IND vs AUS 2nd Test Highlights: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, भारत को 10 विकेट से दी मात
IND vs AUS: एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैचों में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन बनाने थे जो उसने तीसरे दिन बिना किसी विकेट खोए बना लिए।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 337 रन बनाने में सफल रही। उसने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त ली। टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनो का टारगेट मिला जो उसने बना लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम किया है। चौथी पारी में मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी जो उसने बिना विकेट खोए बना लिए।
37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेज दिया और इसी के साथ भारतीय टीम 175 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रन चाहिए।
युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए हैं। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। इसी के साथ भारत ने अपना नौवां विकेट खो दिया है।
भारतीय टीम का एक और विकेट गिर गया है। हर्षित राणा को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई है। 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा।
भारत का एक और विकेट गिर गया है। पैट कमिंस ने रविचंद्रन अश्विन को बाहर भेज दिया है। कमिंस की छोटी गेंद को अश्विन ने पुल मारने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। भारत ने अपना सातवां विकेट खो दिया है।
भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया है। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद ऋषभ पंत आउट हो गए हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद हैं और भारत के पंत-नीतीश की जोड़ी मैदान पर है। इस जोड़ी पर भारत की उम्मीदें टिकी हैं।
पर्थ टेस्ट मैच में मात खाने के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर जीत का दबाव था और अब ये टीम जीत की खुशबू महसूस कर रही है। टीम इंडिया के पांच विकेट उसे गिराने हैं जिसमें से ज्यादतर गेंदबाज हैं। ऐसे में बहुत संभावना है कि उसे आसान सा लक्ष्य मिलेगा जिसे वो आज ही हासिल कर सीरीज में बराबरी कर सकती है।
भारत की पूरी उम्मीदें इस समय ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी से टिकी हैं। अगर ये दोनों एक मजबूत साझेदारी कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी बढ़त दिला सकते हैं तो ही टीम इंडिया के इस मैच में जीतने की संभावना है। दोनों ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग एप्रोच अपनाई है।
भारत और ऑस्टेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस दिन मैच का परिणाम आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अगर टीम इंडिया बड़ी बढ़त लेने में सफल नहीं होती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया आज ही ये मैच खत्म कर सकता है।
