IND vs AUS 3rd ODI Live Score: रो-को ने टीम इंडिया को दिलाई विजयी विदाई, ऑस्ट्रेलिया का सपना टूटा
IND vs AUS Live Score:पहले से ही सीरीज अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया पूरी कोशिश में होगी कि वह तीसरे वनडे में भी जीत हासिल कर भारत का सूपड़ा साफ रखे। वहीं भारत ये मैच जीत विजयी विदाई की कोशिश में होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर्षित राणा के चार विकेटों के बाद रोहित शर्मा के नाबाद 121 और विराट कोहली के नाबाद 74 रनों के बूते भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में नौ विकेट से जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फिर 38.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रोहित ने अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। विराट कोहली ने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रनों की पारी खेली। भारत के लिए राणा के अलावा सुंदर ने दो विकेट लिए। सिराज, कुलदीप, अक्षर और कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली का बयान
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "खेल हमेशा कुछ नया सिखा देता है चाहे करियर का कोई भी पड़ाव हो। जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चलतीं तब असली चुनौती सामने आती है और ऐसे ही हालात मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा आसान और मजेदार होता है। खुशी है कि हमने एक मैच-फिनिशिंग साझेदारी निभाई। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से ही हमने यह यकीन बनाना शुरू किया कि अगर हम दोनों 20 ओवर तक साथ बल्लेबाजी करें तो विपक्ष के लिए खेल खत्म समझो। उन्हें भी यह बात पता होती है। हमें हमेशा इस देश में आकर खेलने में बहुत आनंद आता है। हमने यहां कुछ अपने बेहतरीन मैच खेले हैं। और आप सबका समर्थन शानदार रहा है । आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
IND vs AUS Live Score: रोहित का बयान
मैच के बाद रोहित ने कहा, "मुझे ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलना पसंद है। मेरे दिमाग में 2008 की यादें अभी तक ताजा है। नहीं पता कि हम दोनों अब ऑस्ट्रेलिया लौटकर आएंगे या नहीं। हमने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया है चाहे कोई भी सम्मान मिला हो या नहीं मिला हो। हमने पर्थ में नई शुरुआत की थी। मैं इसी तरह से चीजों को देखता हूं। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया।"
IND vs AUS Live Score: भारत ने जीता मैच
भारत ने तीसरा वनडे नौ विकेट से अपने नाम किया है और साख बचाने में सफलता हासिल की है।
IND vs AUS Live Score: भारत जीत के करीब
भारत जीत के करीब है। रोहित और कोहली दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: सिडनी में रोहित का शतक
33वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेते ही रोहित ने अपना शतक पूरा कर लिया। ये उनका 33वां वनडे शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां शतक है। एडिलेड में रोहित शतक से चूक गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने कसर पूरी कर ली।
IND vs AUS Live Score: कोहली और रोहित बने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बन गए हैं। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर ली है और भारत को जीत के करीब ले जा रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक
28वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेते ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये कोहली का इस सीरीज का पहला पचासा है। इससे पहले दोनों वनडे में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे।
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले एडिलेड में भी उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी।
IND vs AUS Live Score: 20 ओवरों का खेल खत्म
20 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। भारत ने एक विकेट खोकर 117 रन बनाए हैं। रोहित अपने अर्धशतक से करीब हैं।
IND vs AUS: भारत का स्कोर 100 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार चला गया है। रोहित और विराट कोहली की जोड़ी ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी बन गए हैं।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली ने खोला खाता
विराट कोहली ने आखिरकार इस सीरीज का पहला रन बना ही लिया है। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना खाता खोला। बीते दो मैचों में कोहली खाता तक नहीं खोल पाए थे।
IND vs AUS Live Score: गिल लौटे पवेलियन
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेजलवुड ने गिल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। गिल 26 गेेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs AUS Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। 10 ओवरों में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 68 रन बनाए हैं। रोहित और गिल ने संभलते हुए बल्लेबाजी की है।
IND vs AUS Live Score: रोहित और गिल की संभली हुई बल्लेबाजी
रोहित और गिल किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं और आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। विकेट को समझते हुए दोनों ही बल्लेबाजों का ध्यान स्ट्राइक बदलने पर है। छह ओवरों के बाद भारत का स्कोर 35 रन है।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
टीम इंडिया को धीमी शुरुआत मिली है। तीन ओवरों के बाद भारत का स्कोर 11 रन है। दोनों ही बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं और कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया को 237 रनों का टारगेट मिला है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: राणा ने समेटी पारी
राणा ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोनोली और चौथी गेंद पर हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रनों पर ढेर हो गई।
IND vs AUS Live Score: नाथन एलिस आउट
44वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिला दी।
IND vs AUS Live Score: कुलदीप यादव को मिली सफलता
39वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया और अपना इस सीरीज का पहला विकेट हासिल किया। कुलदीप को इसी मैच में मौका मिला है।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता मिल गई है। राणा ने मिचेल ओवन को 38वें ओवर की चौथी गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।
IND vs AUS Live Score: मैट रेनशॉ हुए आउट
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने मैट रेनशॉ को आउट कर दिया है। सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिला चौथा विकेट
भारत को चौथा विकेट मिल गया है। एलेक्स कैरी को हर्षित राणा ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसमें ज्यादा योगदान श्रेयस अय्यर का रहा जिन्होंने शानदार कैच लपका।
IND vs AUS Live Score: मैट रेनशॉ का अर्धशतक
रेनशॉ ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये उनका पहला वनडे अर्धशतक है।
IND vs AUS Live Score: 50 गेंदों बाद बाउंड्री
29वें ओवर की पहली गेंद पर मैट रेनश़ॉ ने सुंदर को चौका मारा। 50 गेंदों बाद आई पहली बाउंड्री है।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिला तीसरा विकेट
भारतीय टीम को तीसरा विकेट मिल गया है। सुंदर ने मैथ्यू शॉर्ट को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट पवेलियन लौटे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124 रन था।
IND vs AUS Live Score: 20 ओवरों का खेल खत्म
20 ओवरों का खेल हो चुका है। टीम इंडिया के खाते में सिर्फ दो विकेट आए हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन ही बनाए हैं। शॉर्ट और रेनशॉ इस समय मैदान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया की पारी को संवार रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार
ऑस्ट्रेलिया ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। 18 ओवर के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 104 रन है।
IND vs AUS Live Score: मिचेल मार्श आउट
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। अक्षर की गेंद को कट करने गए मार्श चूक गए और बोल्ड हो गए।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिला पहला विकेट
सिराज ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने हेड को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61 रन था।
IND vs AUS Live Score: पहला ओवर मेडन
सिराज ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया है।
IND vs AUS Live Score: मैच शुरू
सिडनी में तीसरा वनडे मैच शुरू हो चुका है। मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं। मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS Live Score: भारत की प्लेइंग-11
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
IND vs AUS Live Score: भारत की पहले गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर हैं और कुलदीप यादव को मौका मिला है। अर्शदीप सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है।
IND vs AUS Live Score: रोहित और कोहली पर नजरें
इस मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि इस सीरीज के बाद दोनों संन्यास ले लेंगे। देखना होगा कि ये बातें सच होती हैं या फिर ये दोनों अपना खेल जारी रखते हैं।
IND vs AUS Live Score: लाज बचा पाएगी टीम इंडिया?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर है और इस मैच में भारत की नजरें सीरीज में लाज बचाने पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है।
