IND vs BAN: औंधे मुंह गिरी 8 बार की चैंपियन Team India, U19 Asia Cup के सेमीफाइनल में मिली करारी हार; बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर
एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 188 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 62 रन मुरुगन अभिषेक ने बनाए जबकि 50 रन की पारी मुशीर खान ने खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर कर डाला है। बांग्लादेश ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 8 बार की चैंपियन टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत की पूरी टीम को महज 188 रन पर ढेर किया। 189 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारतीय बैटिंग ऑर्डर
एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 188 रन पर ढेर हो गई।
टीम की ओर से सर्वाधिक 62 रन मुरुगन अभिषेक ने बनाए, जबकि 50 रन की पारी मुशीर खान ने खेली। इन दोनों बैटर को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ से दिखाई दी। आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वहीं, कप्तान उदय सहारन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
गेंदबाजी में बांग्लादेश की ओर से मारूफ मृदा ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार विकेट झटके। वहीं, परवेज रहमान की झोली में 2 विकेट आए। रोहनात दौला ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
अरिफुल इस्लाम ने खेली दमदार पारी
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने तीन विकेट महज 34 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद अरिफुल इस्लाम ने अहरार अमिन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और बांग्लादेश को फाइनल का टिकट दिलाया। अरिफुल ने 90 गेंदों पर 94 रन की दमदार पारी खेली, जबकि अहरार ने 44 रन जड़े। बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।