची है। मार्क वुड बल्लेबाजी करने आएं हैं।
34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 122/9
कुलदीप यादव ने लिविंगस्टन को LBW आउट कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। कुलदीप को यह दूसरी सफलता मिली। 98 रन पर आठवां विकेट गिरा।
जडेजा ने क्रिस वोक्स को स्टंप आउट कराकर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। भारत जीत से मात्र 3 विकेट दूर है। भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा है। सिराज को छोड़ सभी गेंदबाजों को विकेट मिल चुका है।
29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 98/7
शमी ने मोईन अली को विकेट के पीछ कैच आउट कराकर इंग्लैंड को छठवां झटका दिया। मोईन अली ने 15 रन बनाए। शमी को यह तीसरी सफलता मिली।
25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 84/6
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के कप्तान को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। बटलर 10 रन बनाकर आउट हुए। लियम लिविंगस्टन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 54/5, मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत के तेज गेंदबाज इंग्लैंड पर पूरी तरह हावी हैं। बुमराह, शमी और सिराज ने दबाव बनाए रखा है। जोस बटलर और मोईन अली को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे।
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 45/4, बटलर 5 रन और मोईन अली 4 रन बनाकर खेल रहे।
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद शमी ने इंग्लैंड की पारी की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है। बेयरस्टो (39) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। जोस बटलर और मोईन अली क्रीज पर हैं।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 40/4
बुमराह के बनाए दबाव का फायदा मोहम्मद शमी को मिला। शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए हैं। शमी का ओवर मेडन रहा। बटलर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 33/3
बुमराह ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को झकझोर दिया है। पहले डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद जो रूट को LBW कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
बुमराह जहां दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, सिराज के ओवर में रन बन रहे हैं। इंग्लैंड का अभी कोई विकेट नहीं गिरा है।
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 26/0
जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया। आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने चौका लगाया। डेविड मलान का अभी खाता नहीं खुला है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की पारी खेली। इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 230 रन बनाने होंगे।
48 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 220 रन लगा दिए हैं। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ रही है। कुलदीप 6 और बुमराह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड विली के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव अपना विकेट गंवा बैठे हैं। सूर्या 49 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। भारत ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है।
46 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 208 रन लगा दिए हैं। सूर्यकुमार यादव 49 और जसप्रीत बुमराह 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को पवेलियन की राह दिखा दी है। 7वां विकेट भारत ने 183 के स्कोर पर गंवाया है।
आदिल राशिद ने रविंद्र जडेजा को महज 8 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। भारत ने अपना छठा विकेट 182 के स्कोर पर गंवा दिया है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 180 रन लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 7 और सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
87 रन की शानदार पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन लौटना पड़ रहा है। हिटमैन को आदिल राशिद ने चलता किया है और भारत ने अपना पांचवां विकेट 164 के स्कोर पर गंवा दिया है।
35 ओवर हो चुके हैं और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 155 रन लगा दिए हैं। हिटमैन शतक से अब 15 रन दूर हैं और 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। सूर्या भी अच्छी लय में दिख रहे हैं और 18 रन बना चुके हैं।
32 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 141 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं और 82 रन पर पहुंच गए हैं। सूर्या 7 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को डेविड विली ने तोड़ दिया है। विली ने राहुल को 39 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। भारत ने अपना चौथा विकेट 131 के स्कोर पर गंवा दिया है।
29 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 125 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 74 पर पहुंच गए हैं और केएल राहुल उनका 38 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं।
26 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 105 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 34 पर पहुंच गए हैं, तो रोहित शर्मा 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। आज भले ही इस फिफ्टी को पूरा करने के लिए हिटमैन को ज्यादा गेंदें खेलनी पड़ी हो, लेकिन इस इनिंग का महत्व बहुत बड़ा है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 73 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 16 और रोहित शर्मा 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 62 रन लग गए हैं। केएल राहुल 7 और रोहित शर्मा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर डटे हुए हैं, लेकिन रनों की रफ्तार बढ़ नहीं रही है। क्रिस वोक्स ने सात ओवर का स्पेल किया और 23 रन देकर दो विकेट लिए। इस ओवर में केवल 1 रन बना।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/3। रोहित शर्मा 33* और केएल राहुल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। क्रिस वोक्स ने अपने स्पेल के छठे और पारी के 12वें ओवर में भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। वोक्स ने श्रेयस अय्यर को मिड ऑन पर मार्क वुड के हाथों कैच आउट कराया। वुड ने बैक ऑफ द लेंथ गेंद डाली, जिस पर अय्यर ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन चूक गए। मार्क वुड ने आसान कैच लपका। श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 4 रन बनाए। केएल राहुल क्रीज पर आए।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/3। रोहित शर्मा 27* और केएल राहुल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों डेविड विली और क्रिस वोक्स की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। पहले 10 ओवर के खेल में इंग्लैंड की टीम हावी रही। वोक्स और विली ने कुल तीन ओवर मेडल डाले। विली ने दो जबकि वोक्स ने एक ओवर मेडन डाला। भारतीय टीम ने इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवाए।