Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: अश्विन के पंजे के आगे नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, भारत ने पारी और 132 रन से जीता मैच

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 04:18 PM (IST)

    मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से आर अश्वीन ने पांच विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।

    Hero Image
    अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए पांच विकेट। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त ले ली थी। मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से आर अश्वीन ने पांच विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि पहली पारी में भारतीय टीम के 223 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पहली पारी की तहर दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। उस्मान ख्वाजा को आर अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया।

    अश्विन के पंज में फंसे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज  

    ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन क्रीज आए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े, लेकिन लाबुशेन को रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। उसके बाद वार्नर (10) को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

    आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। इसमें उस्मान ख्वाजा (5), डेविड वार्नर (10), माट रेनशॉ (2), पीटर हैंडसकॉमब (6) और एलेक्स कैरी (10) का विकेट शामिल था। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। इसमें मार्नस लाबुशेन (17) और पैट कमिंस का विकेट शामिल है। शमी को भी दो विकेट मिले। वहीं, अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। पटेल ने टॉड मार्फी को 2 रन पर आउट किया।

    अक्षर और जडेजा ने की महत्वपूर्ण साझेदारी 

    तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारत ने 321 रन से आगे खेला शुरु किया। जडेजा अपने स्कोर में 4 रन का इजाफा कर पाए। वह 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हालांकि अक्षर ने अपने स्कोर में 32 रन जोड़े। आउट होने से पहले अक्षर ने 84 रन बनाए। उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। शमी ने 37 रन की पारी खेली, जिससे भारत 400 के स्कोर तक पहुंच सका।

    यह भी पढ़ें- India vs Australia Day 2 Highlights : जडेजा और अक्षर के अर्धशतक की बदौलत संभला भारत, हासिल की 144 रन की बढ़त

    यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: रवींद्र जडेजा पर लगा मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, ICC के नियमों किया उल्लंघन

    comedy show banner