IND vs BAN Highlights: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सिक्स जड़कर विराट ने पूरा किया 48वां शतक
ICC World Cup 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट हराते हुए जीत का चौका लगाया। विराट कोहली ने विनिंग सिक्स लगाते हुए वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs Bangladesh Highlights 2023 World Cup।भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए।
भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। श्रेयस मात्र 19 रन ही बना सके।
IND vs BAN Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने सिक्स के साथ अपना शतक भी पूरा किया। यह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48वां शतक है। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए।
विराट कोहली 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत को तीसरा झटका लगा है। वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/3
चेज मशीन यानी विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है। श्रेयस अय्यर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रन की साझेदारी हो गई है।
28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 174/2, विराट कोहली 52 रन और श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत को दूसरा झटका लगा। अर्धशतक बनाकर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। महमदुल्लाह ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। गिल ने 53 रन की पारी खेली। क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 146/2
शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं। तूफानी पारी के बाद रोहित शर्मा बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रिज पर पहुंच गए हैं।
रोहित शर्मा की तूफानी पारी जारी है। रोहित के बल्ले से लगातार चौके और छक्कों की बारिश हो रही है।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 63/0, रोहित 37 और गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की है। रोहित शर्मा ने पहले ओवर में दो चौके लगाए। वहीं, गिल ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 14/0
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए।
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत के लिए 257 रन का टारगेट दिया।
जसप्रीत बुमराह ने महमादुल्लाह को बोल्ड किया। इस दौरान महमादुल्लाह 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम को 7वां सफलता मिली। मोहम्मद सिराज ने नासुम को अपना शिकार बनाया और 237 रन पर बांग्लादेश को झटका दिया। केएल राहुल ने ही नासुम का कैच लपका।
बांग्लादेश की तरफ से महमतुल्लाह और नासुम की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी के 46वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की कुटाई की और 15 रन बनाए। 46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 225/6 रहा।
जसप्रीत बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश टीम का स्कोर 39 ओवर के बाद 186/5 पर पहुंच गया है। बांग्लादेश टीम 200 रन के करीब पहुंच गई है।
179 रन के स्कोर पर बांग्लादेश टीम को पांचवां झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल के हाथों तौहिद को पवेलियन भेजा। इस दौरान तौहिद 16 रन बनाकर आउट हुए।
36 ओवर के बाद बांग्लादेश टीम का स्कोर 170 रन पर पहुंच गया है। मुशफिकुर रहीम और तौहिद क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश टीम का स्कोर 32 ओवर के बाद 156/4 रन पर पहुंच गया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरा मैच पलट दिया। 93 रन पर बांग्लादेश ने पहला विकेट खोया था, इसके बाद 137 रन पर चार विकेट गंवा दिए।
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि हार्दिक पांड्या को चोट लगने के बाद मेडिकल टीम तुरंत पहुंची, लेकिन शुरुआती ट्रीटमेंट से उन्हें आराम नहीं मिला और ऐसे में उनको स्कैन्स के लिए ले जाया गया है, जहां यह चेक किया जाएगा कि उन्हें कोई फ्रैक्टर तो नहीं आया।
137 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। लिटन दास 66 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की और शुभमन गिल ने लिटन दास का शानदार कैच लपका।
28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 138/4
129 रन के स्कोर पर बांग्लादेश टीम ने तीसरा विकेट गंवाया। 25वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल के हाथों मेहदी हसन को कैच आउट कराया। इस दौरान मेहदी 3 रन ही बना सके।
लिटन दास ने पारी के 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक जड़ दिया है। भारत के खिलाफ उनका वनडे में यह पहला अर्धशतक रहा।
22 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 114/2
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को 110 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हसन शांतो को अपना शिकार बनाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। नजमुल 8 रन ही बना सके।
बांग्लादेश टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। टीम की तरफ से इस वक्त क्रीज पर लिटन दास और कप्तान नजमुल हसन शांतो की जोड़ी मौजूद है। कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने तानजिद को आउट किया था।
18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 103/1
अर्धशतक जड़ने के बाद तानजिह हसन को कुलदीप यादव ने LBW आउट किया। इस दौरान तानजिद 51 रन ही बना सके। इस तरह बांग्लादेश टीम ने 93 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया।
बता दें कि बांग्लादेश टीम की तरफ से तानजिद हसन ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन के साथ ही वनडे करियर की पहली फिफ्टी जड़ी।
