IND vs AUS 2nd ODI Live Score: हर्षित राणा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, कोहली ने लपका ट्रेविस का कैच

IND vs AUS 2nd ODI Live Score: लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए विराट कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd ODI Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 3 बदलाव हुए है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि इस मैच में भारत हारा तो सीरीज भी गंवा बैठेगा।
IND vs AUS 2nd ODI Live: हर्षित ने ट्रेविस हेड को बनाया शिकार
पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। इस दौरान ट्रेविस 28 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। इस दौरान मार्श 24 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पारी का किया आगाज
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। भारत ने कंगारू टीम को जीत के लिए 265 रन का टारगेट दिया है। पहले ओवर के बाद कंगारू टीम ने 4/0 बनाए।
IND vs AUS 2nd Odi Live Score: ऑस्ट्रेलिया को मिला 265 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने एडिलेड में चल रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। हर्षित राणा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट ने तीन विकेट झटके। कुछ देर में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होगी।
IND vs AUS Live Score: जंपा ने राणा का किया शिकार
एडम जंपा ने कमाल ही कर दिया। पारी के 45वें ओवर में भारत को दो तगड़े झटके दिए। जंपा ने पहले अक्षर पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आखिरी गेंद पर नीतिश कुमार रेड्डी को स्टंपिंग कराकर भारत को आठवां झटका दिया। नीतिश कुमार रेड्डी 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए।
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 226/8। हर्षित राणा 4* और अर्शदीप सिंह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का गिरा सातवां विकेट
पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल को एडम जम्पा ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान अक्षर 44 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: सुंदर हुए आउट
पारी के 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेवियर बार्टलेट को वॉशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। इस दौरान जोश हेजलवुड ने उन्हें कैच आउट कराया। इस दौरान उन्होंने 14 गेंद पर 12 रन बनाए। 42 ओवर के हाद भारत का स्कोर 213/6 रहा।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: भारत के गिरे 5 विकेट
पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जम्पा ने केएल राहुल को आउट किया। केएल राहुल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एडम को दूसरी सफलता मिली।37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन रहा।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: श्रेयस अय्यर हुए आउट
पारी के 33वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम जम्पा ने श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने 77 गेंद का सामना करते हुए 61 रन बनाए। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन रहा।
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा आउट
पारी के 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रोहित को आउट किया। इस दौरान श्रेयस और रोहित की 118 रन की साझेदारी का अंत हुआ। रोहित शर्मा 73 रन बनाकर आउट हुए। लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को रोहित ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में पुल शॉट खेला। ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर जोश हेजलवुड की ओर गई। तभी हेजलवुड ने सामने की ओर दौड़कर कैच पकड़ा।
31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 143/3 रहा।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: श्रेयस अय्यर ने ठोका अर्धशतक
पारी के 29वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतकीय पारी ठोकी। ये उनके वनडे करियर का 23वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए ये पचासा ठोका। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन रहा।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: श्रेयस-रोहित के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी
पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने सिंगल किया। इसके साथ श्रेयस और रोहित के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी हुई। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: 100 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 74 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। ये उनके वनडे करियर का 59वां पचासा रहा।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के करीब
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन रहा। रोहित शर्मा (25) और श्रेयस अय्यर (11) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/2
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (4*) और रोहित शर्मा (23*) रन बना लिए हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: भारत का स्कोर 30 रन के पार
11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन रहा। गिल बार्टलेट की गेंद पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे और नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। जेवियक बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दो झटके दिए हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: एडिलेड में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 3 बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि भारत बिना किसी बदलाव के उतरा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एलेक्स कैरी, जैवियर बार्टलेट और एडम जैम्पा की वापसी हुई है। जोश फिलिप, नैथन एलिस और मैट कुहनेमन बाहर गए हैं।