IND Vs BAN Highlights: शुभमन गिल के शतक, शमी के पंजे ने दिलाई भारत को जीत, टीम इंडिया का विजयी आगाज
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ करनी थी और उसने ये की भी। पहले मोहम्मद शमी और फिर गिल ने शतक जमाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बाद शुभमन गिल की दमदार पारी के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह 228 रन बनाए। टीम इंडिया ने ये स्कोर 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर चेज कर लिया। गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के मारे।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शमी, हर्षित राणा और फिर अक्षर पटेल ने उसकी हालत खराब कर दी। बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट 35 रनों पर ही खो दिए थे। इस दौरान पटेल हैट्रिक से चूक गए। नौवें ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया। यहां से जाकिर अली और तौहित ह्दय ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। जाकिर ने 68 और तौहित ने 100 रन बनाए।
शमी ने पांच विकेट लिए। राणा के हिस्से तीन सफलता आईं। पटेल के हिस्से दो विकेट आए।
भारत को 229 रनों का टारगेट मिला था। रोहित और गिल ने तूफानी शुरुआत की। एक बार फिर रोहित तेज खेलने के चक्कर में अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। तस्कीन अहमद ने 41 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। कोहली 22 रन ही बना सके और अय्यर 15 रनों पर आउट हो गए। इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अक्षर पटेल भी जल्दी पवेलियन लौट लिए। यहां से गिल और राहुल ने 87 रनों की साझेदारी की। दोनों नाबाद लौटे।
47वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी है। भारत ने ये मैच छह विकेट से जीत लिया।
गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया है। 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने ये शतक पूरा किया। ये उनका आईसीसी इवेंट्स में पहला शतक है। गिल ने 125 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है।
बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर कुछ विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धेकलने की कोशिश की थी। लेकिन गिल और राहुल ने सूझबूझ से पारी को संभाल लिया है और भारत को जीत के करीब ले जा रहे हैं।
37वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को जीवनदान मिल गया। राहुल ने तस्कीन अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेला जो डीप मिडविकेट पर जाकिर अली के पास या और उन्होंने ये मौका छोड़ दिया।
टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। बांग्लादेश ने कुछ विकेट लेकर वापसी की है, लेकिन जब तक गिल हैं उसके लिए परेशानी कम नहीं हुई है। भारत की पूरी उम्मीदें गिल पर टिकी हुई हैं।
अक्षर पटेल पवेलियन लौट लिए हैं। 31वें ओवर की पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए। रिशाद की गेंद पर उन्होंने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और रिशाद ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया।
अक्षर पटेल- 8 रन, 12 गेंद 1x4
भारत को तीसरा झटका लग गया है। श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं। 28वें ओवर की चौथी गेंद मुस्ताफिजुर रहमान ने धीमी फेंकी जिसे अय्यर ने मिडऑफ के ऊपर से मारना चाहा, लेकिन गेंद में पेस न होने के कारण शांतो ने उनका कैच लपक लिया।
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने चौका मार अपने 50 रन पूरे किए। ये गिल का वनडे में लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है। इस मैच में गिल ने 72 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
विराट कोहली आउट हो गए हैं। उन्हें रिशाद हुसैन ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। इसी के साथ भारत का दूसरा विकेट गिर गया। कोहली ने बैकवर्ड प्वाइंट पर सौम्य सरकार को अपना कैच दे दिया।
विराट कोहली- 22 रन, 38 गेंद 1x4
भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है। शुभमन गिल के साथ विराट कोहली ने पारी को संभाला और लगातार रन बना रहे हैं।
शुभमन गिल ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए हैं और इसी के साथ टीम इंडिया भी अपने 100 रन के करीब जाती दिख रही है।
भारत को पहला झटका लग गया है। रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित को तस्कीन अहमद ने रिशाद हुसैन के हाथों कैच कराया।
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं। नौवें ओवर में टीम इंडिया ने ये आंकड़ा छुआ। रोहित और गिल बांग्लादेश के लिए परेशानी बन गए हैं। बांग्लादेश को पहले विकेट की दरकार है।
रोहित-गिल ने भारत को मजबूत शुरुआत दी है। इन दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है और आसानी से बैटिंग कर रहे हैं।
रोहित ने इस मैच में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की है और अपना जलवा कायम रखा है। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर हावी होनी की नीति अपनाई है।
