Move to Jagran APP

Ind vs Ban World Cup 2019: राहुल व धौनी की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया

World Cup 2019 धौनी व राहुल की पारी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 28 May 2019 07:36 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 06:37 AM (IST)
Ind vs Ban World Cup 2019: राहुल व धौनी की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया
Ind vs Ban World Cup 2019: राहुल व धौनी की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। विश्व कप के लिए लगभग दो साल से कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री नंबर चार पर कई खिलाडि़यों को आजमा चुके हैं, लेकिन इस स्थान पर कोई भी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। विश्व कप में तीसरे ओपनर बनकर गए लोकेश राहुल ने मंगलवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डेस में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़कर चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली।

prime article banner

राहुल ने आइपीएल की फॉर्म को अभ्यास मैच में जारी रखा और 99 गेंदों में 108 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में सात विकेट पर 359 रनों तक पहुंचा दिया। राहुल ने 12 चौके और चार छक्के जड़े। जवाब में बांग्लादेश की टीम तीन गेंद शेष रहते 264 रनों पर आउट होकर मैच 95 रन से हार गई।

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल को तीन-तीन विकेट मिले। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा क्योंकि टीम अपन पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से हार गई थी। अब भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

पहले अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर खेले थे राहुल

विश्व कप में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा यह टीम चयन के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ था। राहुल को दोनों अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारकर कोहली ने साफ संकेत दिए कि इस महत्वपूर्ण स्थान के लिए कौन उनकी पहली पसंद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में छह रन पर आउट होने वाले राहुल ने दूसरे अभ्यास मैच में अपने कप्तान को निराश नहीं किया। उन्होंने अपनी दमदार पारी में पुल, कट और कवर ड्राइव का बेहतरीन नमूना पेश किया।

अगर इस अभ्यास मैच की बात करें तो जब टीम के 50 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (01) और रोहित शर्मा (19) पवेलियन लौट गए थे तब राहुल क्रीज पर आए। वह एक छोर संभालते हुए टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। राहुल कप्तान कोहली के भी प्रिय मान जाते हैं और अब उम्मीद है कि वह ग्रुप स्तर के मैचों में इस स्थान पर खेलते दिखाई देंगे।

राहुल और धौनी की जुगलबंदी

राहुल का साथ टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी (113) ने दिया। कोहली (47) और विजय शंकर (02) के जल्दी आउट होने के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 102 रन हो गया था और लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी लेकिन धौनी ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी निभाई। शीर्ष क्रम के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद दोनों खिलाडि़यों ने मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को संकटपूर्ण स्थिति से उबारा।

रंग में दिखे माही

धौनी फिर से अपने पुराने रंग में दिखे और शुरू से गेंदबाजों पर हावी हो गए। स्पिनरों पर उन्होंने आगे बढ़कर कई दर्शनीय शॉट लगाए तथा इस बीच अपनी पावर हिटिंग से भी प्रभावित किया। उन्होंने अबू जायद पर अपनी पारी का छठा छक्का लगाकर केवल 73 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस पारी के बाद धौनी के विश्व कप में पांचवें नंबर पर उतरने की संभावना बढ़ गई है। धौनी ने 78 गेंदों की पारी के दौरान आठ चौके व सात छक्के लगाए। धौनी ने वनडे प्रारूप में आखिरी शतक 2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय मैच था जबकि बांग्लादेश के खिलाफ यह अभ्यास मैच था।

शीर्ष क्रम चिंता का विषय

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी। बारिश ने पहले ओवर में ही खेल में दखल डाल दिया था। बादल छाए हुए थे और धवन को पारी के तीसरे ओवर में ही मुस्तफिजुर रहमान (1/43) ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। बाद में रोहित 14वें ओवर तक क्रीज पर कैसे डटे रहे, इसे वह ही अच्छे से जानते हैं क्योंकि ज्यादातर समय वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। रुबेल हुसैन (2/62) की धीमी रहती शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए। कोहली अच्छी शुरुआत करने के बाद तेज गेंदबाज मुहम्मद सैफुद्दीन (1/27) की गेंद को फ्लिक करने से चूक गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की लगातार दूसरे मैच में नाकामी चिंता का विषय हो सकती है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हालांकि गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में फिर से नहीं चल पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में छह विकेट की हार के दौरान भी ये तीनों बल्लेबाज मिलकर 22 रन बना पाए थे। अगर इंग्लैंड में परिस्थितियां गेंदबाज के अनुकूल रहीं तो शीर्ष क्रम भारत की सिरदर्दी बढ़ देगा। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए।

स्कोर बोर्ड (भारत और बांग्लादेश)
टॉस : बांग्लादेश (गेंदबाजी)

परिणाम : भारत 95 रनों से विजयी

अभ्यास मैच का स्कोर बोर्ड....
भारत

रोहित बो. रबेल 19 42 1 0
शिखर पगबाधा बो. रहमान 1 9 0 0
विराट बो. सैफुद्दीन 47 46 5 0
राहुल बो. शब्बीर 108 99 12 4
शंकर कै. रहीम बो. रबेल 2 7 0 0
धौनी बो. शाकिब 113 78 8 7
हाíदक कै. शब्बीर बो. शाकिब 21 11 2 1
काíतक नाबाद 7 5 1 0
जडेजा नाबाद 11 4 1 1
अतिरिक्त : (लेगबाई 3, नोबॉल 1, वाइड 26) 30, कुल : (50 ओवर में 7 विकेट पर) 359 रन,

विकेट पतन : 1-5, 2-50, 3-83, 4-102, 5-266, 6-325, 7-348,

गेंदबाजी : मुस्ताफिजुर रहमान 8-0-43-1, मशरफे मुर्तजा 6-2-23-0, मोहम्मद सैफुद्दीन 6-1-27-1, रबेल हुसैन 8-0-62-2, अबू जाएद 3-0-41-0, शाकिब अल हसन 6-0-58-2, मेहदी हसन मिराज 5-0-40-0, मोसादिक हुसैन 3-0-32-0, शब्बीर रहमान 5-0-30-1
बांग्लादेश
लिटन स्टं. धौनी बो. चहल 73 90 10 0
सौम्य कै. काíतक बो. बुमराह 25 29 3 1
शाकिब बो. बुमराह 0 1 0 0
रहीम बो. कुलदीप 90 94 8 2
मिथुन पगबाधा बो. चहल 0 1 0 0
महमुदुल्लाह बो. कुलदीप 9 12 1 0
शब्बीर बो. जडेजा 7 12 1 0
हुसैन स्टं. काíतक बो. कुलदीप 0 1 0 0
सैफुद्दीन कै. कुलदीप बो. चहल 18 25 1 0
मिराज रनआउट 27 30 0 1
रबेल नाबाद 0 3 0 0
अतिरिक्त : (लेगबाई 10, नोबॉल 1, वाइड 4) 15, कुल : (49.3 ओवरों में ऑलआउट) 264 रन,

विकेट पतन : 1-49, 2-49, 3-169, 4-169, 5-191, 6-216, 7-216, 8-216, 9-262, 10-264,

गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 4-0-22-0, जसप्रीत बुमराह 5-0-25-2, भुवनेश्वर कुमार 5-0-19-0, कुलदीप यादव 10-0-47-3, विजय शंकर 6-0-46-0, युजवेंद्रा¨सह चहल 10-0-55-3, रवींद्र जडेजा 9.3-0-40-1

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.