Ind vs Aus T20 Highlights: भारत ने जीती सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को चौथे मैच में 20 रन से हराया
India vs Australia T20 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं।

India vs Australia T20 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं।
भारत की ओर से रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। बेन डाउरिस ने कंगारू टीम की ओर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
IND vs AUS Playing 11:
टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।
भारत ने पांच टी-20 मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी। अक्षर पटेल को तीन और दीपक चाहर को दो विकेट मिले।
दीपक चाहर ने दूसरी सफलता हासिल की। मैथ्यू शॉर्ट को जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान अभी भी क्रीज पर हैं। दीपक ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए।
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 128/6
पहले स्पेल में महंगे साबित होने के बाद दीपक चाहर ने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में टिम डेविड का बड़ा विकेट लिया। डेविड 19 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसावल ने कैच पकड़ा। मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी करने आए हैं।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 108/5
अक्षर पटेल ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। टिम डेविड और मैथ्यू शॉट क्रीज पर मौजूद हैं।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 89/4
अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में आरोन हार्डी को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 53 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। बेन मैक्डरमोट का साथ देने के लिए टिम डेविड आए हैं।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 55/3
अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। हेड ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। मुकेश कुमार ने कैच पकड़ा। 44 के स्कोर दूसरा विकेट गिरा है।
रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जोश फिलिप को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। बेन मैक्डरमोट बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। ट्रैविस हेड 30 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 42/1
दीपक चाहर ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। पहले ओवर में कुल 7 रन खर्च किए। पहली पांच गेंद पर मात्र तीन रन बने थे। आखिरी गेंद पर फिलिप ने चौका जड़ा। ट्रैविस हेड उनका साथ दे रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 174 रन लगाए हैं। रवि बिश्नोई रनआउट होकर पवेलियन लौटे हैं। आखिरी पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 45 रन तो बनाए, लेकिन पांच बड़े विकेट भी गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य है।
रिंकू सिंह 29 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं। भारतीय टीम ने लगातार तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। बेन डाउरिस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अक्षर अपना विकेट गंवा बैठे।
19 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेलकर जितेश शर्मा पवेलियन लौट गए हैं। कमाल की पारी जितेश के बल्ले से।
18 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 161 रन लग चुके हैं। जितेश शर्मा महज 15 गेंदों पर 29 रन पर पहुंच गए हैं, जबकि रिंकू अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 134 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह 29 और जितेश शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। जितेश काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ की 32 रन की पारी का अंत तन्वीर संघा ने कर दिया है। भारतीय टीम ने अपना चौथा विकेट 112 के स्कोर पर गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया के हाथ एकदम सही समय पर विकेट लगा है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 94 रन लगा दिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 22 और रिंकू सिंह 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10वें ओवर का अंत रुतुराज गायकवाड़ ने छक्के के साथ किया है। टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर अब 3 विकेट खोकर 79 रन लग चुके हैं। रुतुराज 19 और रिंकू 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर के बाद अब कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। सूर्या महज एक रन बनाकर बेन डाउरिस का शिकार बने हैं। भारत को अब यहां से एक साझेदारी की जरूरत है।
तन्वीर संघा अपने पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर को स्पिन जाल में फंसाने में सफल रहे हैं। अय्यर महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। भारत ने दूसरा विकेट 62 के स्कोर पर गंवा दिया है।
28 गेंदों में 37 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। यशस्वी को आरोन हार्डी ने चलता किया है। टीम ने अपना पहला विकेट 50 के स्कोर पर गंवाया है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन लगा दिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 5 और यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं।
2 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन लगा दिए हैं। यशस्वी 7 और रुतुराज बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है और यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।
टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं। स्टोइनिस, मैक्सवेल, इंग्लिस, रिचर्ड्सन और नाथन एलिस आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
टॉस का सिक्का एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में उछल है और मैथ्यू वेड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
अर्शदीप सिंह अब तक खेले तीनों ही मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। तीसरे टी-20 में भी अर्शदीप ने चार ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर डाले थे और उनके हाथ सिर्फ एक विकेट आया था।
रायपुर की पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है। बल्लेबाजों को यहां पर रनों के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
तीसरे टी-20 में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला था। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खूब तबाही मचाई थी और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका था। टीम उनसे आज भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
तीसरे टी-20 मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था। गुवाहाटी में 400 से ज्यादा रन बने थे और बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी थी। हालांकि, आज मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज सील करने का सुनहरा मौका होगा।