भारत की पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं और बांग्लादेश के लिए पहला ओवर फेंक रहे हैं तस्कीन अहमद।
तौहीद हृदोय के रूप में बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरा। राणा ने उन्हें पवेलियन भेजकर पूरी बांग्लादेश टीम को 228 रन पर समेट दिया। तौहीद ने 118 गेंदों पर 100 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही भारतीय टीम को उनकी कमी नहीं खल रही है। पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने पंजा खोला। उन्होंने तस्कीन अहमद को अपना 5वां शिकार बनाया। तस्कीन ने 3 रन बनाए।
तौहीद हृदोय ने 114 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। उन्होंने एक छोर से बांग्लादेश की पारी को संभालकर रखा है।
छठे विकेट के लिए हुई शानदार पार्टनरशिप के बाद बांग्लादेश के पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई है। टीम ने 215 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए हैं। शमी ने तंजीम हसन शाकिब को बोल्ड किया। तंजीम हसन का खाता तक नहीं खुला।
बांग्लादेश का 7वां विकेट गिर गया है। हर्षित राणा ने रिशद हुसैन को पवेलियन भेजा। हार्दिक पांड्या ने इस कैच को पूरा किया। रिशद हुसैन ने 12 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।
जाकिर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई। तेज गेंदबाज शमी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 43वें ओवर में जाकिर अली का विकेट चटकाया। विराट कोहली ने इस कैच को लपका। जाकिर ने 114 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों की मदद से 68 रन बनाए।
पारी के 37वें ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 142 रन रहा। जाकिर अली (Jaker Ali ) (53) और तौहिद (Towhid Hridoy) (54) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़कर टीम की पारी को संभाल लिया हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की नजरें विकेट पर हैं।
35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 132 रन रहा। तौहिद (48) और जाकिर अली (49) रन बनाकर खेल रहे हैं।
अक्षर पटेल का वो ओवर...
Tanzid ☝️
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025
Mushfiqur☝️
Hattrick... Well, almost! 😮
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/dWSIZFgk0E#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvBAN, LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/5mn6Eqivci
जाकिर अली और तौहिद ह्दय ने बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया है। दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने खबर लिखे जाने तक 76 रन की साझेदारी कर ली है।
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 111/5। जाकिर अली 40* और तौहिद ह्दय 36* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव की गेंद पर तौहिद ने शॉट खेला और इस दौरान फील्डिंग कर रहे हार्दिक पांड्या ने गेंद के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उनके हाथ से कैच ड्रॉप हो गया। 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 79/5 रहा।
पारी के 15 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। जाकर अली (15) और तौहिद(14) रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों से उम्मीद है कि वह बांग्लादेश को 100 रन स्कोर तक बनाने में मदद करें।
पारी के 13वें ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए। भारतीय गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के बैटर्स बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं।
आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षऱ पटेल ने हैट्रिक ले ही ली थी, लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने जाकेर अली का कैच छोड़ दिया। इसी के साथ अक्षर इतिहास रचन से चूक गए।
अक्षर पटेल ने लगातार दूसरी गेंद पर भी विकेट लिया। उन्होंने मुश्फीकुर रहीम को पवेलियन की राह दिखाई। अब वह हैट्रिक पर हैं। अक्षर की गेंद ने रहीम के बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर राहुल ने कोई गलती नहीं की। रहीम खाता तक नहीं खोल पाए।
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। उन्होंने तंजीद हसन को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई।
भारत को तीसरा विकेट मिल गया है। मोहम्मद शमी ने मिराज को पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर की दूसरी गेंद मिराज के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गई और गिल ने अपने दाईं तरफ कूदते हुए अच्छा कैच लपका।
गिल- 5 रन, 10 गेंद 1x4
भारतीय टीम के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद तंजीद हसन और मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश को संभालने में जुटे हुए हैं।
