IND vs AUS 2nd ODI Score Updates: ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के अर्धशतक से जीता ऑस्ट्रेलिया, भारत को 10 विकेट से रौंदा
IND vs AUS 2nd ODI Score Updates। विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 2nd ODI Live Score Updates।विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 26वें ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (31) रन विराट कोहली ने बनाए।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने कुल 5 विकेट चटकाए। जबकि शॉन एबॉट ने 3 और नेथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 11वें ओवर 121 रन बनाते हुए जीत हासिल कर लिया। मार्श ने 28 गेंद में पर सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं, ट्रैविस हेड ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ रहा। मिचेल मार्श ने नाबाद 66 रन की पारी में 36 गेंद का सामना किया। इस दौरान 6 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स लगाए। ट्रैविस हेड ने नाबाद 51 रन बनाए। इस दौरान 30 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। सीरीज 1-1 की बाराबरी पर आ गई है। तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। ट्रैविस हेड और मार्श ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 28 गेंद पर मार्श ने हाफ सेंचुरी पूरी की तो वहीं, हेड ने 29 गेंद पर।
कुलदीप के ओवर में मार्श ने एक और सिक्स जड़ा। मार्श का यह छठा सिक्स था। वहीं, ट्रैविस हेड ने कवर के मिडविकेट पर चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 12 रन बने। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 112/0
हार्दिक पांड्या के ओवर में मिचेल मार्श ने तीन गंगनचुंबी सिक्स लगाया। मार्श ने 28 गेंद पर इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 90/0, मार्श 52 रन और हेड 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सिराज के ओवर में ट्रैविस हेड ने लगातार चार चौके जड़े। छठे ओवर में कुल 17 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए हैं।
मार्श 31 रन और हेड 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांचवें ओवर में शमी की मार्श ने जमकर धुनाई की। पहली गेंद पर सिक्स लगाकर दबाव बनाया। दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। चौथी गेंद पर फिर सिक्स मारा। इस ओवर में कुल 16 रन बने।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 49/0, मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे ओवर में हेड ने दो चौके लगाए। तीसरे ओवर में मिचेल मार्श ने शमी पर दो लगातार चौके जड़े। चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा। उसके बाद सिराज ने वापसी की और आखिरी गेंद पर हेड ने चौका मारा।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 33-0, ट्रैविस हेड 14 और मार्श 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर किया। इस ओवर में मात्र दो ही रन बने। एक वाइड से दूसरा मार्श के बल्ले से। गेंद स्विंग हो रही है। साथ ही एक्सट्रा बाउंस भी मिल रहा है।
टीम इंडिया क पारी के 26वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही। पहली और दूसरी गेंद पर अक्षर ने लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़े। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को आउट कर अपने पूरे 5 विकट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भारतीय टीम का यह तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। 23 साल पहले भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए मुकाबले में 100 रन का स्कोर खड़ा किया था।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरे वनडे में खराब रहा। पारी के 25वें ओवर में कुलदीप यादव के रूप में भारतीय टीम को आठवां विकेट गिरा। शॉन एबॉट ने कुलदीप के बाद अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को पवेलियन भेजा। इस दौरान शमी बिना खाता खोले ही आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद है।
25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 103/9
91 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को सातवां झटका लगा है। इस पारी के 20वें ओवर में एलिस ने रवींद्र जडेजा को कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इस गेंद पर जडेजा डीप थर्ड की ओर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गल्वस पर लगकर कैरी के पास चले गई। कैरी ने भी मौके का फायदा उठाते हुए डाइव लगाते हुए कमाल का कैच लपका। जडेजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह 100 रन से पहले ही भारतीय टीम की स्थिति खराब नजर आ रही है।
20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 92/7 रहा।
टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। एलिस की गेंद पर कोहली लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने से वह चूक गए और गेंद सीधा पैड्स पर लगी और कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 31 रन बनाए। इस वक्त क्रीज पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी मौजूद है।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/6 रहा।
भारतीय टीम के टॉप आर्डर फेल नजर आया। इस मैच में 50 रन से पहले टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौटी। इसके बाद पारी के 12वें ओवर में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी को संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और ओवर में कुल 10 रन बनाए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन पर पहुंच गया है।
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 64/5 रहा।
भारतीय टीम को 50 रन के स्कोर से पहले पांचवां झटका लगा।10वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने कमाल की डाइव लगाकर एक हाथ से हार्दिक पांड्या का अविश्वसनीय कैच लपका। इस दौरान पांड्या मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भारतीय टीम काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है।
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 51/5 रहा।
टीम इंडिया की पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल स्टार्क का शिकार बने और महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले वनडे मैच में विनिंग पारी खेलने वाले केएल राहुल से इस मैच में टीम की पारी को संभालने की काफी उम्मीदें की जा रही थी, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हो गए। इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी मौजूद हैं।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/4 रहा।
32 रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी, लेकिन पारी के पांचवें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित और सूर्यकुमार यादव स्टार्क का शिकार बने।
रोहित को स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान रोहित 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही एलबीडब्लीयू आउट हुए।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/3 रहा।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की। दूसरे ओवर की शुरुआत रोहित ने चौके से की और ओवर का अंत विराट कोहली ने चौके के साथ किया। इस ओवर में कुल 11 रन बने।
दूसरे ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 19/1 रहा।
भारतीय टीम ने पारी के पहले ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। बता दें कि पहले ओवर में मिचेल स्टार्क की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल लाबुशेन के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। शुभमन के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद है।
पहले ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 8/1 रहा।
दूसरे वनडे मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। बता दें कि रोहित शर्मा की वापसी से ईशान किशन को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कंगारू कप्तान ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। रोहित की वापसी से ईशान किशन प्लेइंग-11 स बाहर और शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