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/2। रोहित शर्मा 24* और श्रेयस अय्यर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। डेविड विली ने पारी के सातवें ओवर में कोहली को मिड ऑफ में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। विली ने गुड लेंथ स्पॉट पर गेंद डाली, जिस पर कोहली शॉट खेलने गए। उनके बल्ले का संपर्क गेंद के साथ अच्छा नहीं हुआ। कोहली इस साल पहली बार वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए। कोहली 9 गेंदों में बिना खाता खोले हुए आउट। स्टेडियम में छाया सन्नाटा। श्रेयस अय्यर दबाव की स्थिति में क्रीज पर आए। आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। इस ओवर में एक रन और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/2। रोहित शर्मा 18* और श्रेयस अय्यर 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रिस वोक्स ने पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को करारा झटका दिया। वोक्स ने ओवर की आखरी गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। क्रिस वोक्स ने ऑफ और मिडिल स्टंप पर इनस्विंग गेंद डाली, जिस पर गिल ड्राइव खेलने से चूक गए। गेंद सीधे जाकर मिडिल स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगी। शुभमन गिल ने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। गिल के आउट होने पर किंग कोहली की एंट्री हुई। इस ओवर में चार रन बने और एक विकेट आया।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/1। रोहित शर्मा 17* और विराट कोहली 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई है। पहला ओवर मेडन गया तो दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने शानदार बाउंड्री जमाई। रोहित शर्मा फिर अपने फॉर्म में आए और डेविड विली के तीसरे ओवर में एक चौका और दो छक्के जमा दिए। तीसरे ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/0। रोहित शर्मा 17* और शुभमन गिल 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहला ओवर मेडन डाला। रोहित शर्मा ने स्ट्राइक ली और वो एक भी गेंद पर अपने हाथ नहीं खोल सके। विली ने अच्छे एंगल के साथ गेंदबाजी की।
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0। रोहित शर्मा 0* और शुभमन गिल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल थामकर बैठ जाइए। भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कांटे की टक्कर का मुकाबला शुरू होने वाला है। भारतीय टीम लगातार छठा मैच जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवित रखने की होगी। कुछ ही देर में मैच का टॉस होगा।
भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 2003 में मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप में दो भिड़ंत हुई, लेकिन भारत जीत नहीं दर्ज कर सका। 2011 वर्ल्ड कप का मैच टाई रहा तो 2019 वर्ल्ड कप में भारत को 31 रन की शिकस्त मिली। भारत आज 20 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान संभालेगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 18000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 47 रन की दरकार है। वो ऐसा कारनामा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 40 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन इसके लिए भारतीय कप्तान को बड़ी और आक्रामक पारी खेलने की जरुरत पड़ेगी। मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 17 छक्के जड़ चुके हैं।
विराट कोहली के पास महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 पारियों में 3990 रन बनाए हैं। कोहली को तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए 20 रन की जरुरत है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 105 पारियों में 3970 रन बनाए हैं। कोहली अगर 30 रन बनाएंगे तो इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 3990 - सचिन तेंदुलकर, 90 पारी
- 3970 - विराट कोहली, 105 पारी
- 2999 - एमएस धोनी, 93 पारी
- 2993 - राहुल द्रविड़, 67 पारी
- 2919 - सुनील गावस्कर, 84 पारी
भारत और इंग्लैंड के बीच आज कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है। दोनों टीमें खास मकसद के साथ मैदान संभालेगी। भारत जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवित रखना चाहेगा। वैसे, लखनऊ में कहीं बारिश तो मैच का मजा नहीं किरकिरा कर देगी। फैंस के लिए अच्छी खबर है कि लखनऊ का मौसम एकदम साफ है और यहां बारिश के कोई आसार नहीं है। दिन में यहां तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक रहेगा, जो शाम को पांच डिग्री तक घट सकता है।
रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा ने 39 वनडे, 51 टी20 इंटरनेशनल और 9 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 99 मैचों में से 73 में जीत दर्ज की है।
भारत और इंग्लैंड दोनों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं। भारत ने पांचों में जीत दर्ज की। इंग्लैंड को केवल एक मैच में जीत मिली।
भारत ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी।
इंग्लैंड को सबसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली। फिर बांग्लादेश को मात दी। इसके बाद अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से शिकस्त झेली।
इंग्लैंड को अगर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। हालांकि, भारत से पार पाना उसके लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। भारतीय टीम अपने पांचों मैच जीतने के बाद यहां मैच खेलने आई है। इंग्लैंड के हाल बुरे हैं, जिसने पांच में से चार मैच गंवाए हैं।
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को मौका मिला था। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए हैं।
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में खेले 5 मैचों में 118 की बेमिसाल औसत से 354 रन कूटे हैं। पिछले दो मैच बल्ले से विराट के लिए बेमिसाल रहे हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अगर एकबार फिर बोला, तो इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया का विजय रथ रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। रोहित टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम कर रहे हैं, तो मैच को फिनिश करने का जिम्मा कोहली ने उठा रखा है।
लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी से पार पाना इंग्लिश बल्लेबाजों के कतई भी आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ की पिच को देखते हुए आर अश्विन की टीम में एंट्री तय मानी जा रही है। अश्विन अगर टीम में लौटते हैं तो शमी या सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। लखनऊ में अगर टीम इंडिया की पिक्चर हिट रही, तो जोस बटलर एंड कंपनी को अपना बोरिया बिस्तर पैक करना होगा।
