IND vs ENG 3rd Test Highlights: केएल राहुल का शतक, जडेजा की फिफ्टी; इंग्लैंड के पास 2 रन की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है।
स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम के पास 2 रन की बढ़त है। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 387 रन पर सिमट गई थी। वहीं इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। तीसरे दिन ऋषभ पंत के रूप में भारत को पहला झटका लगा। चोटिल पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हुए। केएल राहुल भी अपना शतक पूरा करने के बाद शोएब बशीर का शिकार बने।
इसके बाद नीतीश रेड्डी ने 30 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन की पारी खेली। आकाशदीप ने 7 और वॉशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह का खाता नहीं खुला। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: तीसरे दिन का खेल समाप्त
इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम भी पहली पारी में 387 रन पर सिमट गई। ऐसे में स्कोर बराबर है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम के पास 2 रन की बढ़त है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है। जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं। बुमराह पहला ओवर फेंक रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारतीय टीम भी 387 रन पर सिमटी
भारतीय टीम भी पहली पारी में 387 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर के रूप में टीम को आखिरी झटका लगा। सुंदर ने 76 गेंदों का सामना किया और 23 रन बनाए। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे, ऐसे में स्कोर बराबर है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारतीय टीम को लगा 9वां झटका
भारतीय टीम का 9वां विकेट गिर गया है। क्रिस वोक्स ने जसप्रीत बुमराह को जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह ने 8 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारतीय टीम को लगा 8वां झटका
भारतीय टीम का 8वां विकेट गिर गया है। आकाश दीप का स्लिप पर हैरी ब्रूक ने शानदार कैच लपका। आकाश ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए। अब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारतीय टीम को लगा 7वां झटका
रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाने के बाद अपने शतक की ओर बढ़ रहा थे। इस बीच क्रिक वोक्स ने उनका विकेट चटकाया। जडेजा ने 131 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: जडेजा ने लगाया अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में 87 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। लॉर्ड्स में उन्होंने फिफ्टी लगाने के बाद तलवार चलाई। यह उनके टेस्ट करियर की 25वीं फिफ्टी है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारत का छठा विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच हुई 72 रनों के पार्टनरशिप को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। स्टोक्स की गेंद पर नितीश रेड्डी ने जेमी स्मिथ को कैच दे दिया। रेड्डी ने 91 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले।
England vs India Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी भी उनका साथ दे रहे हैं।
India vs England Live Score: दूसरे सेशन का खेल समाप्त
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। चाय तक भारत का स्कोर 316/5 है। रवींद्र जडेजा 70 गेंदों पर 40 और नीतीश कुमार रेड्डी 77 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी 71 रन पीछे है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: जडेजा-रेड्डी ने संभाली पारी
ऋषभ पंत और केएल राहुल का विकेट लगातार गिरने के बाद मैदान पर आए रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी ने पारी संभाल ली है। दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत अभी भी 90 रन पीछे चल रहा है। ऐसे में दोनों को बड़े स्कोर की ओर देखना होगा।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: केएल राहुल शतक के बाद हुए आउट
लंच के बाद केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। शतक जमाने के बाद कैच आउट हो गए। दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में दो शतक जमाने वाले बल्लेबाज अब केएल राहुल बन गए हैं। राहुल ने 177 गेंदों 100 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लंच से पहले भारत को झटका
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन आउट हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। बेन स्टोक्स ने रॉकेट थ्रो पर उन्हें आउट किया। पंत के विकेट के साथ ही लंच की घोषणा हो गई। लंच तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 86 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने सिक्स जड़कर यह फिफ्टी पूरी की। इतना ही नहीं वह 7 चौके भी लगा चुके हैं। भारत का स्कोर अभी 215 रन है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: फिर बदली गई गेंद
56 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। ब्रेक के बाद गेंद को बदला दिया गया। इसे लेकर जोफ्रा आर्चर ने अंपायर से शिकायत भी की थी। यह गेंद 56 ओवर पुरानी थी। ऐसे में चौथे अंपायर ने इतनी ही पुरानी गेंद इंग्लैंड को सौंप दी।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: ड्यूक बॉल लगातार चर्चा में
भारत की पारी के दौरान कई बार ड्यूक बॉल पर सवाल उठे हैं। कल 2 बार गेंद बदलनी भी पड़ी थी। यह हूप टेस्ट पास नहीं कर पा रही थी। अब भारत की पारी के दौर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी बॉल से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने अंपायर से गेंद की जांच भी कराई।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 50 ओवर का खेल समाप्त
भारत की पहली पारी में 50 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन है। केएल राहुल और ऋषभ पंत अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: तीसरे दिन का खेल शुरू
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल मैदान पर हैं। आज दोनों की नजर भारत को ठोस शुरुआत दिलाने पर है।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: प्रेस कॉन्फ्रेंस में छा गए बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। बुमराह ने ड्यूक बॉल विवाद पर कहा कि उन्हें अपनी मैच फीस नहीं कटवानी है। इसके अलावा बुमराह ने एक सवाल पर कहा कि लोग उनके नाम से पैसा कमा रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: राहुल और पंत पर बड़ी जिम्मेदारी
अर्धशतक बना चुके केएल राहुल और ऋषभ पंत पर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों को न सिर्फ संभलकर खेलना होगा बल्कि एक बड़ी बढ़त भी हासिल करनी होगी। जिससे भारत इंग्लैंड पर पलवार कर सके।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: चोटिल हैं पंत!
तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी में पंत चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। दूसरी दिन भी पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए। हालांकि, वह अब बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: राहुल की नजर शतक पर
दूसरे दिन स्टंप तक केएल राहुल 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद थे। ऐसे में आज वह इस फिफ्टी को सेंचुरी में तब्दील करना चाहेंगे। वहीं पंत से भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। इस ब्लॉग में आपको तीसरे दिन की सभी अपडेट मिलेंगी। मुकाबले से जुड़ी अन्य खबरें आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।