IND vs AUS 3rd T20 LIVE Score: ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका दमदार शतक, भारत के जबड़े से छीनी जीत
Ind vs Aus T20 Match Today: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से धूल चटाई। इसके साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 पर पहुंच गई। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया था।

Ind vs Aus T20 Live Score Today: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से धूल चटाई। इसके साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 पर पहुंच गई। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 2 ओवर में बाजी पलटकर रख दी और मैच अपने नाम किया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। कप्तान मैथ्यू ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। ट्रेविस ने शानदार शुरुआत करते हुए 35 रन बनाए थे।
IND vs AUS Playing 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर सांघा, केन रिचर्ड्सन।
ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीत दिलाई। अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में भारत हार के बाद सीरीज 2-1 पर पहुंच गई। आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बटोरे। प्रसिद्ध कृष्णा की इस मैच में जमकर धुनाई हुई। उन्होंने मैच में 68 रन लुटाए।
पहली गेंद- चौका
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- छक्का
चौथी गेंद- चौका
पांचवीं गेंद- चौका
छठा गेंद- चौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 12 गेंदों पर अब जीत के लिए 43 रन की जरूरत है।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के स्कोर पर 158 रन पर पहुंच गया है।
28 गेंदों का सामना करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ दिया है। ग्लेन मैक्सवेल टीम की पारी को संभालते हुए नजर आ रहे हैं। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन पर पहुंच गया।
पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड बिना खाता खोले ही रवि बिश्नोई का शिकार बने। रवि ने उन्हें सूर्या के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 13वें ओवर में अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 128/4
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी मौजूद हैं। वहीं, भारत की निगाहें विकेट लेने पर बनी हुई है।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 105/3 है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी का 8वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा के लिए काफी महंगा रहा। इस ओवर में ग्लेन और मार्कस ने मिलकर 23 रन बनाए।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 96/3 रहा।
कंगारू टीम की पारी के 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने जोश इंग्लिस को बोल्ड किया। इस दौरान जोश 6 गेंदों पर 10 रन ही बना सके। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 73/3 पर पहुंच गया है।
कंगारू टीम की पारी के छठे ओवर में आवेश खान ने ट्रेविस हेड को रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ट्रेविस 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन रहा।
47 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने आरोन हार्डी को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। आरोन इस दौरान 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इस वक्त ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिश की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। कंगारू टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है।
पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/1
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ट्रेविस और आरोन ने शुरुआत धमाकेदार की। पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की हेड ने जमकर धुनाई की। इस ओवर में कुल 14 रन आए।
223 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ट्रेविस हेड और आरोन हार्डी ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर में कुल 9 रन बने।
रुतुराज गायकवाड़ ने पारी के आखिरी ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ 30 रन बटोरे हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 222 रन लगाए हैं। रुतुराज 57 गेंदों में 123 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रन का लक्ष्य है।
छक्के के साथ रुतुराज गायकवाड़ ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। कमाल की पारी रुतुराज के बल्ले से।
आरोन हार्डी के आखिरी ओवर से रुतुराज गायकवाड़ ने 25 रन बटोरे हैं। ओवर में रुतुराज ने तीन छक्के और दो चौके जमाए। रुतुराज 93 के स्कोर पर पहुंच गए हैं,जबकि तिलक 21 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 148 रन लगा दिए हैं। रुतुराज 66 और तिलक वर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 132 रन लगा दिए हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 ओवर बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 101 रन लगा दिए हैं। रुतुराज 32 और तिलक वर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों पर 39 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। भारतीय टीम ने अपना तीसरा विकेट 81 के स्कोर पर गंवा दिया है।
9 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 74 रन लगा दिए हैं। सूर्यकुमार यादव 34 और रुतुराज गायकवाड़ 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। सूर्यकुमार और रुतुराज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
सूर्यकुमार यादव के चौके के साथ ही टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 7 ओवर के बाद भारत के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 54 रन लग गए हैं। सूर्या 23 और रुतुराज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और सूर्या अब अपने रंग में लौट रहे हैं। बेहरेनडोर्फ के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने दो छ्क्के समेत कुल 13 रन बटोरे। 5 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 39 रन लग चुके हैं।
शुरुआती दोनों टी-20 मैच में अर्धशतक जमाने वाले ईशान किशन को बिना खाता खोले केन रिचर्ड्सन ने पवेलियन की राह दिखा दी है। भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट 24 के स्कोर पर गंवा दिया है।
यशस्वी जायसवाल को महज 6 रन के स्कोर पर जेसन बेहरेनडोर्फ ने पवेलियन की राह दिखा दी है। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया है।
यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया को धमाकेदार आगाज दिया है। यशस्वी 6 और रुतुराज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं और पहले ओवर के बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 14 रन लग गए हैं।
मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और इसी वजह से वह प्लेइंग इलेवन का आज हिस्सा नहीं हैं। मुकेश की जगह पर दीपक चाहर को स्क्वॉड में भी शामिल किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, मुकेश चौथे टी-20 से पहले टीम से फिर से जुड़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर सांघा, केन रिचर्ड्सन।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कंगारू टीम के कौन से ग्यारह खिलाड़ी मैदान संभालते हैं।
सूर्यकुमार यादव का बल्ला पहले टी-20 में खूब चला था और उन्होंने 80 रन की तूफानी पारी खेली थी। दूसरे टी-20 में भी वो रंग में दिखाई दिए थे, पर 19 रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं। भारतीय फैन्स सूर्या से आज एक और बड़ी धमाकेदार पारी की उम्मीद करेंगे।
गुवाहाटी की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जिसमें 400 से अधिक रन बने थे।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, अर्शदीप सिंह दोनों ही टी-20 मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं, ऐसे में उनकी जगह पर आवेश को मौका मिल सता है।
ईशान किशन ने बल्ले से इस सीरीज में अब तक काफी प्रभावित किया है। दो मैचों में ईशान दो अर्धशतक लगा चुके हैं। भारतीय टीम उनसे तीसरे टी-20 में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
भारतीय टीम गुवाहाटी में आज सीरीज को सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
