Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 1st T20: विशाखापट्टनम में चमके Rinku Singh, आखिरी गेंद पर भारत को दिलाई धांसू जीत; सूर्या की कप्तानी देख फैंस ने ठोका सलाम

    भारतीय टीम (IND vs AUS) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से मैच जीता। ये भारत की टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने सबसे सफल रन चेज 202/4 रन पर किया था जो कारनामा साल 2013 में भारत ने राजकोट में किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जोश इंग्लिस ने पहला शतक ठोका।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 23 Nov 2023 11:12 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs AUS 1st T20: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया सबसे सफल रन चेज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus 1st T20 Match: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 80 रन की तूफानी पारी खेली।

    उनके अलावा रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जब भारत को 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, तब रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार सिक्स लगाया, लेकिन ये बॉल नो बॉल रही और इस तरह मैच फिनिश हुआ। इसके साथ ही जीत हासिल कर भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में इतिहास रच दिया।

    IND vs AUS 1st T20: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया सबसे सफल रन चेज

    दरअसल, भारतीय टीम (IND vs AUS) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से मैच जीता। ये भारत की टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने सबसे सफल रन चेज 202/4 रन पर किया था, जो कारनामा साल 2013 में भारत ने राजकोट में किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जोश इंग्लिस ने पहला शतक ठोका। उन्होंने 50 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। स्टीव ने 58 रन बनाए।

    यह भी पढें:IND vs AUS 1st T20: Ruturaj Gaikwad के नाम टी-20 में जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में बने तीसरे अनलकी भारतीय खिलाड़ी

    ईशान किशन और सूर्या के बीच शतकीय साझेदारी

    भारतीय टीम को 209 रन का पीछा करते हुए शुरुआत में ही ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा। बिना खाता खोले ही गायकवाड़ आउट हो गए। वहीं, जायसवाल 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से पारी को संभाला और 80 रन की पारी खेली।

    सूर्यकुमार यादव का साथ ईशान किशन ने दिया, जिन्होंने मैच में 58 रन बनाए। इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 10 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रनों तक पहुंच गया था।

    लेकिन ईशान किशन के विकेट के बाद हर कोई हैरान रह गया। फिर सूर्या ने टीम की पारी को संभाला और रिंकू सिंह के साथ पारी को संभाला। सूर्या के आउट होने के बाद रिंकू सिंह पर मैच को जिताने की जिम्मेदारी आई और उन्होंने इस जिम्मेदारी को भरपूर निभाया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया, लेकिन ये बॉल नो बॉल रही और भारत को 1 रन ऐसे मिला और टीम को जीत मिली।