14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 90/0 रहा।
हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने उस ओवर की बाकी बची हुई गेंदें डाली और विश्व कप में 8 साल बाद कोहली ने गेंदबाजी की। कोहली को गेंदबाजी करता हुए देख पुणे का स्टेडियम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हर फैंस के मुंह से सिर्फ कोहली-कोहली की आवाज निकली।
बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या चौका रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए। बांग्लादेश की तरफ से उनके सामने लिटन दास मौजूद थे, जिन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर एक शॉट खेला और 4 रन को रोकने के लिए हार्दिक ने अपना पैर आगे निकाला , लेकिन इस दौरान उनका टकना मुड़ गया। इस वजह से वह मैदान से बाहर चले गए।
मोहम्मद सिराज अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए। तानजिद हसन ने दूसरी गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर हसन एक बार फिर आगे बढ़े और गेंदबाज के पास से ड्राइव खेलकर चौका लगाया। इस ओवर में 10 रन बने।
8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 37/0। तानजिद हसन 23* और लिटन दास 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए। लिटन दास ने तीसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अगली गेंद बुमराह ने लेग साइड में वाइड डाली। चौथी गेंद पर बुमराह ने हसन को ऑफ साइड में शॉट खेलने का न्योता दिया और वो चूक गए। विकेट लेने के लिए बुमराह की योजना शानदार चलती दिख रही है। आखिरी गेंद पर तानजिद हसन ने शानदार पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया। इस ओवर में 8 रन बने।
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 27/0। तानजिद हसन 15* और लिटन दास 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत शानदार बाउंसर से की। मगर अगली ही गेंद पर लिटन दास ने हाथ खोले और बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से शानदार चौका जमाया। अगली गेंद पर दास ने शफल किया और मिडविकेट के पास से लगातार दूसरी बाउंड्री जमाई। आखिरी गेंद पर दास ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 9 रन बने।
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 19/0। तानजिद हसन 9* और लिटन दास 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर की शानदार शुरुआत की। तानजिद हसन को यॉर्कर डाली, जिस पर बल्लेबाज बल्ला अड़ाने में कामयाब रहे। लिटन दास ने सिंगल का कॉल करके स्ट्राइक ली। अगली ही गेंद पर दास ने मिडविकेट की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर अपना खाता खोला। फिर बुमराह ने लगातार तीन डॉट गेंदें डाली। आखिरी गेंद पर तानजिद हसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई, जहां शार्दुल ठाकुर ने अच्छी फील्डिंग की। बल्लेबाज दो रन लेने में कामयाब हुए। इस ओवर में चार रन बने।
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 10/0। तानजिद हसन 9* और लिटन दास 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल का दूसरा जबकि पारी का चौथा ओवर डाला। सिराज की दूसरी गेंद पर हसन ने तेजी से सिंगल लिया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और अगली चार गेंदों में अपना दबदबा बरकरार रखा। इस ओवर में 1 रन बना।
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6/0। तानजिद हसन 6* और लिटन दास 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल का दूसरा जबकि पारी का तीसरा ओवर डाला। बुमराह ने लिटन दास को अपनी आउट स्विंग से काफी परेशान किया। इस ओवर में एक भी रन नहीं बना। यह मेडन ओवर रहा।
3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5/0। तानजिद हसन 5* और लिटन दास 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज पारी का दूसरा ओवर करने आए। तानजिद हसन ने पहली गेंद पर कवर्स की दिशा में बाउंड्री जमाई। रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। फिर सिराज ने जबरदस्त वापसी करते हुए चार गेंदें डॉट डाली। इस ओवर में 4 रन बने।
2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5/0। तानजिद हसन 5* और लिटन दास 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पारी का पहला ओवर किया। तानजिद हसन ने तीसरी गेंद पर तेजी से सिंगल लिया। इस ओवर में केवल एक रन आया।
1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1/0। तानजिद हसन 1* और लिटन दास 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।
बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। शाकिब अल हसन की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने कोई बदलाव नहीं किया।
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
शुभमन गिल ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा, अपने बेसिक्स पर रहना बहुत जरूरी है और जो नियमित करता हूं, उसे करता हूं। विशेषकर जब मैच होता है तो इसका खास ख्याल रखता हूं। आपकी मानसिकता अच्छी होनी चाहिए और वो ही मैं रख रहा हूं। वर्ल्ड कप का अनुभव शानदार रहा। मैंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। यह हमारे लिए बड़ा मैच था। हमारी लय अच्छी है और उम्मीद करते हैं कि यह जारी रहेगी। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने में अपनी स्टाइल में बदलाव नहीं करना पड़ता है। रोहित आक्रामक बल्लेबाज हैं और वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वो जिस तरह महसूस करते हैं, वैसे खेलते हैं। वो अपने अंदर की आवाज को पहचानकर खेलते हैं। पुणे की पिच अच्छी है और यह मैदान छोटा है। उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर बनाकर गेंदबाजों को लक्ष्य की रक्षा करने का मौका दें। मिडिल ओवर्स में अच्छा खेलना जरूरी है। अगर आप ज्यादा विकेट नहीं गंवाएंगे तो अपनी रनगति बढ़ाकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