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 13/2। तंजीद हसन 13* और मेहदी हसन मिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी करते हुए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार को शून्य पर चलता किया। इसके बाद दूसरे ओवर में हर्षित ने कोहली के हाथों बांग्लादेशी कप्तान शांतो को चलता किया। सौम्य और नजमुल हुसैन शांतो इस दौरान अपना खाता तक नहीं खोल सके।
2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2/2 रहा।
बांग्लादेश- तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन दुबई के मैदान पर पहुंचे हुए नजर आए। उन्हें रोहित शर्मा से मिलते हुए और बातचीत करते हुए देखा गया।
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने ओपनिंग मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कप्तान रोहित ने कहा कि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में भारत ने टॉस गंवाया। बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबले का टॉस अब से कुछ ही देर में होगा।
भारतीय टीम ने 2021 टी20 विश्व कप के दौरान सबसे शर्मनाक हार का सामना किया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टी20 विश्व कप 2021 से भारत का सफर खत्म हो गया था। ये पहली बार था जब विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।
इससे पहले 2012 में टी20 विश्व कप में मैन इन ब्लू को नॉकआउट स्टेज में हार का सामना करना पड़ा था। 2022 में दुबई में फिर भारत सुपर 4 में पहुंचने में नाकाम रहा। ये एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला था।
20 फरवरी 2025 को दुबई का मौसम AccuWeather के हिसाब से आसमान पर घने बादल छाए रहने की उम्मीद है। सुबह का तापमान 26 डिग्री रहा, जो दोपहर में बढ़कर 27 डिग्री हो सकता है, जिससे यह क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा। शाम को भी बादल छाए रहेंगे और तापमान 23 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।
बांग्लादेश की टीम ने पिछले 5 वनडे मैच में से 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की। वहीं, दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 41 बार भिड़त हुई, जिसमें 31 मैच भारत ने जीते, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैचों में जीत हासिल की। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में किसे मौका दिया जाए ये सिलेक्शन टीम के लिए बड़े मुश्किल का काम है। पेसर्स में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, जबकि स्पिनर्स में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है, जबकि बैटिंग पोजिशन में केएल राहुल को लेकर सवाल अभी तक संशय बरकरार है
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
- रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 12 रन बना लेते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में 11000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें और भारत के चौथे बैटर बन जाएंगे। रोहित ने वनडे में 260वें मैच खेले है और इस तरह वह मैच और इनिंग के हिसाब से सबसे तेज वनडे में 11000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बैटर बन जाएंगे।
- वहीं, रोहित के पास मौका है कि वह वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलग-अलग एडिशन में शतक जड़ने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।
- रोहित ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 2015 वनडे में 137 रन, जबकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 123 रन की नाबाद पारी खेली। 2019 विश्व कप में उन्होंने 92 गेंद पर 104 रन बनाए।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली है, जो अभी अपनी फॉर्म स जूझ रहे हैं। विराट कोहली के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
किंग कोहली अगर 37 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज बैटर बन जाएंगे। इस मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने अपने 350वीं पारी में हासिल किया।
दुबई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन पिच क्यूरेटर का कहना है कि इस बार पिच पेसर और स्पिनर्स दोनों के लिए फायदेमेंद रहेगी। शाम होते-होते ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।
आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी। इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 मैच में जीत, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 34 मैचों में जीत दर्ज की है।
- भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर
- बांग्लादेश की टीम- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है। भारत ने दुबई में कुल 6 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच में हार नहीं झेली। पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त रहा। यह सारे मुकाबले एशिया कप 2018 में खेले गए थे, जिसमें भारतीय टीम ने दो बार पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी।
भारतीय टीम का आज चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।