IND vs ENG 5th Test Highlights: निर्णायक होगा चौथा दिन, इंग्लैंड को 324 रन तो भारत को चाहिए 8 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है।
स्टंप तक दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 50/1 रन है। मुकाबले का रिजल्ट चौथे दिन ही आ सकता है। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन चाहिए। वहीं भारतीय टीम को 8 विकेट की दरकार है। क्रिस वोक्स चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करेंगे।
भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए। तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया। तीसरे दिन स्टंप से पहले इंग्लैंड टीम ने 1 विकेट गंवा दिया। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को बोल्ड किया। क्रॉली ने 36 गेंदों पर 14 रन बनाए। इस विकेट के साथ ही स्टंप का एलान कर दिया।
IND vs ENG 5th Test Live scores: जैक क्रॉली आउट
तीसरे दिन स्टंप से पहले मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने जैक क्रॉली को बोल्ड किया। क्रॉली ने 36 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। उनके विकेट के साथ ही स्टंप का एलान कर दिया गया। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 324 रन चाहिए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारत को विकेट की तलाश
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर 42 रन है। टीम को जीत के लिए अब 332 रनों की दरकार है। वहीं भारतीय गेंदबाजों को विकेट चटकाने की जरूरत है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: 374 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने हैं। वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: 396 रन पर सिमटी भारतीय टीम
वॉशिंगटन सुंदर 53 के स्कोर पर कैच आउट हुए। इसके साथ ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई। टीम के पास 373 रन की बढ़त है। ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने होंगे।
IND vs ENG 5th Test Live scores: सुंदर का तूफानी पारी
द ओवल में वॉशिंगटन सुंदर ने 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी में वह अब तक 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं। भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है। ऐसे में सुंदर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: जडेजा के बाद सिराज आउट
84वें ओवर में जोश टंग ने भारत को 2 झटके दिए। तीसरी गेंद पर जडेजा को पवेयिलन भेजने के बाद 5वीं गेंद पर उन्होंने मोहम्मद सिराज को LBW आउट किया। सिराज का खाता तक नहीं खुला।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारतीय टीम को लगा 8वां झटका
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। उन्होंने 77 गेंदों पर 53 रन बनाए। जोश टंग की गेंद पर हैरी ब्रूक ने जडेजा का कैच लपका।
IND vs ENG 5th Test Live scores: रवींद्र जडेजा का अर्धशतक
शतक लगाकर मैनचेस्टर ड्रॉ कराने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने द ओवल में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने चौके से इस फिफ्टी को पूरा किया। सीरीज में यह उनका छठा 50 से ज्यादा स्कोर है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारत को लगा 7वां झटका
भारतीय टीम का 7वां विकेट गिर गया है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल LBW आउट हुए। जेमी ओवर्टन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। जुरेल ने 46 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 5th Test Live scores: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारत की कोशिश बड़े स्कोर पर है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: दूसरे सेशन का खेल समाप्त
दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। चाय तक भारत का स्कोर 304/6 है। रवींद्र जडेजा 26 और ध्रुव जुरेल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे सेशन में भारत ने 115 रन बनाए और 3 विकेट खोए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: यशस्वी जायसवाल हुए कैच आउट
शतक लगा चुके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जोश टंग ने पवेलियन भेजा। बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे यशस्वी ने जेमी ओवर्टन को कैच थमा दिया। यशस्वी ने 164 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: 60 ओवर का खेल समाप्त
60 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन है। रवींद्र जडेजा ने यशस्वी जायसवाल का भरपूर साथ दिया है। दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचा है। अब भारत की नजर जल्द से जल्द 300 का आंकड़ा छूने की है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारत को लगा 5वां झटका
भारतीय टीम का 5वां विकेट गिर गया है। करुण नायर सस्ते में आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। जेमी स्मिथ ने नायर का कैच लपका। अब रवींद्र जडेजा मैदान पर आए हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: यशस्वी ने ठोका शतक
यशस्वी जायसवाल ने 127 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था। भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। 51 ओवर के बाद टीम का स्कोर 216/4 है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: गिल लौटे पवेलियन
लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे सेशन की पहली गेंद पर ही कप्तान शुभमन गिल LBW आउट हुए। गिल ने 9 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। गस एटकिंसन ने उन्हें पवेलियन भेजा। यशस्वी का साथ देने के लिए करुण नायर आए हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: पहले सेशन का खेल समाप्त
द ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। यह सेशन भारत के नाम रहा। भारत ने इस सेशन में 114 रन बनाए और आकाश दीप के रूप में 1 विकेट खोया। लंच तक भारत का स्कोर 189/3 है। यशस्वी जायसवाल 85 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: आकाश दीप आउट
आकाश दीप अर्धशतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। उन्होंने यशस्वी के साथ 107 रन की साझेदारी की। आकाश ने 94 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में भारतीय तेज गेंदबाज ने 12 चौके लगाए। जेमी ओवर्टन ने उन्हें पवेलियन भेजा।
IND vs ENG 5th Test Live scores: आकाश ने लगाया अर्धशतक
आकाश दीप ने 70 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने इस दौरान 9 चौके भी लगाए। यह आकाश के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। इसके साथ ही भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: ड्रिंक्स ब्रेक
तीसरे दिन के पहले ब्रेक तक भारत का स्कोर 127/2 है। 32 ओवर भारतीय टीम बल्लेबाजी कर चुकी है। यशस्वी 73 और आकाश दीप 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: तीसरे दिन भारत को मिली अच्छी शुरुआत
भारत को तीसरे दिन अच्छी शुरुआत मिली। दूसरी पारी में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। यशस्वी जायसवाल शतक की ओर बढ़ रहे हैं। आकाश दीप भी उनका साथ दे रहे हैं। 25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: तीसरे दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप मैदान पर उतरे हैं। जैकब बेथल ने दिन का पहला ओवर किया। इस ओवर में 6 रन बने।
IND vs ENG 5th Test Live scores: कुछ ही देर में शुरू होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कुछ देर में ही शुरू होगा। भारतीय समयानुसार दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। लंदन में आज भी बारिश के कारण मैच प्रभावित हो सकता है।
IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: लंदन में बारिश की संभावना नहीं
इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का मंच तैयार है। भारत ने दूसरे दिन गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। तीसर दिन फैंस के लिए अच्छी खबर है। पिछले दो दिन मौसम ने मैच में खलल डाला लेकिन, तीसरे दिन फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: जस्सी की विदाई पर भावुक हुए सिराज
जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। उनकी विदाई पर मोहम्मद सिराज भावुक हो गए। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि क्यों जा रहे हैं। जब वह पांच लेकर आएंगे तो किसे गले लगाएंगे। इस पर बुमराह ने कहा कि वह यही हैं तुम पांच विकेट लो।
IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: भारत बनाना होगा बड़ा स्कोर
भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उसे बड़ा स्कोर बनाना होगा। जायसवाल को लंबी पारी खेलनी होगी। वहीं, गिल और नायर को भी टिकना होगा।
IND vs ENG, 5th Test Day 2 Live scores and updates: भारत के लिए अहम है मैच
भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में अगर सीरीज ड्रॉ कराना है तो भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश द ओवल फतेह कर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।
IND vs ENG 5th Test Live scores: जैसबॉल पर यशस्वी की नजर
दूसरी पारी की शुरुआत तूफानी अंदाज में करने वाले यशस्वी जायसवाल अर्धशतक तक पहुंच चुके हैं। वह 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी आज भी जैसबॉल अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
IND vs ENG 5th Test Live scores: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश आज पूरे दिन बल्लेबाजी करने पर होगी।