IND vs BAN Live Score: भारत की शर्मनाक हार, शुभमन गिल का शतक गया बेकार, बांग्लादेश ने 6 रन से जीता मैच
IND vs BAN Live Score: Asia Cup 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 259 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 259 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने एशिया कप से शानदार विदाई ली। शुभमन गिल ने मैच में तूफानी शतक जड़ा था, लेकिन उनका शतक बेकार गया और बांग्लादेश ने भारत के विजयरथ को रोका।
भारत और बांग्लादेश की प्लेइंगल इलेवन (Ind vs BAN playing XI):
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश-
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से शर्मनाक हार मिली। शुभमन गिल का शतक बेकार गया। मैच के आखिरी दो ओवर काफी रोमांचक रहे। मैच का पूरा रुख आखिरी दो ओवर में पलटा। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद ये साफ हो गया था कि ये मैच भारत के हाथों फिसल गया। बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत के साथ एशिया कप से विदाई ली।
भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत है। क्रीज पर प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी की जोड़ी मौजूद हैं।
254 रन पर भारत को अक्षर पटेल के रूप में 9वां झटका लगा। अक्षर पटेल तंज़ीद हसन के हाथों कैच आउट हुए।
भारतीय टीम ने 249 रन पर अपना आठवां विकेट गंवाया। शार्दुल ठाकुर पारी के 49वें ओवर में कैच आउट हुए।
भारतीय टीम को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 31 रन की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
209 रन के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा है। शुभमन गिल 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन खेलकर आउट हो गए है। महेदी ने उन्हें तौहीद हृदोय के हाथों कैच आउट कराया।
पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 5वां शतक रहा। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूती दिलाई। भारत जीत से 92 रन दूर हैं।
170 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। इस दौरान जडेजा 7 रन ही बना सके। शुभमन गिल अपने शतक से 2 रन दूर हैं।
139 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दोबारा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। शाकिब ने सूर्या को आउट किया। इस दौरान सूर्या 26 रन बना सके।
अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। टीम की तरफ से शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं।
94 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। ईशान किशन पारी के 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान वह महज 5 रन ही बना सके।
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/4 रहा
भारत की पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 9वं अर्धशतक रहा।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/3 रहा।
74 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। मेहदी हसन ने केएल राहुल को पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। केएल राहुल का कैच शामिम हुसैन ने लिया। इस दौरान केएल राहुल 19 रन ही बना सकें।
15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों से हर किसी को उम्मीद होगी कि यह एक बड़ी साझेदारी खेलकर टीम को मजबूती देने का काम करें।
टीम इंडिया के जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठा ली है। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन हो गया हैं।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/2
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम ने 2 रन पर पहला और 17 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया।
अब केएल राहुल और शुभमन गिल पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े हैं। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 38 पर 2 विकेट है।
रोहित शर्मा के बाद डेब्यूटेंट तंजीम ने तिलक वर्मा को भी क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। तिलक अपने पहले वनडे मुकाबले में महज 5 रन बनाकर चलते बने हैं।
2 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 13 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल ने इस ओवर में दो चौके जमाए। गिल 9 और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं।
बांग्लादेश ने जीत के लिए भारत के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 और मोहम्मद शमी ने 2 और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया है। भारत ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए है।
नसुम अहमद अपने अर्धशतक से चूक गए हैं। वे 44 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए हैं।
48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 242 पर 8 विकेट है।
तौहीद हृदोय और नसुम अहमद बढ़ा स्कोर लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सके। दोनों ने अब तक 35 रन जोड़े हैं।
45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 228 पर 7 विकेट है।
तौहीद हृदोय के रूप में बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। तौहीद हृदोय 54 रन पर पवेलियन लौट गए हैं। शमी ने तिलक वर्मा के हाथों कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा।
बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवर के बाद 197 पर 7 विकेट है।
तौहीद हृदोय ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 79 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 54 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश का स्कोर 40 ओवर के बाद 193 पर 6 विकेट है।
बांग्लादेश को छठा झटका लगा है। जडेजा ने शमीम हुसैन को पवेलियन भेजा है। शमीम 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 169 पर 6 विकेट है।
बांग्लादेश को छठा झटका लगा है। जडेजा ने शमीम हुसैन को पवेलियन भेजा है। शमीम 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 169 पर 6 विकेट है।
बांग्लादेश ने 4 विकेट जल्द गंवाने के बाद स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। कप्तान शाकिब ने जिम्मेदारी संभाली हुई है। उनका साथ हृदय दे रहे हैं।
25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 108/4
बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। रोहित ने तिलक वर्मा से भी गेंदबाजी करवाई। कप्तान शाकिब 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है। मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने आउट किया। वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 59/4
शार्दुल ठाकुर के पांचवें ओवर में भारतीय फील्डरों ने दो कैच छोड़े। पहले तिलक वर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद दूसरी स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार ने कैच छोड़ा।
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 44/3
भारत ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लगाया। कृष्णा ने अपने पहले ओवर में मात्र 2 रन खर्च किए।
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 36/3
शार्दुल ठाकुर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। एनामुल हक को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।
8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 34/3
भारत ने अच्छी शुरुआत की है। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शमी ने लिटन को क्लीन बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। वहीं, चौथे ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने हसन को क्लीन बोल्ड कर दूसरा झटका दिया।
3.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 19/2
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
तिलक वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने तिलक को डेब्यू कैप थमाई है। छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा आज तिलक के पास।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Pitch Report) के बीच सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।
पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मौसम बेईमान हो रहा है। जहां भारत-पाकिस्तान मैच के मैच में बारिश की वजह से रिजर्व-डे पर मैच खेला गया और मैच में भारत को जीत मिली थी।
भारत और बांग्लादेश के मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, दर्शक पूरा मैच देखने की दुआ कर रहे हैं। बांग्लादेश जीत के साथ विदाई लेना चाहता है।
बांग्लादेश पहले ही एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गया है। भारत के साथ उसका आखिरी मुकाबला होगा। ऐसे में बांग्लादेश जीत के साथ एक सम्मानजनक विदाई लेने की कोशिश करेगा।
भारतीय टीम सूर्यकुमार और मोहम्मद शमी को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में मौका दे सकती है। टीम ने सोमवार और मंगलवार को दो मुकाबले खेले। इसकी वजह के टीम थोड़ी थकी हुई लग रही है।
भारतीय टीम फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश से भी भिड़ेगी। यह मैच भारत के लिए वॉर्मअप की तरह देखा जा रहा है। कमजोर बांग्लाजेश टीम के सामने भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
