Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी, आकाश दीप की घातक गेंदबाजी; भारत के नाम रहा दूसरा दिन

    शुभमन गिल की 387 गेंदों में 269 रन की पारी की बदौलत भारत ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट की पहली पारी में 587 रन बनाए। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से आकाश दीप 2 और सिराज 1 विकेट चटका चुके हैं।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:13 PM (IST)
    Hero Image
    भारत को मिली 3 सफलताएं। इमेज- बीसीसीआई

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान लीड्स में खेले गए अपने डेब्‍यू मैच में 141 रन की शानदार पारी खेली थी और जब वह बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर बुधवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी के दूसरे टेस्ट मैच में उतरे तो उसी लय को कायम रखते हुए पहले दिन 114 रन बनाकर अविजित लौटे, लेकिन ये युवा कप्तान यहीं नहीं रुका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गिल ने वो कर दिखाया जो आज तक इंग्लैंड की धरती पर कोई भारतीय या एशियाई कप्तान नहीं कर पाया था। शुभमन गिल ने आठ घंटे और 48 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले 311 गेंदों पर 200 रनों का आंकड़ा पूरा किया और फिर चौके के साथ 250 का आंकड़ा छुआ।

    अंतत: वह 387 गेंदों में 269 बनाकर पवेलियन लौटे। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से आकाश दीप 2 और सिराज 1 विकेट चटका चुके हैं।

    दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    गिल ने जोश टंग की गेंद पर डीप फाइन लेग की दिशा में एक रन लेकर पहला टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया। गिल ने अपनी 200 रनों की पारी में 311 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों के साथ दो छक्के भी जड़े। यह दोहरा शतक कप्तान के रूप में उनका पहला और कुल मिलाकर बेहद यादगार पारी बन गई है।

    इस उपलब्धि के साथ शुभमन गिल मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एमएस धौनी की उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए कप्तान के तौर पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। गिल से पहले भारतीय कप्तान के तौर पर सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया) देश में सबसे बड़ा स्कोर मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 1990 में आकलैंड में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 192 रन बनाए थे।

    वहीं, इंग्लैंड में कप्तान के रूप में अजहरुद्दीन का 179 रन (मैनचेस्टर, 1990) सर्वोच्च स्कोर था, जिसे अब गिल ने पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले गिल ने लीड्स में बतौर कप्तान अपने पदार्पण मैच में 147 रनों की पारी खेली थी और अब एजबेस्टन में दोहरा शतक जड़कर यह साबित कर दिया है कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान एक भरोसेमंद और दमदार बल्लेबाज के हाथों में है। शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने ही हासिल की थी।

    जडेजा के साथ ऐतिहासिक साझेदारी

    गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने की नींव रखी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद नहीं मिल रही थी जिसका फायदा उठाकर गिल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रन से की और सुबह के सत्र में 25 ओवर में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े।

    दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर फिफ्टी से चूक गए। उन्‍होंने 103 गेंदों पर 42 रन बनाए। आकाश दीप ने 6 और मोहम्‍मद सिराज 8 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्‍णा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। स्पिनर शोएब बशीर को 3 सफलताएं मिली। जोश टंग और क्रिस बोक्‍स के खाते में 2-2 विकेट आए।

    इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत बेजबॉल स्‍टाइल में ही की और आकाश दीप के पहले ओवर में 12 रन कूट दिए। हालांकि, पारी के तीसरे ओवर में आकाश ने इंग्‍लैंड को बैक टू बैक 2 झटके दिए। बेन डकेट और ओली पोप का खाता तक नहीं खुला। 8वें ओवर में सिराज ने सलामी बल्‍लेबाज जैक क्रॉली को स्लिप पर करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। क्रॉली ने 30 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली।