IND vs ENG 3rd Test Highlights: जो रूट ने जमाई अपनी जड़े, इंग्लैंड के नाम रहा लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन
IND vs ENG 3rd Test Day-1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के इस एतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप तक 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Highlights: युवा भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का कारवां लीड्स और एजबेस्टन होते ही क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में पहुंच गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के इस एतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप तक 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुकाबले की बात करें तो नीतीश रेड्डी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। 14वें ओवर में उन्होंने बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट चटका दिया। डकेट ने 23 और क्रॉली ने 18 रन बनाए। ओली पोप फिफ्टी से चूक गए और उन्होंने 44 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट चटकाया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। ब्रूक ने 20 गेंदों पर 11 रन बनाए।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: पहले दिन का खेल समाप्त
लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 251/4 है। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट अपने करियर के 37वें शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं। हालांकि, इस एक रन के लिए अब उन्हें पूरी रात इंतजार करना होगा।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
65 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन है। जो रूट का साथ कप्तान बेन स्टोक्स दे रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: ब्रूक हुए बोल्ड
नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नंबर 1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शानदार गेंद पर बोल्ड किया। ब्रूक ने 2 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 11 रन बनाए। 15 ओवर तक कोई विकेट नहीं लेने वाले बुमराह को दिन की पहली सफलता मिली।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: जडेजा ने भारत को दिलाई सफलता
रवींद्र जडेजा ने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर ओली पोप को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। विकेट के पीछे ध्रूव जुरेल ने लाजवाब कैच लपका। पोप 44 रन बनाकर आउट हुआ।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: टी ब्रेक
पहले दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। 24 ओवर के इस सेशन में 70 रन बने। वहीं भारतीय गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले पाए। चाय काल तक इंग्लैंड का स्कोर 153/2 है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: रूट ने लगाया अर्धशतक
जो रूट ने 102 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। इस दौरान रूट 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इंग्लैड का स्कोर 150 के करीब पहुंचने वाला है। रूट और पोप के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारत का चाहिए विकेट
लंच के बाद भारत कोई विकेट नहीं ले पाया है। जो रूट और ओली पोपा की पार्टनरशिप ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। रूट अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह भारत के खिलाफ 4000 रन भी पूरे कर चुके हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 30 ओवर का खेल समाप्त
लंच के बाद इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं खोया। जो रूट और ओली पोप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने वाली है। 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। भारत को अब विकेट की तलाश है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 83/2
पहले दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। जहां इंग्लैंड ने 83 रन बनाए तो वहीं भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन की राह दिखाई। ओली पोप 12 और जो रूट 24 रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs England Live Score: 20 ओवर का खेल समाप्त
20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 65-2 है। ओली पोप का साथ जो रूट दे रहे हैं। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद अब इस जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी है।
India vs England Live Score: सलामी जोड़ी लौटी पवेलियन
आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर पहले 13 ओवर किए, पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद नीतीश रेड्डी को 14वां ओवर सौंपा गया। इस ओवर में नीतीश ने कमाल कर दिया। तीसरी गेंद पर बेन डकेट को आउट करने के बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट चटकाया। क्रॉली ने 43 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।
England vs India Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गिरा विकेट
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कप्तान शुभमन गिल ने गेंद नीतीश रेड्डी के हाथों में थमा दी। अपने पहले ही ओवर में रेड्डी ने भारत को सफलता दिला दी। उन्होंने डकेट को पंत के हाथों कैच आउट कराया। बेन डकेट ने 40 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।
England vs India Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक
13 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। टीम का स्कोर 39/0 पहुंच गया है। भारत ने अब तक बुमराह और आकाशदीप के अलावा किसी भी गेंदबाज को नहीं आजमाया है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 5 ओवर का खेल समाप्त
5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: बुमराह ने थामी गेंद
इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया। वर्कलोड मैनजमेंट के चलते बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: सचिन ने बजाई घंटी
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान में घंटी बजाई। इस दौरान उनकी पत्नी अंजली भी मैदान पर नजर आईं। इसके बाद दोनों टीमों का राष्ट्रगान शुरू हुआ और मुकाबला शुरू हो गया।
3rd Test Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
3rd Test Live Cricket Score: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: भारतीय टीम में एक बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय बताया कि उसने अपनी प्लेइंग 11 में केवल एक बदलाव किया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले ही अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर चुकी है।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस
भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में किसे मौका देगी, वो देखना दिलचस्प होगा।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: भारतीय टीम के खिलाड़ियों का रिएक्शन
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝘃𝗲𝗱 𝗶𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟭
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳 𝗶𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟱#TeamIndia is Ready for Lords 🤜🤛#ENGvIND | @RishabhPant17 | @klrahul | @mdsirajofficial pic.twitter.com/PJjE4qRbiJ
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: बुमराह-आर्चर पर होगी निगाहें
भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर कुछ ही देर में तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इस मुकाबले में फैंस की नजरें जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर पर होगी, जो अपनी गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज किस तरह उनका डटकर मुकाबला करेंगे।
IND Vs ENG Live Score: सचिन तेंदुलकर को मिली खास जिम्मेदारी
भारत के महान सचिन तेंदुलकर आज लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत घंटी बजाकर करेंगे। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले मैच से पांच मिनट पहले घंटी बजाई जाएगी। ये घंटी, जो लॉर्ड्स पवेलियन के बॉलर्स बार के बाहर स्थित हैं, जिससे ये संकेत दिया जाता है कि अब मैच शुरू होने वाला है। ये परंपरा 2007 से शुरू हुई थी।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: जीत की लय बरकरार रखने पर नजर
लीड्स में हार से सीरीज का आगाज करने वाली भातरीय टीम ने एजबेस्टन में जोरदार वापसी की और इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया। एजबेस्टन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत थी। अब टीम की नजर इस लय को बरकरार रखने पर होगी।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का एलान
तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था। टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एंट्री हुई है। आर्चर 2021 के बाद पहली बार टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी सुधी पाठकों का हार्दिक स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की आज से शुरुआत होने जा रही है। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।