पुणे में 27 साल के बाद वर्ल्ड कप का मुकाबला होने जा रहा है। 1996 वर्ल्ड कप में आखिरी बार पुणे ने मेजबानी की थी। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के टॉस में कुछ समय बचा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंचकर वॉर्म-अप शुरू कर चुकी हैं। फैंस को टॉस का बेसब्री से इंतजार है।
भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। क्या आप जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा किस भारतीय गेंदबाज ने विकेट लिए हैं? मुनाफ पटेल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दोनों ने चार-चार विकेट लिए हैं। जहीर खान, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट झटके हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। कोहली को 26 हजार अंतरराष्ट्रीय पूरे करने के लिए 77 रन की दरकार है। फैंस को अपनी रन मशीन से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। कई लोगों का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को आजमाना चाहिए। भारतीय टीम ने शुरुआती तीन मैचों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी पर विश्वास जताया है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में जगह देगी या नहीं।
हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की सफलता का राज बताया है। हार्दिक पांड्या ने कहा, जब हम ड्रेसिंग रूम में टीम बैठक के दौरान अपनी प्लेइंग 11 दिखाते हैं तो उसके साथ हम अपने पुराने व बचपन के फोटो दिखाते हैं। ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत अच्छा है। सभी लोग एकजुट होकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन मेहमान टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान शाकिब अल हसन की फिटनेस बनी हुई है। शाकिब अल हसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रन लेते समय चोट लगी थी। बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि टॉस से पहले ही फैसला लिया जाएगा कि शाकिब अल हसन मैच में खेलेंगे या नहीं।
भारतीय टीम में केवल एक बदलाव की उम्मीद है। शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। मोहम्मद सिराज को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। पुणे के ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है, जिसका फायदा भारत और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज उठा सकेंगे।
एशिया की दो मजबूत टीमों की आज भिड़ंत पुणे के एमसीए स्टेडियम में देखने को मिलेगी। भारतीय टीम के लगातार तीन जीत के बाद हौसले बुलंद हैं। वहीं, बांग्लादेश जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है। देखना दिलचस्प होगा कि पुणे की पिच पर किसका बोलबाला होगा और कौन विजेता बनेगा।
पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद माना जाता है। वहीं, गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनरों को पिच से कुछ खास मदद नहीं मिलती है। ऐसे यहां बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिल सकती है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच प्रतिद्वंद्विता बीते डेढ़ दशक से ही चल रही है। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच पहला महत्वपूर्ण मनुकाबला 2007 में हुआ, जब वेस्ट इंडीज में टूर्नामेंट के ग्रुप लेवल में दोनों टीमे भिड़ी थी। इसमें बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।
बांग्लादेशी टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़ी हार के बाद मैदान में उतरेगा। शाकिब अल हसन की नेतृत्व में बांग्लादेशी टीम अपने चार वनडे मुकाबले में से तीन हार चुकी है।
भारत-बांग्लादेश का लाइव मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। जबकि लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
अगर बात करें पुणे की पिच तो बता दें कि इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए फायदेमेंद माना जाता है। पुणे के मैदान पर बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बौछार करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, जिसका फायदा भारत और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज उठा सकते हैं।
इस मैदान पर अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 4 बार जीत और चेज करने वाली टीम ने 3 मैच ने जीत हासिल की। पहली पारी में इस मैदान का एवरेड स्कोर 307 का रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया को पहली बार बांग्लादेश ने साल 2007 विश्व कप में हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए विश्व कप के अगले 3 मैचों में जीत हासिल की।
दोनों की विश्व कप में 4 बार टक्कर हुई है, जहां भारत ने 3 और बांग्लादेश को 1 जीत मिली। आखिरी बार विश्व कप में बांग्लादेश से 2019 में भारत की टक्कर हुई थी। उस समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 28 रन से मैच जीता था।
बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप 2007 में भारत को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया ने इस मैच में 191 रन का छोटा स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था। टीम के लिए इस मैच में तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़े थे।
वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने 35 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 31 वनडे मैचों में जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा किया है। टीम इंडिया का अब मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से होना है, जिसमें जीत हासिल कर भारत अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।